रतलाम: बाजेड़ा फंटे पर सड़क हादसा, बाइक सवार पति पत्नी की मौत, आक्रोशित लोगों ने चक्काजाम किया
रतलाम,12अक्टूबर(खबरबाबा.काम)। जिले के नामली थाना अंतर्गत बाजेड़ा फंटे के पास बिती रात एक वाहन ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार एक युवक ओर उसकी पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे से लोगों में रोष फेल गया। नागरिकों ने टोल कम्पनी पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए चक्काजाम कर दिया तथा धरने पर बैठ गए।

जानकारी के अनुसार मंदसौर -नीमच की तरफ मजदूरी करने गए 32 वर्षीय कीर्तन वसुनिया निवासी झाबुआ और उसकी पत्नी 27 वर्षीय रमताबाई शनिवार शाम बाइक से घर लौट रहे थे। शाम करीब साढ़े सात बजे वे जावरा की तरफ से होकर रतलाम की तरफ आ रहे थे। तभी बाजेड़ा फंटे के पास किसी बड़े वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। जोरदार टक्कर लगने से कीर्तन व उसकी पत्नी दूर-दूर जा गिरे तथा दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। आसपास खेतो में काम कर रहे लोग मौके पर पहुंचे तथा पुलिस को सूचना दी। नामली थाना प्रभारी रमेश कोली, एसआइ हीरालाल चंदन व अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे तथा मृतक पति-पत्नी के शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भिजवाया।
घटना के कुछ समय बाद आक्रोशित लोग घटनास्थल से करीब साढे तीन किलोमीटर दूर पलदुना फंटे पर पहुंचे तथा चक्काजाम कर दिया। पुलिस के समझाइश देने पर वे चक्काजाम समाप्त कर एक तरफ जाकर धरने पर बैठ गए। कुछ देर बाद टोल कम्पनी के अधिकारी के आने का आश्वासन मिलने पर धरना समाप्त किया गया। कांग्रेस नेता बंटी डाबी ने बताया कि हाईवे पर सड़क की मरम्मत के लिए पेंचवर्क कार्य किया जा रहा है। इस कारण एक तरफ की लाइन पर करीब छह किलोमीटर तक वाहनों का आवागमन बंद कर रखा है। दूसरी लाइन से दोनों तरफ से वाहन निकल रहे है। कहीं भी बेरिकेटिंग ठीक से नहीं की गई है। एक साथ तीन-तीन वाहन निकल रहे है। पलदूना गांव में जाने वाले रास्ते पर भी ठीक से व्यवस्था नहीं की गई। टोल कम्पनी की लापरवाही से आज दिनभर में करीब बीस एक्सीडेंट हुए लेकिन गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। वहीं शाम को बाजेड़ा फंटे के पास बड़ा एक्सीडेंट हो गया, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई। वहीं दोपहर में मरम्मत कार्य में लगे कर्मचारियों ने एक वाहन चालक से मारपीट भी की थी, जो उचित नही है। टोल कंपनी द्वारा ठीक से व्यवस्था नहीं करने से हादसे हो रहे है। पेंचवर्क कार्य के दौरान वाहनों के निकलने की बेहतर व्यवस्था करे, ताकि हादसे न हो।

