रतलाम(खबरबाबा.काम)।माणकचौक थाना क्षैत्र अंतर्गत हाट रोड स्थित एक किराए के मकान में महिला की हत्या कर उसके शव को गैस स्टैण्ड की आलमारी में दबा दिया। पुत्री जब पहुंची तब उसने शव देखा तो चौंक गई। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस अधिकारी एवं एफएसएल अधिकारी मौके पर पहुंचे।
जानकारी के अनुसार कृष्णाबाई पति रामलाल (42) का शव घर में किचन स्टैंड के नीचे फंसा मिला। उसकी बेटी प्रिया ने बताया कि उन्होंने यह मकान 3 सप्ताह पहले ही किराए पर लिया था। इससे पहले वह आनंद कॉलोनी में रहते थे। पिता उदयपुर में रहते हैं। चार पांच दिन पहले उसके पिता आए थे।
प्रिया एक क्लीनिक पर काम करती है और गुरुवार सुबह काम पर चली गई थी। रात को करीब 8:30 बजे घर पहुंची तो घर पर ताला लगा हुआ था। मम्मी पापा के पास फोन नहीं है, इसलिए वह उनका इंतजार करती रही। रात करीब 9:30 बजे उसने पड़ोसी भूपेंद्र सिंह से कहा कि उसे कुछ काम है ताला खोलना है। भूपेंद्र सिंह ने संडासी लाकर दी। इसके बाद उन्होंने ताला तोड़ा। प्रिया घर के अंदर गई और कुछ देर बाद भूपेंद्र से उसका नया ताला लेकर घर पर ताला लगाया और चली गई। शुक्रवार सुबह करीब 8:00 बजे प्रिया पुन: घर पर पहुंची और ताला खोलकर अंदर गई। इसके बाद चिल्लाते हुए बाहर आई और कहने लगी देखो मेरे पापा ने क्या कर दिया है। कुछ ही देर में लोगों की भीड़ जमा हो गई और पुलिस को सूचना दी गई। माणकचौक थाना प्रभारी नरेंद्र यादव व एफएसएल अधिकारी अतुल मित्तल पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल की जांच की। प्रिया से यह पूछने पर कि वह रात भर कहां थी उसने बताया कि मम्मी पापा के नहीं आने पर वह अपनी सहेली परवीन निवासी राजस्व कॉलोनी के घर सोने चली गई थी और रात में वहीं सोई थी। उसे अकेले में डर लगता है, सुबह जब घर पहुंची तो मम्मी मृत मिली। थाना प्रभारी यादव के अनुसार घटनास्थल की जांच एफएसएल टीम से भी कराई गई है। हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है मामले की जांच की जा रही है
Trending
- रतलाम: ये भगवा रंग फेम गायिका शहनाज अख्तर की रतलाम में भजन संध्या,10 जून को होगा आयोजन
- रतलाम: 31 लाख की राशि से बनने वाले फोरलेन और डामर रोड का विधायक दिलीप मकवाना ने किया भूमि पूजन
- रतलाम: मुनि भगवंत के आगमन पर निकला वरघोड़ा, धर्मसभा भी हुई
- रतलाम: राॅयल हाॅस्पिटल द्वारा 100 निःशुल्क चिकित्सा शिविर के महाअभियान का ग्राम हरथली शिविर सम्पन्न, 141 मरीजों की हुई जाँच
- रतलाम: नूतन गणिवर्य श्री कल्याण रत्न विजय जी म. सा. का 80 से अधिक साधु साध्वी भगवंतों के साथ भव्य मंगल प्रवेश हुआ
- रतलाम: धर्मनिष्ट होकर देश, धर्म और संस्कृति से जुडे़ रहे – महामण्डलेश्वर स्वामी श्री चिदम्बरानंद सरस्वतीजी,- रविवार को होगा श्रीमद् भागवत कथा ज्ञानयज्ञ का विश्राम सत्र- चेतन्य काश्यप फाउंडेशन एवं श्री हरिहर सेवा समिति द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा ज्ञानयज्ञ का छटा दिन
- रतलाम: कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी की एक और बड़ी कार्रवाई-स्वयं जाकर 34 पीड़ितों को उनके प्लाट का कब्जा दिलाया
- रतलाम: संत भगवान के प्रतिनिधि के रूप में देश, धर्म और संस्कृति जागरण का कार्य करते है – महामण्डलेश्वर स्वामी श्री चिदम्बरानंद सरस्वतीजी, – चेतन्य काश्यप फाउंडेशन एवं श्री हरिहर सेवा समिति द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा ज्ञानयज्ञ का पांचवा दिन