रतलाम 26 जनवरी 2020(खबरबाबा.काम)/ रतलाम जिले में भी हर्षोल्लास तथा गरिमा के साथ गणतंत्र दिवस मनाया गया। इस अवसर पर रतलाम में आयोजित मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान द्वारा ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली गई।
पुलिस लाइन मैदान पर आयोजित गरिमामय समारोह में कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ के संदेश का वाचन किया। हर्ष फायर के उपरांत मार्च पास्ट में एसएफ कंपनी, जिला पुलिस बल, महिला पुलिस बल, जिला होमगार्ड, वन विभाग, एनसीसी, स्काउट गाइड, स्टूडेंट पुलिस कैडेट एवं शौर्य दल ग्रुप ने सधे हुए कदम ताल के साथ आकर्षक परेड की। मुख्य अतिथि द्वारा खुली जीप में सवार होकर परेड का निरीक्षण किया गया। उनके साथ पुलिस अधीक्षक श्री गौरव तिवारी तथा अपर कलेक्टर श्रीमती जमुना भिडे भी थे। मुख्य अतिथि द्वारा परेड कमांडरों से परिचय प्राप्त किया गया। परेड का नेतृत्व प्रशिक्षु उपपुलिस अधीक्षक श्री नीमेश देशमुख ने किया। स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों तथा शहीदों के परिजनों का मुख्य अतिथि द्वारा सम्मान किया गया। समारोह में जिला पंचायत अध्यक्ष परमेश मईडा, उपाध्यक्ष डी.पी. धाकड, दिनेश शर्मा, राजेश पुरोहित, युसूफ खान, समरथ पाटीदार, जीतू परमार,जाहिद मंसूरी, दशरथ भाभर, शेरु पठान, डीआईजी श्री गौरव राजपूत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डा. इन्द्रजीत बाकलवार, जिला पंचायत सीईओ श्री संदीप केरकेट्टा, एसडीएम शहर सुश्री लक्ष्मी गामड, संयुक्त कलेक्टर श्री प्रवीण फुलपगारे, डिप्टी कलेक्टर सुश्री शिराली जैन सहित गणमान्यजन, पत्रकारगण, स्कूली विद्यार्थी आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन आशीष दशोत्तर एवं श्रीमती पूर्णिमा शर्मा ने किया।
मुख्य समारोह मे राष्ट्रगान तथा मध्यप्रदेश गान हुआ। हर्ष फायर, देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। पीटी प्रदर्शन हुआ। समृद्धि के प्रतीक रंग-बिरंगे गुब्बारे आकाश में छोडे गए। उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों, पत्रकारों, समाजसेवियों तथा आम नागरिकों को सम्मानित किया गया।
आकर्षक परेड को मिला पुरस्कार
समारोह में 12 प्लाटून द्वारा आकर्षक परेड की गई। परेड का प्रथम पुरस्कार जिला होमगार्ड बल को दिया गया। द्वितीय पुरस्कार जिला महिला पुलिस बल तथा तीसरा पुरस्कार पुरुष पुलिस बल को दिया गया। परेड के दौरान पुलिस बैंड की मधुर धुनों को सभी ने सराहा।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने देशभक्ति का वातावरण निर्मित किया
समारोह में शहर के विद्यालयों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम को उपस्थितजनों ने सराहा। कार्यक्रम में 5 सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई जिसमें प्रथम पुरस्कार साईंश्री इंटरनेशनल स्कूल रतलाम, द्वितीय पुरस्कार रतलाम पब्लिक स्कूल एवं तृतीय पुरस्कार श्री गुजराती समाज इंग्लिश मीडियम स्कूल को प्रदान किया गया। शा. महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उ.मा.वि. एवं शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रतलाम की प्रस्तुति को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया।
झांकियों ने शासकीय योजनाओं, कार्यक्रमों को प्रदर्शित किया
गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान 14 शासकीय विभागों द्वारा शासन की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं व कार्यक्रमों को प्रदर्शित करती झांकियां निकाली गई। इन झांकियों को उपस्थितजनों ने सराहा। झांकी का प्रथम पुरस्कार महिला बाल विकास विभाग, द्वितीय पुरस्कार लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग एवं तृतीय पुरस्कार उद्यानिकी विभाग को प्रदान किया गया। प्रोत्साहन पुरस्कार पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की झांकी को दिया गया।
