रतलाम(खबरबाबा.कॉम)।इंदौर में आयोजित राज्य स्तरीय पिस्टल शूटिंग में युवा उधोगपति जयेश झालानी की पुत्री मीरा झालानी ने बेहत्तर प्रदर्शन कर गोल्ड जीत लिया है । नेशनल रायफ़ल ऑफ इंडिया ने म. प्र. के लिये 26 वी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 18 से 23 अगस्त 2017 तक इंदौर में आयोजित की थी । यह स्पर्धा आईएसएसएफ ने वूमेन एयर पिस्टल यूथ , वूमेन एयर पिस्टल जूनियर वूमन , और वूमन एयर पिस्टल इंटर स्कूल स्तर पर की थी । स्पर्धा में करीब आठ सौ प्रतियोगियों ने भाग लिया था । यूथ वूमेन एयर पिस्टल में सौ मीटर में सुश्री मीरा झालानी ने प्रथम स्थान पर बाजी मार कर चार गोल्ड मैडल जीते है । विजेता प्रतियोगियों को बुधवार को आयोजित एक समारोह में पूर्व मंत्री एवं विधायक कैलाश विजयवर्गी ने गोल्ड देकर सम्मानित किया ।
इस मौके पर म. प्र. ओलम्पिक संघ अध्यक्ष रमेश मेंदौला ,बीएसएफ के डी आई जी श्री ताम्बे , म.प्र. रायफ़ल संघ के राकेश गुप्ता सहित अन्य अतिथि मौजूद थे । स्पर्धा में गोल्ड जीत कर कुमारी मीरा झालानी ने शहर का नाम रोशन किया है उनकी इस उपलब्धियों पर उन्हें बधाई दी है ।