रतलाम,5जनवरी(खबरबाबा.काम)| अतिप्राचीन व प्रसिद्ध बिबड़ौद जैन तीर्थ में पौष अमावस्या के अवसर पर शनिवार को आयोजित मेले में आस्था का सैलाब उमड़ा। मेले को लेकर जैन समाजजन में विशेष उत्साह नजर आया। लोग अपने परिवारों के साथ सुसज्जित बैलगाडिय़ों में थालियां बजाते हुए मेला स्थल तक पहुंचें। दिनभर मौज मस्ती की। इस दौरान बिबड़ौद तीर्थ में भी कई धार्मिक आयोजन हुए।

बिबड़ौद में पौष अमावस्या पर लगाए गए मेले में शहर के साथ ही आसपास के शहरों से भी लोगों ने शिरकत की। मेले में कोई बैलगाड़ियों से पहुंचा तो कोई कार व दोपहिया वाहनों से। तीर्थ में सुबह से ही चहल पहल शुरू हो गई थी। लोगों ने मेले में पहुंचने के बाद सबसे पहले तीर्थ पर पहुंचकर भगवान आदिनाथ के दर्शन किए। इसके बाद परिवार के साथ दुकानों पर पहुंचकर अलग-अलग प्रकार के व्यंजनों का स्वाद चखा, खिलौनों की खरीददारी की और झूला झूले।

लग्जरी गाडिय़ां छोड़कर बैलगाड़ी की सवारी की
बिबडौद मेले में पहुंचने के लिए बैलगाड़ी से जाने की परंपरा प्राचीन है। हालांकि शहर से मेला स्थल की दूरी मात्र आठ किलोमीटर है, लेकिन बैलगाड़ी से यहां पहुंचना टू व्हीलर व फोर व्हीलर के मुकाबले काफी महंगा होता है। एक बैलगाड़ी का हजारों रुपए तक किराया लिया जाता है। समय भी ज्यादा लगता है। बावजूद मेले में जाने के लिए एक दिन पहले से ही बैलगाडिय़ां बुक हो जाती है।

थालियां बजाईं, लगाई रेस
बैलगाड़ियों को विशेष तौर पर सजाया गया था। बैलगाड़ियों में सवार लोग हाथों में थालियां लेकर बजाते हुए चल रहे थे। वहीं बैलगाड़ियों में एक दूसरे आगे निकलने की होड़ भी लगी। मंदिर में की गई आकर्षक विद्युत सज्जा से शाम ढलते ही मंदिर जगमगा उठा। बिबड़ौद तीर्थ से शोभायात्रा निकाली गई। इसमें धर्मालुजन भगवान केसरियानाथजी के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे। शाम को महाआरती की गई। इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।
Trending
- क्रीड़ा भारती और चेतन्य काश्यप फाउंडेशन द्वारा आयोजित 26वें खेल चेतना मेला का हुआ भव्य शुभारंभ-मंत्री निर्मला भूरिया ने कहा-काश्यपजी बच्चों में छिपी प्रतिभा को उभारने का काम कर रहे
- रतलाम: भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी जिला रतलाम द्वारा मेडिकल कॉलेज में शीघ्र प्रारंभ होगा जन औषधि केंद्र
- रतलाम: बड़ावदा के आदिनाथ जैन मंदिर में चोरी की वारदात, दानपात्र तोड़कर नकदी व पूजा सामग्री ले उड़े बदमाश
- रतलाम: संवेदनशील क्षेत्र में ड्रोन के संचालन पर प्रतिबंध… बांगरोद डिपो के आसपास 02 किलोमीटर की परिधि में नहीं उड़ा सकेंगे ड्रोन
- खेलों का महाकुंभ “खेल चेतना मेला” का कल शनिवार को होगा भव्य शुभारंभ- क्रीड़ा भारती और चेतन्य काश्यप फाउंडेशन का आयोजन,शहर में निकलेगी खेल जागृति रैली, नेहरू स्टेडियम में होगा शुभारंभ
- रतलाम: शिवगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई,4 किलो 200 ग्राम अवैध गांजा जब्त, घर की छत पर रखा था,आरोपी की तलाश
- रतलाम: जिले में सोशल मीडिया,धरना, रैली को लेकर प्रतिबंधात्मक आदेश जारी…. जानिए क्या है आदेश
- रॉयल कॉलेज में ‘विश्व ध्यान दिवस’ पर सहज योग शिविर का आयोजन, विद्यार्थियों ने सीखी मानसिक शांति की कला
