रतलाम(खबरबाबा. कॉम)।नगर सरकार सुप्रीमो महापौर डॉ सुनीता यार्दे और उनके चहेतों के कारण हर तरफ महापौर सहित निगम प्रशासन और नगर सरकार के खिलाफ जनता आक्रोशित होती जा रही है जो अब सड़को पर जवाब देने के मूड में आती दिख रही है । जिसका ताजा नज़ारा आज रात उस समय देखने को मिला जब रामगढ़ में तेजाजी मंदिर में मेंले का उदघाटन करने पहुची महापौर एवं निगम अधिकारियों का जनता द्वारा विरोध किया गया । बताया जाता है कि जनता के द्वारा किये गए सवालों का जवाब देने से महापौर डॉ यार्दे बचती नजर आयी,जनता ने मेले के नाम पर लाखो रुपये स्वीकृत करवाने वाली निगम पर सिर्फ भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया है । नागरिको का कहना था कि मेले के नाम पर कुछ भी व्यवस्था नही की,ओर जब जनता ने महापौर और अधिकारियो को घेर कर जवाब मांगना चाहा तो जवाब देने से भागते नजर आए ,और स्वागत के लिए आये चाय नाश्ता भी नही किया और मंच की तरफ चले गए।महापौर और निगम अधिकारी और तो ओर वार्ड पार्षद विजयलक्ष्मी विनोद राठौड़ को भी मेला समिति की बैठक में नही बुलाया गया , जिससे नाराज पार्षद ने मेले का उद्घाटन करने पहुची महापौर ओर निगम अधिकारीयो का सम्मन करने से भी बहिष्कार कर दिया और उन्हें बिना सम्मान समारोह किये ही वहॉ से मंच की ओर भागना पड़ा । नागरिको ने महापौर से जब यह सवाल किया कि जब मेले का आयोजन होना था तो सड़क पर पेंच वर्क तक क्यों नही हुआ , इस सवाल का जवाब महापौर नही दे सकी और उपयुक्त और एक आवभगत करने के स्पेस्लिस्ट निगमकर्मी की तरफ ही असहाय होकर देखती रही । नागरिको ने मेलो आड़ में जमकर कमीशनखोरी का आरोप लगाते हुए कहा कि अब तो मेलो का सीजन है , हर तरफ से कमायी होगी , लेकिन ज़रा जनता की भी सुध ले लो……! मेले में भजन संध्या नही होने पर भी आपत्ति ली गई ,जिस पर ताबड़ तोड़ भजन संध्या करवा कर आक्रोश शांत किया , मौके का फायदा उठाते हुए भजन गाने आयी मंडली कुछ ही भजनो की प्रस्तुति देकर चली गयी ।
Trending
- रतलाम: वर्ष 2023-24 के बजट को महापौर परिषद द्वारा स्वीकृति,पार्षद निधि 15 से बढ़ाकर की 20 लाख , कई प्रस्तावों को भी दी स्वीकृति
- रतलाम: 2 लाख के लिए अस्पताल ने बंद कर दिया था पिता का इलाज, बेटी ने की फरियाद तो, तत्काल निजी अस्पताल पहुंच गए कलेक्टर नरेन्द्र सूर्यवंशी, आईसीयू में शिफ्ट करवाया और मौके पर ही चेक काट कर बालिका को सौंपा, जानिए आखिर क्या है मामला
- रतलाम: 5 कॉलोनाइजरो पर FIR के बाद 29 और कॉलोनियों के मामले में कार्रवाई की तैयारी, जानिए क्या बोलें कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी
- रतलाम: तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं भूअभिलेख अधिकारी उतरे सामूहिक अवकाश पर, प्रशासकीय व्हाट्सएप ग्रुप से भी हुए लेफ्ट, वाहन भी जमा कराए, जानिए क्या है मांगे
- रतलाम: 6 कॉलोनियों के मामले में कालोनाइजरों के खिलाफ 420 के तहत धोखाधड़ी का आपराधिक प्रकरण दर्ज, जानिए क्या है मामला
- रतलाम: प्रताप नगर अंडर ब्रिज की स्वीकृति पर क्षेत्रवासियों ने जताया विधायक चेतन्य काश्यप का आभार
- राॅयल हाॅस्पिटल द्वारा 100 निःशुल्क चिकित्सा शिविर के महाअभियान का रूपाखेड़ा (आलनिया) शिविर सम्पन्न, 163 मरीजों की हुई जाँच
- सरवन क्षेत्र के ग्राम पाटडी में बड़े जंगली जानवर द्वारा बकरियों का शिकार,वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची