रतलाम, 15 अप्रैल(खबरबाबा.काम)। सोमवार सुबह शहर में मुमुक्षु अमृत मूणत एवं किरण मूणत ने वर्षीदान वरघोड़े में जमकर वैभव लुटाया। उन्होंने संसार से जुड़ी वस्तुओं को धर्मालुओं में बांटा। उत्साह और उल्लास के बीच निकले वरघोड़े का जगह-जगह पलक-पावडे बिछाकर स्वागत किया गया। मूणत दंपत्ति मंगलवार को जैन भागवती दीक्षा अंगीकार करेंगे। इससे पूर्व नागर वास स्थित उनके निवास से सुबह 7 बजे महाभिष्क्रिमण यात्रा निकाली जाएगी।
चन्दनमलजी कोमलबाई मूणत परिवार द्वारा आयोजित दो दिवसीय दीक्षा महोत्सव के तहत सोमवार सुबह नागर वास से वर्षीदान वरघोड़ा एवं भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जो नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए यह नोलाईपुरा स्थित श्री धर्मदास जैन मित्र मंडल स्थानक पहुंचकर धर्मसभा में परिवर्तित हो गई। वरघोड़े में मुमुक्षु दंपत्ति रथ में सवार होकर आम जन को संसार की वस्तुएं लुटाते हुए निकले। उन्हें देखने के लिए कई धर्मानुरागी सडक़ों पर उमड़े। जगह-जगह वरघोड़े का स्वागत किया गया। इस दौरान समाजजनों की निर्धारित वेशभूषा अलग ही छटा बिखेर रही थी। नोलाईपुरा स्थानक में आचार्य प्रवर श्री उमेशमुनिजी म.सा.के सुशिष्य प्रवर्तकश्री जिनेंद्र मुनिजी म.सा.ने कहा कि सारी प्रतिकूलता में कोई कुछ भी निर्णय ले सकता है, लेकिन सारी अनुकुलताएं होते हुए संयम मार्ग पर चलने का निर्णय वीरता का परिचायक है। पंचम काल में साधु बनने वाले इंसान को महान बताया गया है। इस मौके पर मुमुक्षु दंपत्ति के पुत्र सौरभ मूणत ने भावपूर्ण विचार रखे। उन्होंने माता-पिता को संयमी जीवन की सफलता के लिए शुभकामनाएं दी। पुत्री शिल्पा पिरोदिया ने मार्मिक स्तवन प्रस्तुत किया। धर्मसभा का संचालन विरेंद्र मेहता ने किया। इस दौरान समाज की विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारीगण एवं बड़ी संख्या में श्रावक-श्राविकागण उपस्थित थे।
मंगलवार को निकलेगी महाभिनिष्क्रमण यात्रा
सौभाग्य जैन नवयुवक मंडल के पूर्व अध्यक्ष सौरभ मूणत ने बताया कि मालव केसरी श्री सौभाग्यमलजी म.सा., आचार्य प्रवर श्री उमेश मुनिजी म.सा.एवं श्रमण संघीय प्रवर्तक श्री प्रकाशमुनिजी म.सा.के आशीर्वाद से उनके पिता अमृत मूणत एवं माता किरण मूणत 16 अप्रैल को प्रवर्तकश्री जिनेंद्रमुनिजी म.सा.के के मुखारविंद से जैन भागवती दीक्षा अंगीकार करेंगे। दीक्षा महोत्सव श्री गोपाल गौशाला कालोनी स्थित श्री सौभाग्य अणु वाटिका में सुबह 8.45 बजे होगा। इससे पहले सुबह 7.30 बजे नागर वास से महाभिनिष्क्रमण यात्रा निकाली जाएगी। उन्होंने धर्मप्रेमी नागरिको से इस अवसर पर अधिक से अधिक उपस्थित रहने की अपील की है।
Trending
- रतलाम: सीएम हेल्पलाइन की शिकायत पर कार्रवाई- पेंशन मामले में आवश्यकता नहीं होने पर भी आवेदक से अनावश्यक रूप से दस्तावेज मांगने पर निगम उपायुक्त को संभाग आयुक्त ने किया निलंबित…
- रतलाम: बदमाशों ने खुद को पुलिसकर्मी बताते हुए वृद्ध को ठगा, सोने की चेन और अंगूठी लेकर हुए रफूचक्कर…असली लेकर नकली थमा गए
- रतलाम: एसपी अमित कुमार की विभागीय सर्जरी-पता था तबादला सूची आएगी, लेकिन ऐसी आएगी इसका अंदाजा किसी को नहीं था…पहली बार शहर के सभी थानों में एक साथ बदलाव
- रतलाम: दिवाली होते ही जिले के पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, कई थाना प्रभारी इधर से उधर… शहर के चारों थाने प्रभावित
- रतलाम: पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन रतलाम में पुलिस स्मृति परेड का हुआ आयोजन
- रतलाम: पुलिस द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर की जा रही सख्त निगरानी, प्रतिबंधात्मक आदेश जारी
- रतलाम: एनसीबी इंदौर ने रतलाम में अल्प्राज़ोलम बनाने वाली अवैध प्रयोगशाला का पर्दाफाश किया, 3.45 करोड़ की नियंत्रित ड्रग्स बरामद,दो गिरफ्तार
- पत्रकार दीप मिलन समारोह-कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप ने कहा-औद्योगिक विकास के साथ विकसित रतलाम की परिकल्पना होगी पूर्ण, मीडिया करे सकारात्मक सहयोग
