रतलाम: अपराधों की विवेचना में गुणवत्ता सुधार हेतु रतलाम रेंज में पुलिस अधिकारियों को ट्रेनिंग, डीआईजी और एसपी रहे मौजूद, विवेचना की बारीकी और अनुसंधान की आधुनिक तकनीकों से कराया अवगत
रतलाम, 6अक्टूबर(खबरबाबा.काम)।महिला अपराधों से संबंधित प्रकरणों में प्रायः प्रथम सूचना रिपोर्ट में समुचित धाराओं के अभाव, अनुसंधान की कमियों तथा अभियोजन कार्यवाही के दौरान साक्ष्य एवं साक्षियों के परीक्षण में बरती गई लापरवाही के कारण आरोपियों को संदेह का लाभ प्राप्त होता है, जिसके परिणामस्वरूप न्यायालयों द्वारा दोषमुक्ति के निर्णय पारित किए जाते हैं।
इसी गंभीर विषय को दृष्टिगत रखते हुए डीआईजी रतलाम रेंज निमिष अग्रवाल के निर्देशन में रतलाम रेंज के तीनों जिलों — रतलाम, मंदसौर एवं नीमच के विवेचना अधिकारियों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण सत्र का आयोजन आज नवीन पुलिस कंट्रोल रूम, रतलाम में किया गया।


