रतलाम,5जनवरी(खबरबाबा.काम)| अतिप्राचीन व प्रसिद्ध बिबड़ौद जैन तीर्थ में पौष अमावस्या के अवसर पर शनिवार को आयोजित मेले में आस्था का सैलाब उमड़ा। मेले को लेकर जैन समाजजन में विशेष उत्साह नजर आया। लोग अपने परिवारों के साथ सुसज्जित बैलगाडिय़ों में थालियां बजाते हुए मेला स्थल तक पहुंचें। दिनभर मौज मस्ती की। इस दौरान बिबड़ौद तीर्थ में भी कई धार्मिक आयोजन हुए।
बिबड़ौद में पौष अमावस्या पर लगाए गए मेले में शहर के साथ ही आसपास के शहरों से भी लोगों ने शिरकत की। मेले में कोई बैलगाड़ियों से पहुंचा तो कोई कार व दोपहिया वाहनों से। तीर्थ में सुबह से ही चहल पहल शुरू हो गई थी। लोगों ने मेले में पहुंचने के बाद सबसे पहले तीर्थ पर पहुंचकर भगवान आदिनाथ के दर्शन किए। इसके बाद परिवार के साथ दुकानों पर पहुंचकर अलग-अलग प्रकार के व्यंजनों का स्वाद चखा, खिलौनों की खरीददारी की और झूला झूले।
लग्जरी गाडिय़ां छोड़कर बैलगाड़ी की सवारी की
बिबडौद मेले में पहुंचने के लिए बैलगाड़ी से जाने की परंपरा प्राचीन है। हालांकि शहर से मेला स्थल की दूरी मात्र आठ किलोमीटर है, लेकिन बैलगाड़ी से यहां पहुंचना टू व्हीलर व फोर व्हीलर के मुकाबले काफी महंगा होता है। एक बैलगाड़ी का हजारों रुपए तक किराया लिया जाता है। समय भी ज्यादा लगता है। बावजूद मेले में जाने के लिए एक दिन पहले से ही बैलगाडिय़ां बुक हो जाती है।
थालियां बजाईं, लगाई रेस
बैलगाड़ियों को विशेष तौर पर सजाया गया था। बैलगाड़ियों में सवार लोग हाथों में थालियां लेकर बजाते हुए चल रहे थे। वहीं बैलगाड़ियों में एक दूसरे आगे निकलने की होड़ भी लगी। मंदिर में की गई आकर्षक विद्युत सज्जा से शाम ढलते ही मंदिर जगमगा उठा। बिबड़ौद तीर्थ से शोभायात्रा निकाली गई। इसमें धर्मालुजन भगवान केसरियानाथजी के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे। शाम को महाआरती की गई। इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।
Trending
- रतलाम: कांग्रेस ने निकाली किसान आक्रोश रैली,खराब फसल और बीमा नहीं मिलने के मुद्दे पर किया प्रदर्शन, कलेक्टोरेट में प्रवेश को लेकर पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में धक्कामुक्की
- रतलाम: नागर ब्राह्मण समाज के प्रतिभावान सम्मान समारोह में अतिथियों ने व्यक्त किए प्रेरणा के स्वर,अनेक घोषणाओं एवं उत्साह से आयोजन हुआ सफल
- एडीजीपी उमेश जोगा ने ली उज्जैन रेंज के पुलिस अधीक्षकों की बैठक, पीएम विजिट और त्योहारों के अवसर पर विशेष सतर्कता से कार्रवाई के निर्देश… गंभीर और चिन्हित अपराधों की समीक्षा, यातायात सुधार को लेकर अभियान के निर्देश
- रतलाम: 8 लेन एक्सप्रेस-वे पर चुकंदर से भरा ट्रक दुर्घटनाग्रस्त, दो की मौत,एक गंभीर घायल
- रतलाम: डॉ. राहुल पंजाबी के नेतृत्व में स्वास्थ्य जागरूक और नशा मुक्ति के संदेश के साथ रतलाम से कनेरी डैम तक SYS साइक्लोथॉन का सफल आयोजन
- उज्जैन रेंज में एडीजीपी उमेश जोगा के निर्देश पर रातभर चला चेकिंग अभियान,1200 से ज्यादा पुलिसकर्मी बदमाशों की धर पकड़ के लिए मैदान में उतरे
- रतलाम: चोरों ने घरवालों को कमरे में बंद कर कहा-“हमें हमारा काम करने दो”, मोबाइल भी ले लिए, छत के रास्ते घुसकर दो घरों में दिया वारदात को अंजाम, नामली पुलिस की कार्यप्रणाली पर ग्रामीणों ने जताया आक्रोश
- रतलाम: श्री गुरु तेगबहादुर शैक्षणिक विकास समिति द्वारा शिक्षकों व कर्मचारियों का सम्मान,रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए