राजगढ,(खबरबाबा. काम)। राजगढ़ एसपी प्रदीप शर्मा और कलेक्टर निधि निवेदिता ने पुलिस और प्रशासनिक दल के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए जिले के कंजर और सांसी समुदाय बहुल दो गांवों में दबिश दी और वहां से भारी मात्रा में अवैध शराब एवं महुआ जब्त किया।
जानकारी के अनुसार लोकसभा चुनावों के परिप्रेक्ष्य में पुलिस एवं प्रशासनिक अमला लगातार सक्रीयता से जिले में चल रहे अवैध धंधों पर अंकुश लगाने हेतु प्रयासरत हैं, जिसके तारतम्य में अवैध शराब विक्रय पर प्रभावी नियंत्रण के लिए जिला दंडाधिकारी सुश्री निधि निवेदिता एवं पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा द्वारा स्वयं बल के साथ जिले के दो ऐसे ग्रामों में दबिश दी गई है जहां कंजर एवं सांसी समुदाय के आपराधिक प्रवृत्ति एवं अवैध धंधे से जुड़े लोग निवासरत हैं,जिन्होंने अवैध शराब की बिक्री को ही अपने जीवन यापन का साधन बनाया हुआ है ।
पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा स्वयं अमले की अगुवाई करते हुए जिला दंडाधिकारी सुश्री निधि निवेदिता के साथ सर्वप्रथम ब्यावरा देहात थाना अंतर्गत कटारिया खेड़ी गांव में दाखिल हुए जिससे वहां निवासरत ग्रामीणों में हलचल मच गई एवं वह मौके से भाग खड़े हुए। पुलिस अधीक्षक द्वारा अपनी टीम को त्वरित कार्यवाही कर ग्रामीणों द्वारा जगह जगह पर अवैध रूप से कच्ची शराब बनाने के उपकरणों को तहस-नहस करने एवं प्राप्त कच्ची शराब को त्वरित जप्त करने के निर्देश दिए । टीम द्वारा भी शीघ्रता करते हुए समस्त कच्ची शराब बनाने वाले उपकरणों को ढूंढ ढूंढ कर करीब 32 लाख रुपये का लगभग 8 हजार किलो महुआ लहान नष्ट किया गया।घरों में से तलाशी ले कर तकरीबन 1 लाख 10 हजार रुपये की करीब 1000 लीटर कच्ची मदिरा जप्त की गई। संपूर्ण कार्रवाई के दौरान जिला दंडाधिकारी एवं जिला पुलिस अधीक्षक लगातार एक्शन में नजर आए एवं अपनी टीम की अगुवाई करते हुए जगह-जगह से शराब बनाने के उपकरणों को जप्त एवं कच्चा लहान को नष्ट कराया गया।
एक और गांव में दी दबिश
प्रशासनिक कार्यवाही यही पर नही थमी, पुलिस अधीक्षक द्वारा संबंधित थाना प्रभारी को उपरोक्त जप्तशुदा अवैध शराब एवं ग्रामीणों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही हेतु निर्देश देकर रवाना किया गया एवं जिला दंडाधिकारी के साथ स्वयं फिर से प्रशासनिक टीम को संगठित कर पुनः ग्राम गुलखेड़ी में अवैध शराब के अड्डों की ओर रुख किया एवं टीम के साथ ग्राम गुल खेड़ी थाना बोड़ा में दबिश दी गई। यहां से करीब 7000 लीटर अवैध शराब जप्त की तथा अवैध शराब के अड्डों को तहस-नहस कर दिया। ग्राम गुल खेड़ी से तकरीबन 29 पेटी आईबी व्हिस्की, 109 पेटी संतरा देसी मदिरा, 193 पेटी पीली केन वाली हंटर बियर, 200 पेटी हरी हंटर बोतल, 16 पेटी पावर बियर एवं ऑल सीजन वहीस्की करीब 21 लीटर एवं बीयर और संतरा की खुली हुई 1800 लीटर अवैध शराब जप्त की गई । उपरोक्त शराब की कीमत लगभग 21 लाख रूपए आंकी गई है। थाना क्षेत्र बोड़ा अंतर्गत ग्राम गुल खेड़ी के करीब एक दर्जन से ज्यादा लोगों पर धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के अंतर्गत वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। आरोपियों के विरुद्ध 15 से अधिक अपराध पंजीबद्ध किए जा कर अपराध में शामिल अन्य आरोपियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।
Trending
- खुले में कचरा डालने वाले 2 व्यक्तियों पर हुआ जुर्माना
- अभा ग्राहक पंचायत ने किया रतलाम प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत, संचालित प्रकल्पों के लिए मीडिया से सहयोग का आह्वान किया
- रतलाम:जिले में सतर्कता-एसपी अमित कुमार के निर्देश पर पुलिस द्वारा रेलवे स्टेशन एवं बस स्टैंड पर चलाया चेकिंग अभियान
- रतलाम: पुलिस की कार्रवाई-फर्जी तरीके से सिम बेचने पर एक आरोपी गिरफ्तार,बिना आईडी प्रूफ के दूसरे के नाम पर एक्टिवेट सिम दी, सादी वर्दी में ग्राहक बनकर पहुंची पुलिस
- रतलाम पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत चलाया गया चेकिंग अभियान… होटल, लाज, धर्मशाला में रुके संदिग्धों की चेकिंग की गई, किराएदारों की भी चेकिंग शुरू
- रतलाम: बीमा कंपनी को इलाज की राशि ब्याज सहित देने का आदेश
- पाकिस्तान पर आसमान के बाद समंदर से बरपा कहर! INS विक्रांत ने कराची बंदरगाह को किया तबाह
- रतलाम: पुलिस को बड़ी सफलता, 7 सुने मकानो मे चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, अकेले करता था वारदात, चोरी के वाहन भी बरामद