What's Hot
- रतलाम में हो रही विहिप की मालवा प्रांत की बैठक- मालवा प्रांत मंत्री विनोद शर्मा ने की मीडिया से चर्चा, जानिए क्या कहा
- रतलाम: कल 3 अगस्त को आयोजित होगी अभ्यास प्रतिभा खोज परीक्षा,शहर के 500 से अधिक छात्र-छात्राएं लेंगे भाग, श्रेष्ठ विद्यार्थियों को मिलेंगे आकर्षक पुरस्कार
- रतलाम: एसपी अमित कुमार ने अचानक दुकानदार के पास जाकर पूछा- कोई परेशानी तो नहीं…शहर में पैदल भ्रमण पर निकले पुलिस कप्तान, विश्व आदिवासी दिवस पर निकलने वाली रैली के मार्ग का निरीक्षण किया
- रतलाम: त्रिवेणी ग्राउण्ड में शीघ्र बनेगा अस्थाई पेड पार्किंग ,महापौर प्रहलाद पटेल ने चांदनी चौक के व्यापारियों से की चर्चा
- रतलाम: कस्तुरबा नगर शिव हनुमान मंदिर से 4 अगस्त सोमवार को निकलेगी महादेव की शाही सवारी
- रामचरितमानस भारतीय सांस्कृतिक चेतना की रीढ़ है- विनोद करमचंदानी,प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस में गोस्वामी तुलसीदास एवं प्रेमचंद की जयंती पर हुआ आयोजन
- रतलाम: एसपी अमित कुमार के निर्देश पर रात भर जिले में चली कांबिंग गश्त,गुंडे बदमाशों और असमाजिक तत्वों के विरुद्ध की प्रभावी कार्यवाही…लंबे समय से फरार 37 स्थाई वारंट, 93 गिरफ्तारी वारंट किए तामील
- रतलामः मां अंबे रक्तदान मंडल द्वारा 03 अगस्त को रक्तदान शिविर का आयोजन
Author: Editor
रतलाम,21अप्रैल(खबरबाबा.काम)। आलोट में महिलाओं एवं लड़कियों से छेड़छाड़ करने वाले बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी वाहन चोर और शराब तस्कर निकले। पुलिस ने इनसे मोटरसाइकिल सहित अन्य सामान भी बरामद किया है। पुलिस के अनुसार कुछ समय से आलोट कस्बे मे शाम के समय मनचलो द्वारा महिलाओ एवं लडकियो से छेडछाड कर मोटरसायकिल से फरार हो जाने की शिकायते प्राप्त हो रही थी। इन घटनाओ के कारण क्षैत्र की जनता मे आक्रोश था। मनचलो द्वारा शाम के समय अंधेरे का फायदा उठाकर घटनाएं की जा रही थी जो की चिन्ताजनक थी। https://youtu.be/-9RlfVk7klg पुलिस अधीक्षक…
रतलाम,21अप्रैल(खबरबाबा.काम)। आचार्य श्री रामालालजी म.सा. के आज्ञानुवर्ती श्री सुमित मुनीजी म.सा. के सानिध्य में 16 साधकों का वर्षीतप पूर्णता की और अग्रसर है। जानकारी देते हुए प्रीतेश गादिया ने बताया की इस दीर्घ तपस्या कि पूर्णाहुति के स्वरूप श्री साधुमार्गी जैन संघ द्वारा समता भवन गोपाल नगर पर राम गुरु की जय जय कार के साथ तपस्या की अनुमोदना हेतु तपस्वियों का बहुमान किया गया। कार्यक्रम में श्री संघ अध्यक्ष सुदर्शन पिरोदिया ,मंत्री दशरथ बाफना, पूर्व अध्यक्ष मदन लाल कटारिया, चंदनमल पिरोदिया, कपूर कोठारी, सुशील गौरेचा, कांतिलाल छाजेड़ ,निर्मल लूनिया ,अशोक पिरोदिया, प्रकाश कोठारी, राजेश सियाल, सुमित…
रतलाम 21 अप्रैल (खबरबाबा.काम)।कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा ग्रीष्म ऋतु के दृष्टिगत जिले के स्कूलों में कक्षा 1 से 8 तक का अध्यापन समय परिवर्तित किया गया है। जारी आदेश के अनुसार अब जिले में संचालित सभी शासकीय अशासकीय अनुदान प्राप्त, मान्यता प्राप्त माध्यमिक शिक्षा मंडल सीबीएसई ,आईसीएसई से संबद्ध स्कूलों में कक्षा पहली से लेकर आठवीं तक का अध्यापन समय प्रातः 7:00 से दोपहर 12:30 के मध्य नियत किया गया है। परीक्षाएं एवं मूल्यांकन का कार्य निर्धारित समय अनुसार यथावत रहेगा।
रतलाम,21अप्रैल(खबरबाबा.काम)। ग्रामीण विधायक दिलीप कुमार मकवाना ने जिला खेल व युवा कल्याण विभाग में विधायक प्रतिनिधि के रूप में शुभम गुर्जर जमुनिया को नियुक्त किया। यह नियुक्ति भाजपा जिला अध्यक्ष राजेंद्रसिंह लुनेरा, मंडल अध्यक्ष राकेश पाटीदार, दिनेश धाकड़, राजेंद्र लाला जाट ,आनंदीलाल राठौड़, देवीलाल गुर्जर आदि की अनुशंसा पर की गई।श्री गुर्जर की नियुक्ति पर क्षेत्र के भाजपा कार्यकताओं ने हर्ष व्यक्त किया है।
रतलाम – बिलपांक पुलिस को मिली सफलता,वाहनों से बैटरियां चुराकर कबाड़ी को बेचने वाला चोर गिरोह गिरफ्तार
