- रतलाम: प्रतिबंध के बावजूद खुले आम बिकी चायना डोर, अलग-अलग हादसों में चायना डोर से चार घायल, गंभीर घायल युवक की डॉक्टर्स ने बचाई जान
- रतलाम: आज विश्व आदिवासी दिवस के दृष्टिगत निकलने वाली रैली के दौरान रतलाम पुलिस द्वारा यातायात डायवर्शन प्लान लागू
- रतलाम: नेशनल स्माल सेविंग एजेंट एशोसिएशन ने वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण से की मुलाकात, समस्याओं पर की चर्चा
- रतलाम: महू-नीमच हाईवे पर चौरासी बडायला फंटे के पास ट्राले ने स्कूटर को चपेट में लिया, 11 वर्षीय बालक की मौत, एक घायल
- रतलाम: मावा, मिठाई एवं नमकीन निर्माता एवं विक्रेता संस्थानों पर नाप-तौल विभाग की कार्रवाई, कई दुकानदारों के खिलाफ प्रकरण दर्ज
- रतलाम: जब एसपी से लेकर डीएसपी तक अचानक उतरे सड़कों पर…एसपी अमित कुमार द्वारा दलबल के साथ शहर के मुख्य मार्गो एवं बाजार व्यवस्था का किया निरीक्षण… यातायात व्यवस्था को लेकर निर्देश
- रतलाम: एसपी का सख्त रुख, परेड में लेटलतीफी बर्दाश्त नहीं, होगी लाइन अटैच और विभागीय जांच की कार्रवाई, निरीक्षण कर दिए स्पष्ट निर्देश
- रतलाम: 80 फीट 4 लेन दूधिया रोशनी से जगमगाया, महापौर और क्षेत्रिय पार्षद श्रीमती निशा सोमानी ने किया लोकार्पण
Author: Editor
रतलाम 28 दिसम्बर (खबरबाबा.काम)।जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में एमपीआरडीसी की कार्यप्रणाली को लेकर सांसद और शहर विधायक ने सख्त नाराजगी जाहिर की। रतलाम सांसद गुमान सिंह डामोर ने तो यहां तक कह दिया कि एमपीआरडीसी कुछ कार्य नहीं कर रहा है। सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सांसद गुमान सिंह डामोर की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में विधायक चेतन्य काश्यप, विधायक डॉ राजेंद्र पांडेय, महापौर प्रहलाद पटेल, कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी, पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिड़े, पूर्व विधायक श्रीमती संगीता चारेल, जिला परिवहन अधिकारी दीपक कुमार माझी, डीएसपी अनिल राय आदि उपस्थित रहे। बैठक में बताया गया कि जिले में…
भोपाल,28दिसम्बर(खबरबाबा.काम)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि लोकतंत्र में कोई शासक नहीं होता सब जनता के सेवक होते हैं। जनता की सेवा ही हमारा धर्म है। महाराजा खेत सिंह बहुत अच्छे शासक थे, निरंतर जन-कल्याण में लगे रहते थे। जनता की अच्छी सेवा हो जनता सुखी रहे और प्रदेश का विकास हो, इसके लिए सबको मिलकर निरंतर कार्य करना है। मुख्यमंत्री श्री चौहान आज निवाड़ी जिले में गढ़कुंडार महोत्सव में शामिल हुए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री चौहान ने खंगार समाज की पत्रिका का विमोचन भी किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा कन्या पूजन से…
रतलाम,28दिसम्बर(खबरबाबा.काम)। राॅयल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स में संचालित विभिन्न संकायो के विद्यार्थियों हेतु राॅयल खेल महोत्वस का आयोजन किया जा रहा है। सभी खेल स्पर्धाए राॅयल कालेज, सालाखेड़ी केम्पस के खेल मेदान पर आयोजित हो रही है। राॅयल खेल महोत्सव दो भागों में आयोजित किया जा रहा है, जिसके द्वितीय भाग में छात्रों हेतु खेल स्पर्धाए जैसे टग ऑफ वार, 100 मीटर रेस, 200 मीटर रेस, 400 मीटर रिले, खो-खो, कबड्डी, डिस्कस थ्रो, जैवलिन थ्रो, डिस्क थ्रो एवं क्रिकेट का आयोजन किया जा रहा है। छात्रों के वर्ग हेतु आयोजित 100 मीटर रेस स्पर्धा में 76 छात्रों ने भाग लिया…
रतलाम,28दिसम्बर(खबरबाबा.काम)। शहर के दीनदयाल नगर थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक महिला ने जाकर उसके पति की मौत की सूचना दी। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू की तो 24 घंटे में ही मामले का खुलासा कर दिया। पुलिस जांच में पत्नी ही पति की हत्या की आरोपी निकली। बुधवार शाम को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में एएसपी सुनील पाटीदार ने पूरे मामले की विस्तार से जानकारी दी। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पाटीदार के अनुसार थाना दीनदयाल नगर रतलाम में मंगलवार 27 दिसंबर को ग्राम सिमलापाडा से फरियादी संतोष बाई पति प्रमेश सिंगाड…