मुख्यमंत्री के गणतंत्र दिवस संदेश के प्रमुख बिन्दु
जीएसटी के कारण भारत सरकार से पिछले एक साल में राज्य को मिलने वाली राशि में कमी।गांधीजी की भावना के अनुरूप विजन-टू-डिलीवरी रोडमैपएक साल में लगभग 20 लाख किसानों के ऋण माफ।रुपये 2 लाख तक के कालातीत फसल ऋण और रुपये 50 हजार तक के चालू फसल ऋण माफ। दूसरा चरण शुरू। एक लाख तक के चालू फसल ऋण और रुपये 2 लाख तक के कालातीत फसल ऋण माफी के लिये बचे पात्र किसानों की ऋण माफी होगी।भंडारण क्षमता को बढ़ाने के लिए एक नई योजना ‘भविष्य’।नए उद्योगों में युवाओं के लिए 70 प्रतिशत रोजगार को अनिवार्य।उद्योग चलाना आसान करने एक नया कानून। सभी तरह की अनुमतियाँ अधिकतम सात दिन में।संभागीय मुख्यालयों में स्थित आईटीआई संस्थानों का मेगा आईटीआई में उन्नयन।प्रत्येक गाँव में सड़क, बिजली और ब्राडबैंड यानि इंटरनेट सुविधा ।40 लाख आवासहीन परिवार को आवास की व्यवस्था।पानी के अधिकार को लेकर कानून बनाने का काम प्रारंभ।गौशाला को चारा- भूसा के लिये रोजाना अनुदान तीन रुपये से बढ़ाकर 20 रुपये प्रति गोवंश।अनुसूचित जनजाति प्लान बनाने की प्रथा को केन्द्र ने खत्म कर दिया। भारत सरकार से चर्चा कर इसे पुन: लागू किया जाए।स्कूलों में शिक्षकों की कमी दूर करने के लिये करीब 21 हजार शिक्षकों की भर्ती।स्कूली शिक्षा की गुणवत्ता के लिये शिक्षाविदों की परिषद का गठन।कर्मचारियों की लंबित समस्याओं के हल के लिए कर्मचारी आयोग की स्थापना।नागरिकों को घर पहुँच सरकारी सेवाएं देने की शुरूआत इंदौर शहर से.
जिला पंचायत अध्यक्ष, डीआईजी तथा पुलिस अधीक्षक ने भी ध्वजारोहण किया
रतलाम 26 जनवरी 2020/ गणतंत्र दिवस के अवसर पर रतलाम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री प्रमेश मईडा ने जिला पंचायत कार्यालय परिसर में ध्वजारोहण किया। उपाध्यक्ष डी.पी. धाकड़, सीईओ संदीप केरकेट्टा तथा अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे। डीआईजी गौरव राजपूत ने डीआईजी कार्यालय परिसर में किया। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने नगर निगम, रतलाम विकास प्राधिकरण तथा कलेक्टोरेट कार्यालय में तथा पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर में ध्वजारोहण किया।
Trending
- रतलाम: कांग्रेस ने निकाली किसान आक्रोश रैली,खराब फसल और बीमा नहीं मिलने के मुद्दे पर किया प्रदर्शन, कलेक्टोरेट में प्रवेश को लेकर पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में धक्कामुक्की
- रतलाम: नागर ब्राह्मण समाज के प्रतिभावान सम्मान समारोह में अतिथियों ने व्यक्त किए प्रेरणा के स्वर,अनेक घोषणाओं एवं उत्साह से आयोजन हुआ सफल
- एडीजीपी उमेश जोगा ने ली उज्जैन रेंज के पुलिस अधीक्षकों की बैठक, पीएम विजिट और त्योहारों के अवसर पर विशेष सतर्कता से कार्रवाई के निर्देश… गंभीर और चिन्हित अपराधों की समीक्षा, यातायात सुधार को लेकर अभियान के निर्देश
- रतलाम: 8 लेन एक्सप्रेस-वे पर चुकंदर से भरा ट्रक दुर्घटनाग्रस्त, दो की मौत,एक गंभीर घायल
- रतलाम: डॉ. राहुल पंजाबी के नेतृत्व में स्वास्थ्य जागरूक और नशा मुक्ति के संदेश के साथ रतलाम से कनेरी डैम तक SYS साइक्लोथॉन का सफल आयोजन
- उज्जैन रेंज में एडीजीपी उमेश जोगा के निर्देश पर रातभर चला चेकिंग अभियान,1200 से ज्यादा पुलिसकर्मी बदमाशों की धर पकड़ के लिए मैदान में उतरे
- रतलाम: चोरों ने घरवालों को कमरे में बंद कर कहा-“हमें हमारा काम करने दो”, मोबाइल भी ले लिए, छत के रास्ते घुसकर दो घरों में दिया वारदात को अंजाम, नामली पुलिस की कार्यप्रणाली पर ग्रामीणों ने जताया आक्रोश
- रतलाम: श्री गुरु तेगबहादुर शैक्षणिक विकास समिति द्वारा शिक्षकों व कर्मचारियों का सम्मान,रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए