रतलाम(खबरबाबा. कॉम)।नगर सरकार सुप्रीमो महापौर डॉ सुनीता यार्दे और उनके चहेतों के कारण हर तरफ महापौर सहित निगम प्रशासन और नगर सरकार के खिलाफ जनता आक्रोशित होती जा रही है जो अब सड़को पर जवाब देने के मूड में आती दिख रही है । जिसका ताजा नज़ारा आज रात उस समय देखने को मिला जब रामगढ़ में तेजाजी मंदिर में मेंले का उदघाटन करने पहुची महापौर एवं निगम अधिकारियों का जनता द्वारा विरोध किया गया । बताया जाता है कि जनता के द्वारा किये गए सवालों का जवाब देने से महापौर डॉ यार्दे बचती नजर आयी,जनता ने मेले के नाम पर लाखो रुपये स्वीकृत करवाने वाली निगम पर सिर्फ भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया है । नागरिको का कहना था कि मेले के नाम पर कुछ भी व्यवस्था नही की,ओर जब जनता ने महापौर और अधिकारियो को घेर कर जवाब मांगना चाहा तो जवाब देने से भागते नजर आए ,और स्वागत के लिए आये चाय नाश्ता भी नही किया और मंच की तरफ चले गए।महापौर और निगम अधिकारी और तो ओर वार्ड पार्षद विजयलक्ष्मी विनोद राठौड़ को भी मेला समिति की बैठक में नही बुलाया गया , जिससे नाराज पार्षद ने मेले का उद्घाटन करने पहुची महापौर ओर निगम अधिकारीयो का सम्मन करने से भी बहिष्कार कर दिया और उन्हें बिना सम्मान समारोह किये ही वहॉ से मंच की ओर भागना पड़ा । नागरिको ने महापौर से जब यह सवाल किया कि जब मेले का आयोजन होना था तो सड़क पर पेंच वर्क तक क्यों नही हुआ , इस सवाल का जवाब महापौर नही दे सकी और उपयुक्त और एक आवभगत करने के स्पेस्लिस्ट निगमकर्मी की तरफ ही असहाय होकर देखती रही । नागरिको ने मेलो आड़ में जमकर कमीशनखोरी का आरोप लगाते हुए कहा कि अब तो मेलो का सीजन है , हर तरफ से कमायी होगी , लेकिन ज़रा जनता की भी सुध ले लो……! मेले में भजन संध्या नही होने पर भी आपत्ति ली गई ,जिस पर ताबड़ तोड़ भजन संध्या करवा कर आक्रोश शांत किया , मौके का फायदा उठाते हुए भजन गाने आयी मंडली कुछ ही भजनो की प्रस्तुति देकर चली गयी ।
Trending
- रतलाम: हिन्दू युवा जनजाति संगठन कार्यकारणी में नए दायित्व, डोडियार प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त
- रतलाम: मंत्री चेतन्य काश्यप के मुख्य आतिथ्य में वैदिक मंत्रोच्चारों के बीच जिला पुलिस लाइन में हुआ शस्त्र-पूजन
- रतलाम: नेहरू स्टेडियम और बरबढ मेला परिसर में आज रात आतिशबाजी के साथ होगा रावण दहन
- रतलाम शहर विधानसभा मे भाजपा सदस्यता अभियान का लक्ष्य पूर्ण
- रतलाम: अपने 3 साल के मासूम बच्चे को बाजार में एक दुकान के बाहर छोड़कर चला गया पिता… सीसीटीवी कैमरे की मदद से पिता तक पहुंची पुलिस,बच्चे की काउंसलिंग कर चाइल्ड हेल्पलाइन के सुपुर्द किया
- रतलाम: रामरथ यात्रा एवं रावण दहन के दौरान रतलाम पुलिस द्वारा तैयार किया गया यातायात डाइवर्जन प्लान… जानिए किस तरह रहेगी व्यवस्था
- रतलाम : मंत्री चेतन्य काश्यप द्वारा दीनदयाल नगर, मोमिनपुरा एवं रामगढ़ क्षेत्र में मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक का लोकार्पण….कहा-मुख्यमंत्री संजीवनी क्लिनिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में क्रांतिकारी कदम सिद्ध होगा
- कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप ने गरबा पांडालों में पहुंचकर किए मातारानी के दर्शन- कसेरा बाजार में बालिकाओं ने किए अनूठे गरबे