रतलाम। कांग्रेस नेता और जिला पंचायत के उपाध्यक्ष डी.पी. धाकड़ (दुर्गा प्रसाद धाकड़) के मामले में शुक्रवार को हाइकोर्ट इंदौर बैंच में सुनवाई की गई। महज डेढ़ मिनिट की बहस के दौरान पुलिस की ओर से एड्वोकेट रोहित मंगल ने केस डायरी प्रस्तुत करने के लिए समय मांगा और प्रकरण की सुनवाई 28 जुलाई तक के लिए आगे बढ़ा दी गई।
डी.पी. धाकड़ ने धामनोद हिंसा के बाद अपने खिलाफ दर्ज किए अपराध के मामले में हाइकोर्ट में अपील की है। धाकड़ की ओर से कहा गया है कि राजनैतिक प्रतिद्वंतिता के कारण दबाव में पुलिस ने हत्या का प्रयास सहित अन्य कई धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। गत सप्ताह बुधवार को इस मामले की इंदौर बैंच में पहली सुनवाई के बाद 21 जुलाई को पुलिस को केस डायरी प्रस्तुत करना थी। पुलिस की ओर से एड्वोकेट रोहित मंगल ने कोर्ट के सामने मांग रखी कि इस प्रकरण में शासन का पक्ष एडिशनल एड्वोकेट जनरल श्री सुनील जैन रखेंगे, लिहाजा सुनवाई के लिए अगली तारीख दी जाए। डी.पी. धाकड़ के वकील श्री अजय बागड़िया के अनुसार हम अपनी ओर से न्यायमूर्ति प्रकाश श्रीवास्तव के समक्ष सारे तथ्य रख चुके है, अब पुलिस को डायरी प्रस्तुत कर अपना पक्ष रखना है। 28 जुलाई को मामले की अगली सुनवाई होगी। गौरतलब है कि डी.पी. धाकड़ की ओर से संविधान के अनुच्छेद 226 और 227 के तहत हाइकोर्ट में अपील दायर की गई है। इस अपील के माध्यम से कोर्ट से पुलिस प्रकरण को समाप्त करने की मांग की गई है। 4 जून को हुई धामनोद हिंसा के मामले में पुलिस ने डी.पी. धाकड़, राजेश भरावा और भगवती पाटीदार के खिलाफ अपराधिक प्रकरण दर्ज करने के साथ ही गिरफ्तारी पर 20 हजार रूपए ईनाम घोषित किया हुआ है।
Trending
- रतलाम: पिता काम से गए और 12 साल का बेटा ट्रैक्टर चला कर ले गया,रास्ते में असंतुलित होकर पलटी खाया, बालक की दबने से मौत
- रतलाम: धर्मदास गण परिषद् के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की सभा कल 20 अप्रैल को रतलाम में
- रतलाम: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शहर में आए, कहा-रतलाम के विकास में सिंधिया परिवार पहले भी साथ था, आगे भी साथ रहेगा…. उद्योगपति राजेश पटेल, समाजसेवी गौरव जाट, चिकित्सा क्षेत्र में डॉ. डॉली मेहरा सहित अन्य का सम्मान
- रतलाम: वसूली में रतलाम यातायात पुलिस का प्रदेश में सातवां स्थान-1 से 15 अप्रैल तक 2,197 चालान में कुल 8,90,900 रुपए का समन शुल्क वसूला गया
- रतलाम: प्रकाश पर्व पर श्री गुरु तेग बहादुर शैक्षणिक विकास समिति द्वारा तीन दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन
- रतलाम: हाट रोड क्षेत्र में जुएं के अड्डे पर पुलिस की दबिश, 09 जुआरियो को किया गिरफ्तार,14 हजार रुपए जब्त
- रतलाम: रात में अचानक माणकचौक और आईए थाने पहुंचे एसपी अमित कुमार, किया निरीक्षण… कांबिंग गश्त भी हुई, जिलाबदर, हिस्ट्रीशीटर ,निगरानी गुंडा बदमाश, ढाबों, होटलों की गई चेकिंग
- रतलाम: नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर भाजयुमो ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी के पुतले जलाए