लॉस एंजेलिस : हॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस एमा स्टोन ने अपनी एक्टिंग से फैंस का दिल जीता है. एमा ने छह बार ऑस्कर का खिताब अपने नाम किया है. अब एमा दुनिया की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एक्ट्रेस बन गई हैं.
फोर्ब्स मैगजीन ने एमा को दुनिया की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एक्ट्रेस घोषित किया है. एमा 28 साल की हैं और पिछले एक साल में 2.6 करोड़ डॉलर (166.4 करोड़ रुपए) कमाए हैं.
एमा की फिल्म ला ला लैंड ने दुनियाभर में 445 मिलियन डॉलर का कारोबार किया है. इस फिल्म के लिए एमा ने कई ऑडिशन दिए थे. ला ला लैंड को ऑस्कर अवॉर्ड में 14 नॉमिनेशन मिले थे. एमा हॉलीवुड में मेल और फीमेल एक्ट्रेस को एक जैसी फीस देने के लिए आवाज उठा रही हैं. वे कई मौकों पर यह मांग कर चुकी हैं.
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर जेनिफर एनिस्टन हैं. उन्होंने पिछले एक साल में 2.55 करोड़ डॉलर कमाए हैं. वे अमेरिकन सिटकॉम फ्रेंड्स से लगातार रॉयल्टी पा रही हैं. ड्रामा फिल्म द यलो बर्ड में भी नजर आईं.
इस लिस्ट में जेनिफर लॉरेंस तीसरे नंबर पर आ गई हैं, जबकि पिछले दो सालों से वे टॉप पर बनी हुई थीं. लॉरेंस ने पिछले एक साल में 2.4 करोड़ डॉलर कमाए हैं. ये उस रकम से ठीक आधा है, जो उन्होंने 2016 में कमाई थी. 2016 में उन्होंने 4.6 करोड़ डॉलर कमाए थे.
Trending
- रतलाम: नेहरू स्टेडियम और बरबढ मेला परिसर में आज रात आतिशबाजी के साथ होगा रावण दहन
- रतलाम शहर विधानसभा मे भाजपा सदस्यता अभियान का लक्ष्य पूर्ण
- रतलाम: अपने 3 साल के मासूम बच्चे को बाजार में एक दुकान के बाहर छोड़कर चला गया पिता… सीसीटीवी कैमरे की मदद से पिता तक पहुंची पुलिस,बच्चे की काउंसलिंग कर चाइल्ड हेल्पलाइन के सुपुर्द किया
- रतलाम: रामरथ यात्रा एवं रावण दहन के दौरान रतलाम पुलिस द्वारा तैयार किया गया यातायात डाइवर्जन प्लान… जानिए किस तरह रहेगी व्यवस्था
- रतलाम : मंत्री चेतन्य काश्यप द्वारा दीनदयाल नगर, मोमिनपुरा एवं रामगढ़ क्षेत्र में मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक का लोकार्पण….कहा-मुख्यमंत्री संजीवनी क्लिनिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में क्रांतिकारी कदम सिद्ध होगा
- कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप ने गरबा पांडालों में पहुंचकर किए मातारानी के दर्शन- कसेरा बाजार में बालिकाओं ने किए अनूठे गरबे
- रतलाम पुलिस की फटाकेदार आवाज वाले साइलेंसर लगे वाहनों पर कार्रवाई, साइलेंसर जब्त कर दो बत्ती चौराहे पर चलाया बुलडोजर…..
- रतलाम: पत्रकारों ने नवरात्रि में की मां के साथ हनुमान लला की आराधना,- प्रेस क्लब भवन पर हुआ सुंदरकांड