रतलाम(खबरबाबा. कॉम)।नगर सरकार सुप्रीमो महापौर डॉ सुनीता यार्दे और उनके चहेतों के कारण हर तरफ महापौर सहित निगम प्रशासन और नगर सरकार के खिलाफ जनता आक्रोशित होती जा रही है जो अब सड़को पर जवाब देने के मूड में आती दिख रही है । जिसका ताजा नज़ारा आज रात उस समय देखने को मिला जब रामगढ़ में तेजाजी मंदिर में मेंले का उदघाटन करने पहुची महापौर एवं निगम अधिकारियों का जनता द्वारा विरोध किया गया । बताया जाता है कि जनता के द्वारा किये गए सवालों का जवाब देने से महापौर डॉ यार्दे बचती नजर आयी,जनता ने मेले के नाम पर लाखो रुपये स्वीकृत करवाने वाली निगम पर सिर्फ भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया है । नागरिको का कहना था कि मेले के नाम पर कुछ भी व्यवस्था नही की,ओर जब जनता ने महापौर और अधिकारियो को घेर कर जवाब मांगना चाहा तो जवाब देने से भागते नजर आए ,और स्वागत के लिए आये चाय नाश्ता भी नही किया और मंच की तरफ चले गए।महापौर और निगम अधिकारी और तो ओर वार्ड पार्षद विजयलक्ष्मी विनोद राठौड़ को भी मेला समिति की बैठक में नही बुलाया गया , जिससे नाराज पार्षद ने मेले का उद्घाटन करने पहुची महापौर ओर निगम अधिकारीयो का सम्मन करने से भी बहिष्कार कर दिया और उन्हें बिना सम्मान समारोह किये ही वहॉ से मंच की ओर भागना पड़ा । नागरिको ने महापौर से जब यह सवाल किया कि जब मेले का आयोजन होना था तो सड़क पर पेंच वर्क तक क्यों नही हुआ , इस सवाल का जवाब महापौर नही दे सकी और उपयुक्त और एक आवभगत करने के स्पेस्लिस्ट निगमकर्मी की तरफ ही असहाय होकर देखती रही । नागरिको ने मेलो आड़ में जमकर कमीशनखोरी का आरोप लगाते हुए कहा कि अब तो मेलो का सीजन है , हर तरफ से कमायी होगी , लेकिन ज़रा जनता की भी सुध ले लो……! मेले में भजन संध्या नही होने पर भी आपत्ति ली गई ,जिस पर ताबड़ तोड़ भजन संध्या करवा कर आक्रोश शांत किया , मौके का फायदा उठाते हुए भजन गाने आयी मंडली कुछ ही भजनो की प्रस्तुति देकर चली गयी ।
Trending
- रतलाम: एसपी अमित कुमार द्वारा रतलाम पुलिस महकमें में फेरबदल… माणक चौक थाना प्रभारी को सैलाना भेजा, एसआई अनुराग यादव को एक बार फिर से माणक चौक थाने की कमान,6 थानों के प्रभारी बदले
- बारात स्वागत फर्री उड़ाने वाले व डिस्पोजल उपयोग करने पर 2 दुकानदारों पर जुर्माना
- रतलाम: दोहरे हत्याकाण्ड के 10 हजार रूपए के फरार ईनामी आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
- रतलाम: बिलपांक पुलिस की कारवाई – एमडी के साथ धार के तीन लोग गिरफ्तार…कार में हो रही थी तस्करी
- रतलाम: आज कस्तूरबा नगर सहित 50 क्षेत्र में चार घंटे प्रभावित हो सकती है विद्युत आपूर्ति… कंपनी द्वारा मेंटेनेंस कार्य होगा, जानिए कौन से क्षेत्र है शामिल
- रतलाम के राजेंद्र मूणत बने श्री राम रविजी म.सा.,बीकानेर में शुक्रवार को हुई दीक्षा
- रतलाम: दिल्ली विधानसभा चुनाव मे प्रचंड जीत का जश्न मना, जिला अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय के नेतृत्व में हुई आतिशबाजी… मंत्री चेतन काश्यप के कार्यालय पर भी मिठाई खिलाकर आतिशबाजी हुई
- टूट गई केजरी’वाल’-दिल्ली में भाजपा ने खत्म किया 27 साल का वनवास, जोरदार वापसी…केजरीवाल और सिसोदिया की हार