रतलाम,20अप्रैल(खबरबाबा.काम)। जिले की बिलपांक पुलिस को वाहनों से बैटरियां चुराकर कबाड़ी को बेचने वाले एक चोर गिरोह को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। गिरफ्तार किए गए चोर गिरोह के कब्जे से 13 बैटरियां और मोटरसाइकिलें जब्त की गई है। जब्त सामग्री की कीमत ढाई लाख है। बिलपांक थाना प्रभारी ओपी सिंह ने बताया कि जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में घरों के बाहर खड़े वाहनों से बैटरियां चोरी होने की शिकायत मिल रही थी। पुलिस ऐसे चोरों की सफलता से तलाश कर रही थी, तभी मुखबिर से सूचना मिली। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देश पर एसडीओपी ग्रामीण…
रतलाम, 20 अप्रैल (खबरबाबा.काम)। चेतन्य काश्यप विधायक क्रिकेट महोत्सव 2023 में खिलाड़ियों का उत्साह अलग ही नजर आ रहा है। सुबह-शाम तेज धूप में भी खिलाड़ी मैदान पर अपना पसीना बहाते नजर आ रहे है, तो वहीं दूसरी ओर समिति के सदस्य पूरे समय दोनों मैदानों पर डटकर व्यवस्था जुटाने में लगे हुए है। क्रिकेट महोत्सव के पांचवे दिन मैदानों पर कुल 16 मैच खेले गए है। इनमें से 11 मैच नेहरू स्टेडियम में हुए, जबकि 5 मैच आईटीआई खेल मैदान पर खेले गए। नेहरू स्टेडियम पर खेले गए मैचों में से रिलायबल ने क्रिश्चन क्लब को 31 रन से,…
नीमच, 20अप्रैल(खबरबाबा.काम)।नीमच पुलिस द्वारा मादक पदार्थ की तस्करी में लिप्त लोगों खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू की गई है। रतलाम रेंज डीआईजी मनोज सिंह एवं नीमच एसपी अमित तोलानी के निर्देश पर ऐसे अपराधों में लिप्त चार लोगों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करते हुए उन्हें केंद्रीय जेल इंदौर में निरुद्ध किया गया है। जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा मादक पदार्थों की बिक्री में संलिप्त अपराधियों पर कठोरतम कार्रवाई के निर्देश प्राप्त हुए थे।इसी तारतम्य में नीमच पुलिस द्वारा चार आरोपियों क्रमशः मुमताज हुसैन पिता अब्दुल हमीद 41 वर्ष निवासी नीमच, हुसैन पिता नाहर खाँ मंसुरी उम्र…
रतलाम,20अप्रैल(खबरबाबा.काम)। नगर निगम के सामने स्थित गांधी उद्यान में बीती रात हुई पेड़ों की कटाई के मामले में कांग्रेस ने आज विरोध प्रदर्शन करते हुए पुतला दहन किया। बुधवार देर रात तक नगर निगम के सामने स्थित गांधी उद्यान के हरे भरे पेड़ो की कटाई करवा कर बगीचे को पूरी तरह से उजाड़ दिया गया। रात को ही कांग्रेस एवं समाज सेवी संस्था ने मौके पर पहुंच कर विरोध दर्ज कराया था । गुरुवार सुबह कांग्रेस फिर इसी मुद्दे पर आंदोलित हो गई । कांग्रेस नेताओ ने गांधी उद्यान के सामने जमकर नारेबाजी की । कांग्रेस के प्रदर्शन…
रतलाम,20अप्रैल(खबरबाबा.काम)। भारतीय जनता पार्टी विधानसभा रतलाम ग्रामीण में आयोजित स्नेह सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे मप्र युवा आयोग अध्यक्ष डॉ. निशांत खरे का ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना ने सरवड़ में जोरदार स्वागत किया। इस दौरान अनुसूचित जनजाति मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष कलसिंह जी भाभर , अजजा प्रदेश महामंत्री मुकाम सिंह जी, सैलाना की पूर्व विधायक संगीता जी चारेल, अजजा जिला अध्यक्ष शंभू जी भी साथ रहे।
रतलाम,20अप्रैल(खबरबाबा.काम)। शहर के औद्योगिक थाना क्षेत्र अंतर्गत नया गांव में बीती देर रात एक पति ने अपने ससुराल में जाकर पत्नी की नृशंस हत्या कर दी। घटना में बीच-बचाव करने की सास भी घायल हुई है जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। औद्योगिक क्षेत्र थाना प्रभारी राजेंद्र वर्मा ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी सालाखेड़ी निवासी हीरा सिंह है। उसकी पत्नी मान कुमार 46 वर्ष पिछले 1 वर्ष से नया गांव स्थित अपने मायके में मां के साथ रह रही थी। आरोपी बीती रात करीब 2:30 बजे नया गांव में अपनी…
News
News
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.