भोपाल,13मार्च(खबरबाबा.काम)। प्रदेश के सतना जिले में एक बार फिर 6 साल के मासूम की अपहरण कर हत्या का सनसनीखेज़ मामला सामने आया है. बच्चे का शव 24 घंटे बाद शव बरामद किया गया है. बताया जा रहा है कि बच्चे की हत्या कर शव को नाले में फेंक दिया गया.
घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. इससे पहले चित्रकूट में भी दो जुड़वां बच्चों का अपहरण कर उनकी हत्या कर दी गई थी. दोनों जुड़वां भाइयों के शव यूपी के बांधा जिले से बरामद किए गए थे.
जानकारी के अनुसार, नागौद थाना के रहिकवारा गांव में रहने वाले 6 साल का बालक मंगलवार दोपहर 3.30 बजे तक घर के पास खेल रहा था. इसके बाद वह अचानक वहां से लापता हो गया. शाम करीब 6 बजे जब मासूम के चाचा के पास अपहरणकर्ता ने कॉल कर 2 लाख की फिरौती मांगी तब पता चला कि बच्चे को अगवा कर लिया गया है. अपहरण के 24 घंटे बाद घर से 100 मीटर दूर एक नाले में बच्चे का शव मिला. इस घटना के बाद से रहिकवारा के ग्रामीणों में आक्रोश का माहौल है. इस मामले में डीआईजी अविनाश शर्मा और एसपी संतोष सिंह भी मौके पर पहुंच गए थे.
बता दें, अपहरण का मामला सामने आने के बाद पुलिस की 12 टीमें अलग-अलग थाना क्षेत्रों में जाकर लोगों से पूछताछ कर रही थी. बच्चे का सुराग लगाने के लिए पुलिस ने ग्रामीणों से पूछताछ भी की. अपहृत बच्चे की जानकारी नहीं मिलने पुलिस ने जिले की सीमाओं को भी सील कर दिया था.
Trending
- रतलाम: स्टेशन क्षेत्र में चाकूबाजी का आरोपी पुलिस अभिरक्षा में, 24 घंटे में पकड़ाया… एसपी अमित कुमार के निर्देश पर स्टेशन क्षेत्र में 24 घंटे का पुलिस पॉइंट बनाया
- रतलाम : लगातार वारदातों से दहशत में आमजन, 4 दिन में दूसरी चाकूबाजी… अपराधियों के हौसले बुलंद
- रतलाम: नए वर्ष के स्वागत के लिए तारक मेहता थीम पर जैन सोशल ग्रुप मैत्री की पार्टी,तारक मेहता का उल्टा चश्मा के किरदारों में नजर आए सदस्य
- रतलाम: भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी रतलाम को मिले 200 से अधिक नेत्रदान संकल्प पत्र
- रतलाम: चेतन्य काश्यप फाउंडेशन का प्रतिभा सम्मान समारोह 10 जनवरी को होगा,विधायक चेतन्य काश्यप की उपस्थिति में हुई आयोजन समिति की बैठक
- रतलाम: पद्म विभूषण श्री नारायण मूर्ति ने किया विश्व के प्रथम ‘‘सुख शक्ति धाम’’ का लोकार्पण,रतलाम को मिला आत्म-निरीक्षण और सदाचार का नया केंद्र
- इंदौर में दूषित पानी से मौतों के बाद रतलाम प्रशासन अलर्ट-कलेक्टर मिशा सिंह ने मोरवानी वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का किया निरीक्षण,लापरवाही पर 5 इंजीनियरों को कारण बताओ नोटिस
- रतलाम: लंबित राजस्व प्रकरणों पर सख्ती-कलेक्टर मिशा सिंह ने किया तहसील का निरीक्षण, दो रीडर को कारण बताओ नोटिस
