रतलाम(खबरबाबा.काम)।जिला अभिभाषक संघ के चुनाव जीतकर अध्यक्ष संजय पंवार व सचिव दीपक जोशी ने हैट्रिक मार दी है। अध्यक्ष पद के लिए इस बार 4 और सचिव पद के लिए 3 उम्मीदवार मैदान में थे।
जिला अभिभाषक संघ के निर्वाचन अधिकारी सुनील लाखोटिया ने अध्यक्ष पद पर संजय पंवार को निर्वाचित घोषित किया गया। श्री पंवार को 214 मत प्राप्त हुए, जबकि उनके प्रतिद्वंदी अभय शर्मा को 155,विमल छिपानी को 135 और हेमराज कसेडिया को 69 मत प्राप्त हुए। उपाध्यक्ष पद पर विजयी टीएन तिवारी को 304 मत मिले जबकि दूसरे प्रत्याशी राकेश शर्मा को 260 मत मिले। सचिव पद पर विजयी दीपक जोशी को 272 मत मिले,जबकि राजेश बाथम को 146 और नीरज सक्सेना को 144 मत मिले। सहसचिव पद पर लोकेन्द्र सिह गेहलोत को 255 मत मिले,जबकि भरत निगम को 124,चन्द्रप्रकाश मालवीय को 24 और वीरेन्द्र कुलकर्णी को 158 मत मिले। कोषाध्यक्ष पद पर विजयी भंवरसिंह हाडा को 162 मत मिले,जबकि रईस कुरैशी को 94,शैलेन्द्र सोलंकी को 130,राजेन्द्र सिंह पंवार को 126 और पूनमचन्द पालीवाल को 31 मत प्राप्त हुए। पुस्तकालय सचिव के लिए हुए सीधे मुकाबले में विजयी तरुण शर्मा को 312 और श्रवण बोयत को 232 मत मिले।
कार्यकारिणी के लिए चुनाव लड रहे कुल पन्द्रह प्रत्याशियों में से मंजू सोनी को 298,मनीष शर्मा को 283,वर्षा देवडा को 267,हरिसिंह गौड को 267,अजयसिंह चन्द्रावत को 256,बालमुकुन्द पाटीदार को 249,प्रदीप भट्ट को 230 अमृत व्यास को 234 और दिलीप परमार को 198 मत प्राप्त हुए। ये प्रत्याशी विजयी रहे। इनके अलावा करण सिंह राजावत को 194,अब्दुल बारी खान को 159,ईश्वरलाल बोराणा को 126,महेश मकवाना को 149,शेख ईनामुल्ला को 122 और विपिन त्रिवेदी को 121 मत मिले।
Trending
- रतलाम: आधी रात को शहर में औचक निरीक्षण पर निकले एसपी अमित कुमार , रात में चौकी मिली बंद,सोते मिले सालाखेड़ी चौकी प्रभारी…. लापरवाही पर एसपी ने दी यह सजा, बेवजह घूम रहे युवाओं की टोली को थाने भेजा
- रतलाम: श्री गुरु तेग बहादुर पब्लिक प्राथमिक व माध्यमिक स्कूल शास्त्री नगर का वार्षिक खेल व सांस्कृतिक समारोह संपन्न
- रतलाम: पुलिस की सराहनीय पहल-सीएम हेल्पलाइन की शिकायत के निराकरण के लिए लगाया जिला स्तरीय शिविर…. एक साथ बैठे एसपी, एएसपी सहित रतलाम जिले के समस्त पुलिस अधिकारी, 200 से अधिक शिकायतों का निदान, एसपी अमित कुमार ने शिविर के पहले बैठक लेकर कहा- थाने पर ही होगी सुनवाई तो नहीं होगी सीएम हेल्पलाइन की शिकायतें
- रतलाम: खेत पर सोए व्यक्ति की हत्या, हत्यारों ने हाथ पैर भी तोड़ दिए… एएसपी,FSL सहित पुलिस अधिकारी पहुंचे मौके पर, पुलिस की जांच जारी, डॉग स्क्वाड को भी बुलाया
- रतलाम: डीजीपी सुधीर सक्सेना द्वारा दिशा लर्निंग सेंटर रतलाम का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया वर्चुअल शुभांरभ,पूर्व से संचालित सुविधाओं का किया अवलोकन… पुलिस परिवार के बच्चों को प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में मिलेगी मदद
- एसा भी होता है… अपनी लकी कार को कबाड़ में देने की बजाय धूमधाम से कुछ इस तरह दी अंतिम विदाई, कार्यक्रम में किए चार लाख खर्च, 2 हजार लोगों को किया आमंत्रित
- रतलाम: 25 हजार के इनामी बदमाश (कंजर) को पकड़ने में मिली पुलिस को सफलता, लूट और फायरिंग की वारदातें भी कबूली
- रतलाम: बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े महिला के गले से चेन लूटी, माणकचौक थाना अंतर्गत मोहन टॉकीज क्षेत्र के पास की घटना