रतलाम,28दिसम्बर(खबरबाबा.काम)। जिले की रतलाम ग्रामीण विधानसभा में विधायक दिलीप मकवाना के प्रयासों से लगातार विकास कार्यों ने गति पकड़ी है। ग्रामीण क्षेत्र के रहवासियों की सुविधा को देखते हुए उनकी राह आसान करने के लिए तीन गांवों में 15 करोड़ से अधिक राशि खर्च कर नई सड़क का निर्माण किया जाएगा। इसके अतिरिक्त एक अन्य गांव में करीब साढ़े तीन करोड़ रूपए से अधिक की राशि खर्च कर मार्ग की मरम्मत की जाएगी। विधायक श्री मकवाना ने बताया कि रतलाम ग्रामीण विधानसभा में जिन गांवों में नई सड़क का निर्माण होना है, उनमें सबसे बड़ा मार्ग ग्राम पलाश फंटे…
रतलाम,27दिसम्बर(खबरबाबा.काम)। नाहर ग्लोबल स्कूल के छात्रों ने नृत्य, नाटक और संगीत की प्रस्तुतियों के माध्यम से दुनिया की विभिन्न संस्कृतियों पर प्रकाश डाला। ‘अराउंड द वर्ल्ड’ की थीम पर अपने प्रदर्शन के माध्यम से प्रतिभागियों ने दिखाया कि कैसे दुनिया भर के विभिन्न देश और भारत में विभिन्न प्रकार की संस्कृतियाँ जश्न मनाती हैं। इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में नर्सरी के छोटे बच्चों से लेकर 12वीं कक्षा के ऊर्जावान कलाकारों तक 700 से अधिक छात्रों ने भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक चेतन्य कश्यप और विशिष्ट अतिथि पद्मश्री डॉ. लीला जोशी थे। समारोह का उदघाटन दीप प्रज्वलन के…
रतलाम, 27 दिसंबर(खबरबाबा.काम)। प्रदेश भाजपा के निर्देशानुसार जिले के प्रभारी मंत्री ओ.पी.एस. भदौरिया ने आज रतलाम जिले के प्रवास के दौरान रूद्र पैलेस में भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। उन्होंने विधानसभावार पार्टी के विभिन्न मुद्दों और आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर संवाद किया। सूत्रों के अनुसार इस दौरान कई कार्यकर्ताओं ने खुलकर अपनी बात रखी और कुछ मामलों को लेकर असंतोष भी जाहिर किया। प्रभारी मंत्री श्री भदौरिया ने विधानसभावार चर्चा की शुरूआत आलोट विधानसभा क्षेत्र से की। इसके बाद उन्होंने रतलाम ग्रामीण, सैलाना, जावरा और अंत में रतलाम शहर विधानसभा के कार्यकर्ताओं से चर्चा की। चर्चा…
रतलाम, 27 दिसंबर (खबरबाबा.काम)। शहर के बाहरी क्षेत्र में बन रहे ट्रांसपोर्ट नगर के निर्माण कार्य की समीक्षा विधायक चेतन्य काश्यप ने की। इस दौरान कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी और नगर निगम के अधिकारी भी उपस्थित रहे। विधायक श्री काश्यप ने ट्रांसपोर्ट नगर में चल रहे निर्माण कार्य को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। वही शहर में जहां नई सड़क का निर्माण कार्य होना है, वहां बाधक बन रहे अतिक्रमण हटाए जाने की चर्चा हुई। ट्रांसपोर्ट नगर के संबंध में निर्माण एजेंसी एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों से विधायक श्री काश्यप द्वारा अब तक किए गए कार्यों के बारे…
रतलाम 27 दिसम्बर (खबरबाबा.काम)। जिले के भ्रमण पर आए प्रभारी मंत्री ओ.पी.एस. भदौरिया द्वारा ग्राम रानीसिंग में पुलिस विभाग के विभिन्न स्थानों पर बनाए गए 6 करोड 76 लाख रुपए लागत के पुलिस थाना तथा पुलिस चौकी भवनों का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी, पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी, राजेंद्र सिंह लुनेरा, श्रीमती संगीता चारेल, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे आदि उपस्थित रहे। प्रभारी मंत्री द्वारा जिन थाना भवनों का लोकार्पण किया गया उनमें यातायात थाना भवन रतलाम, अर्द्ध शहरी थाना भवन बड़ावदा, बरखेड़ा, सरवन तथा थाना भवन पिपलौदा शामिल है। इसके अलावा प्रभारी मंत्री ने पुलिस चौकी भवन…
रतलाम,27दिसम्बर(खबरबाबा.काम)। ईश्वर करें रतलाम तो ठीक देश में भी वापस कोरोना की नौबत ना आए। पड़ोसी देश चीन में कोरोना के कहर को देखते हुए केन्द्र सरकार ने सुरक्षा का ख्याल रखने के लिए एक ओर जहां लोगों से कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने को कहा हैं वहीं दूसरी ओर सरकारी अमले को कोरोना से निपटने के लिए तैयारियों को ठीक-ठाक करने की भी हिदायत भी दे दी है। इसी के चलते आज यहां कोरोना से निपटने की तैयारियों को परखने करने के लिए सरकारी अस्पताल में मॉक ड्रिल की गई। https://youtu.be/xONuE3u5dBQ कोरोना से संबंधित किसी भी घटना से…
News
News
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.