पिछले हफ्ते रिलायंस जियो ने अपने टैरिफ में बदलाव किया था. 309 रुपये में ज्यादा डेटा दिया गया. अब वोडाफोन ने इस प्लान को टक्कर देने के लिए एक नए टैरिफ की शुरुआत की है. इस पैक की कीमत 244 रुपये है और इसकी वैलिडिटी 70 दिनों की है.
इस पैक के तहत वोडाफोन कस्टमर्स को हर दिन 1GB 3G/4G डेटा दिया जाएगा. कॉलिंग भी अनलिमिटेड होगी. लेकिन यह प्लान सिर्फ पहले रिचार्ज पर ही मिलेगा. यानी जो वोडाफोन के नए कस्टमर्स हैं उन्हें ही यह फायदा मिलेगा.
दूसरे रिचार्ज पर इसकी वैलिडिटी घटकर 35 दिन की हो जाएगी, लेकिन डेटा और कॉलिंग वैसे ही मिलते रहेंगे.
244 रुपये के अलावा एक दूसरा प्लान भी है. इसकी कीमत 346 रुपये है. इस पैक के तहत भी कस्टमर्स को हर दिन 1GB डेटा और किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी. लेकिन इसकी वैलिडिटी 56 दिन की ही होगी. इसके साथ हर दिन 300 मिनट कॉलिंग कर सकते हैं जबकि हफ्ते भर के लिए 1200 मिनट की कैपिंग है. हर दिन 1 जीबी ही डेटा यूज कर पाएंगे.
गौरतलब है कि एयरटेल का भी एक ऐसा प्लान है जिसमें ऑन नेट अनलिमिटेड कॉलिंग दी जाती है.