रतलाम(खबरबाबा.कॉम)।आराध्य देव के दर्शन कर लौटते समय जिले के ताल लसूड़िया मार्ग पर देर रात को ट्रैक्टर ट्राली पलट गयी हादसे में पांच लोगो की मौत हो गयी है , जब की 17 लोग घायल हुए है । तीन लोग गंभीर रूप से घायल है । सभी ग्राम बरखेड़ा खुर्द के बताए गए है । बताया जाता है कि मृतको में चार महिलाएं तथा एक पुरुष है जो राजस्थान के गरगोटा से दर्शन करके लौट रहे थे, बताया जाता है कि ये सभी राजस्थान के निम्बाहेड़ा के पास ग्राम गरगोट में भगवान देवनारायण जी के दर्शन करके लौट रहे थे , सभी गुर्जर समाज के है जो देवनारायण भगवान गुर्जर समाज के आराध्य देव के दर्शन कर वापस लौट रहे थे । घायलों को ताल तथा जावरा के अस्पताल में भर्ती किया गया है जब की तीन गंभीर घायलों को रतलाम जिला अस्पताल रेफर कर भेजा गया है । हादसे में शारदाबाई पिता बाबू सिंह 22 वर्ष निवासी कुशालपुरा , अंदर बाई पति कचरू गुर्जर 50 वर्ष निवासी बरखेड़ा खुर्द , रामकुवर बाई पति कमल सिंह 35 वर्ष बरखेड़ा खुर्द , भूरी पिता बाबू सिंह 14 वर्ष बरखेड़ा खुर्द , रतन लाल 55 वर्ष निवासी बरखेड़ा खुर्द , की मौत हुई है ।