रतलाम,15अप्रैल(खबरबाबा.काम)। राजेन्द्र नगर(हाट की चौकी) क्षैत्र से शनिवार शाम लापता हुआ 5 वर्षीय बालक का सोमवार दोपहर तक भी कुछ पता नहीं चल पाया है। एसपी गौरव तिवारी ने सोमवार को बालक की तलाश के लिए एएसपी के नेतृत्व में 14 सदस्यी एसआईटी का गठन कर दिया है, वहीं पुलिस ने बालक की सूचना पर इनाम भी घोषित कर दिया है।
ज्ञातव्य है कि हाटी की चौक क्षैत्र में गैस गोदाम के पास रहने वाला 5 वर्षीय मोहम्मद फैजान पिता मोहम्मद जफर कुरैशी शनिवार शाम को घर के बाहर खेल रहा था, जिसके बाद से वह अचानक गायब हो गया था। परिजनों ने फैजान के नहीं मिलने पर पुलिस को सूचना दी थी, जिसके बाद से ही परिजनों के साथ पुलिस भी फैजान की तलाश कर रही है। माणकचौक पुलिस ने इस मामले में बालक के अपहरण का प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस ने क्षैत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले है, जिसमें फैजान दौड़कर जाते हुए दिख रहा है। इसके पहले पर पानी पीने घर भी आया था। इस मामले में रविवार शाम को एसपी गौरव तिवारी भी हाट रोड क्षैत्र में पहुंचे थे और हाट की चौकी पर बालक के परिजनों को बुलाकर उ्रसे मामले की विस्तृत जानकारी ली थी। एसपी ने सीएसपी मानसिंह ठाकुर और माणकचौक थाना प्रभारी को गौशाला रोड. बाजना बस स्टैण्ड सहित अन्य स्थानों पर भी सीसीटीवी कैमरे के फुटैज चेक करने और संदिग्धों से पुछताछ के निर्देश दिए है। पुलिस के साथ ही फैजान के परिजन, रिश्तेदार और आसपड़ोसी भी आसपास के क्षेत्रों, गावों, मेलों में फैजान की तलाश कर रहे है।
एसपी ने किया एसआईटी का गठन
मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी गौरव तिवारी ने गुम बालक की तलाश के लिए एएसपी डॉ इंद्रजीत और सीएसपी मानसिंह ठाकुर के नेतृत्व में 14 सदस्यी एसआईटी (स्पेशल इनवेस्टीगेशन टीम) का भी गठन किया है। टीम में मामकचौक थाना प्रभारी भी शामिल है। वहीं एसपी ने बालक के सबंध में जानकारी देने वाले को दस हजार का पुरस्कार भी घोषित किया है।
इनका कहना है
हाट की चौकी क्षैत्र से गुम पांच वर्षीय बालक की तलाश के लिए पुलिस गंभीरता से प्रयास कर रही है। एसआईटी की भी गठन किया गया है, वहीं बालक की सूचना पर इनाम भी घोषित किया गया है।
–गौरव तिवारी, एसपी रतलाम
Trending
- अभा ग्राहक पंचायत ने किया रतलाम प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत, संचालित प्रकल्पों के लिए मीडिया से सहयोग का आह्वान किया
- रतलाम:जिले में सतर्कता-एसपी अमित कुमार के निर्देश पर पुलिस द्वारा रेलवे स्टेशन एवं बस स्टैंड पर चलाया चेकिंग अभियान
- रतलाम: पुलिस की कार्रवाई-फर्जी तरीके से सिम बेचने पर एक आरोपी गिरफ्तार,बिना आईडी प्रूफ के दूसरे के नाम पर एक्टिवेट सिम दी, सादी वर्दी में ग्राहक बनकर पहुंची पुलिस
- रतलाम पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत चलाया गया चेकिंग अभियान… होटल, लाज, धर्मशाला में रुके संदिग्धों की चेकिंग की गई, किराएदारों की भी चेकिंग शुरू
- रतलाम: बीमा कंपनी को इलाज की राशि ब्याज सहित देने का आदेश
- पाकिस्तान पर आसमान के बाद समंदर से बरपा कहर! INS विक्रांत ने कराची बंदरगाह को किया तबाह
- रतलाम: पुलिस को बड़ी सफलता, 7 सुने मकानो मे चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, अकेले करता था वारदात, चोरी के वाहन भी बरामद
- रतलाम: पुलिस का स्थाई वारंटियों की धरपकड़ हेतु चलाया जा रहा विशेष अभियान,01 मई से अभी तक 45 स्थाई एवं 250 गिरफ्तारी वारंट कराए तामिल