रतलाम,15अप्रैल(खबरबाबा.काम)। राजेन्द्र नगर(हाट की चौकी) क्षैत्र से शनिवार शाम लापता हुआ 5 वर्षीय बालक का सोमवार दोपहर तक भी कुछ पता नहीं चल पाया है। एसपी गौरव तिवारी ने सोमवार को बालक की तलाश के लिए एएसपी के नेतृत्व में 14 सदस्यी एसआईटी का गठन कर दिया है, वहीं पुलिस ने बालक की सूचना पर इनाम भी घोषित कर दिया है।
ज्ञातव्य है कि हाटी की चौक क्षैत्र में गैस गोदाम के पास रहने वाला 5 वर्षीय मोहम्मद फैजान पिता मोहम्मद जफर कुरैशी शनिवार शाम को घर के बाहर खेल रहा था, जिसके बाद से वह अचानक गायब हो गया था। परिजनों ने फैजान के नहीं मिलने पर पुलिस को सूचना दी थी, जिसके बाद से ही परिजनों के साथ पुलिस भी फैजान की तलाश कर रही है। माणकचौक पुलिस ने इस मामले में बालक के अपहरण का प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस ने क्षैत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले है, जिसमें फैजान दौड़कर जाते हुए दिख रहा है। इसके पहले पर पानी पीने घर भी आया था। इस मामले में रविवार शाम को एसपी गौरव तिवारी भी हाट रोड क्षैत्र में पहुंचे थे और हाट की चौकी पर बालक के परिजनों को बुलाकर उ्रसे मामले की विस्तृत जानकारी ली थी। एसपी ने सीएसपी मानसिंह ठाकुर और माणकचौक थाना प्रभारी को गौशाला रोड. बाजना बस स्टैण्ड सहित अन्य स्थानों पर भी सीसीटीवी कैमरे के फुटैज चेक करने और संदिग्धों से पुछताछ के निर्देश दिए है। पुलिस के साथ ही फैजान के परिजन, रिश्तेदार और आसपड़ोसी भी आसपास के क्षेत्रों, गावों, मेलों में फैजान की तलाश कर रहे है।
एसपी ने किया एसआईटी का गठन
मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी गौरव तिवारी ने गुम बालक की तलाश के लिए एएसपी डॉ इंद्रजीत और सीएसपी मानसिंह ठाकुर के नेतृत्व में 14 सदस्यी एसआईटी (स्पेशल इनवेस्टीगेशन टीम) का भी गठन किया है। टीम में मामकचौक थाना प्रभारी भी शामिल है। वहीं एसपी ने बालक के सबंध में जानकारी देने वाले को दस हजार का पुरस्कार भी घोषित किया है।
इनका कहना है
हाट की चौकी क्षैत्र से गुम पांच वर्षीय बालक की तलाश के लिए पुलिस गंभीरता से प्रयास कर रही है। एसआईटी की भी गठन किया गया है, वहीं बालक की सूचना पर इनाम भी घोषित किया गया है।
–गौरव तिवारी, एसपी रतलाम
Trending
- स्वाधीनता दिवस के उपलक्ष्य में शहर में भाजपा ने निकाली तिरंगा रैली, मंत्री चेतन्य काश्यप भी हुए शामिल,भारत माता की आरती हुई
- रतलाम: उज्जैन रेंज एडीजीपी उमेश जोगा जावरा पहुंचे,हुसैन टैकरी में चेहल्लुम की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया,दिए निर्देश
- रतलाम: आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत रतलाम पुलिस द्वारा निकाली गई भव्य तिरंगा यात्रा
- रतलाम: पुलिस द्वारा फोरलेन से 192 पेटी अवैध शराब बरामद, पिकअप वाहन में हो रही थी तस्करी,आरोपी मौके से भागने में कामयाब
- रतलाम: श्री गुरु तेग बहादुर पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल का कैबिनेट का अलंकरण समारोह संपन्न
- रतलाम:पीला मोजेक से सोयाबीन की फसल हो रही बर्बाद,-किसानों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, बीमा लाभ और उचित मुआवजे की माँग
- रतलाम: शहर में चोरों का आतंक….एक ही रात में स्टेशन रोड और दीनदयाल नगर थाना क्षेत्र में तीन घरों को बनाया निशाना,जेवर और नगदी पर हाथ साफ
- रतलाम:आरोग्यम हॉस्पिटल में गूंजी सफलता की तालियां-शहर के प्रसिद्ध और वरिष्ठ चिकित्सक डा. तरुणेंद्र मिश्र के डीएम कार्डियोलॉजी के लिए चयन पर शुभकामना समारोह का आयोजन