रतलाम (खबरबाबा.काम)। जिले में चोटी कटने के कई हादसे सामने आ चुके है जो अब तक रहस्य ही बने हुए है । इस तरह के मामले ग्रामीण अंचलों में अधिक सामने आ रहे है । आज सोमवार की सुबह जिले के सैलाना के ग्राम आड़वाडिया में रेखा पति शंकरलाल पाटीदार उम्र 42 वर्ष निवासी धमानिया की ह सुबह 4:00 बजे घर में चोटी कट गई । बताया जाता है कि हादसे के समय महिला सो रही थी तभी अचानक छोटी कटी और महिला बेहोश हो गई जिसे तुरंत पुलिस थाना सैलाना को सुचना देकर परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सैलाना लाये जहां पीड़िता रेखा का उपचार किया गया । उपचार के बाद महिला स्वस्थ है । चोटी कटने के कारण स्पस्ट नही होने से इस तरह के मामले जनता और पुलिस के लिये पहली ही बने है ।