नई दिल्ली: भारत ने लद्दाख सीमा पर पैंगोंग झील के पास भारतीय व चीनी जवानों में हुई झड़प की शुक्रवार को पुष्टि की. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा, “मैं 15 अगस्त को पैंगोंग त्सो में हुई घटना की पुष्टि कर सकता हूं. बाद में दोनों पक्षों के स्थानीय सेना कमांडरों ने इस पर चर्चा की.” उन्होंने कहा, “हम मानते हैं कि इस तरह की घटनाएं किसी भी पक्ष के हित में नहीं है. हमें (सीमा पर) शांति बनाए रखना चाहिए.” बताया जा रहा है कि चीनी जवानों ने पैंगोंग झील के पास वास्तविक नियंत्रण रेखा पार करने की कोशिश की थी, लेकिन उन्हें भारतीय जवानों ने रोक दिया. इसे लेकर तेज झड़प हुई और सैनिकों में एक घंटे से ज्यादा समय तक गतिरोध चला जिस दौरान दोनों देशों के सैनिकों ने पथराव किया.
यह पूछे जाने पर कि क्या मुद्दे को दोनों पक्षों की सीमा कार्मिक बैठक (बीपीएम) में उठाया गया, कुमार ने कहा कि इस तरह की बैठकों का विवरण साझा नहीं किया जाता. उन्होंने कहा कि हाल में दो बीपीएम हुई हैं. एक नाथू ला में व दूसरी चुसुल में. उन्होंने कहा कि एक बीपीएम सिक्किम क्षेत्र के नाथू ला में एक सप्ताह पहले हुई थी जबकि एक लद्दाख के चुसुल में 16 अगस्त को हुई. उन्होंने कहा कि बीपीएम दो देशों के बीच में विश्वास निर्माण के उपायों का हिस्सा है.
सिक्किम के सीमावर्ती क्षेत्र में भारत व चीन के जवानों के बीच चल रहे गतिरोध पर कुमार ने कहा कि भारत, चीन के साथ परस्पर स्वीकार्य समाधान के लिए अपना प्रयास जारी रखेगा. उन्होंने कहा, “जैसा कि हमने कहा कि द्विपक्षीय संबंधों के सुचारु विकास के लिए सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति महत्वपूर्ण शर्त है.”
Trending
- एसपी अमित कुमार के निर्देशन में रतलाम पुलिस की कांबिंग गश्त- जिलाबदर, हिस्ट्री शीटर, निगरानी गुंडा बदमाशों की चेकिंग …लंबे समय से फरार 51-स्थाई वारंट, 93-गिरफ्तारी वारंट किए तामील
- भगवान बिरसा मुंडा ने जल, जंगल, जमीन से जनमानस को जोड़ा- कैबिनेट मंत्री श्री काश्यप….एकलव्य आर्दश आवासीय विद्यालय में भगवान श्री बिरसा मुण्डा की 150वीं जन्म जयंती का भव्य आयोजन,प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 18 करोड़ की लागत से बने एकलव्य माडल विद्यालय भवन का वर्चुअली लोकार्पण किया गया
- रतलाम: पुलिस ने पकड़ा शातिर चोर और उसका साथी,अवैध हथियार और चोरी सहित अन्य मामलों में 30 अपराध है दर्ज
- रतलाम: ट्रेन में चाकूबाजी की घटना, नाबालिक ने ट्रेनर अंटेडर को चाकू मारकर घायल किया,जीआरपी ने प्रकरण दर्ज किया
- रतलाम: महापौर प्रहलाद पटेल की अध्यक्षता में हुई महापौर परिषद की बैठक, जानिए किन प्रस्तावों को एमआईसी ने स्वीकृति प्रदान की
- रतलाम:विद्यार्थी मोबाइल का सीमित एवं सतर्क उपयोग करें, ऑनलाइन गेमिंग से बचे-डीआईजी निमिष अग्रवाल… अभ्यास कॅरियर इंस्टिट्यूट में हुआ संवाद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
- रतलाम: एसपी अमित कुमार के निर्देश पर आदतन अपराधियों पर सख्त कार्रवाई — बाउंड ओवर उल्लंघन करने वाले 90 लोगों के प्रकरण न्यायालय में पेश, 3 को भेजा जेल
- रतलाम: विद्यार्थी अपने जीवन में कभी भी नकारात्मकता को हावी नहीं होने दे-कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह…श्री साईं इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी में तनाव प्रबंधन को लेकर संवाद का आयोजन
