नई दिल्लीः आज शेयर बाजार में शानदार उछाल के साथ कारोबार बंद हुआ है. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में 1 फीसदी से ज्यादा की उछाल के साथ कारोबार बंद हुआ है. आज बाजार की तेजी के दौरान सभी सेक्टोरियल इंडेक्स में शानदार तेजी के हरे निशान के साथ कारोबार बंद हुआ है. कारोबार के आखिर में सेंसेक्स 322 और निफ्टी 103 अंकों की उछाल के साथ बंद हुआ है. आज के कारोबार के दौरान निफ्टी 9900 के पार निकल गया था और फिर से 10 हजारी होने के करीब पहुंचता दिख रहा है.
आज बाजार की शुरुआत हल्की बढ़त के साथ हुई थी लेकिन इसके बाद बाद बाजार में ऊपरी स्तरों से हल्की मुनाफावसूली दिखी थी और बाजार लाल निशान में चला गया था. हालांकि दिन चढ़ते-चढ़ते ट्रेडर्स की तरफ से अच्छी खरीदारी के चलते बाजार में शानदार तेजी देखी गई और कारोबार बंद होते-होते बाजार में जबर्दस्त तेजी दर्ज की गई.
कैसी रही बाजार की चाल
आज के कारोबार के दौरान बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 321.86 अंक यानी 1.02 फीसदी की उछाल के साथ 31,770.89 पर जाकर बंद हुआ है. आज के कारोबार के दौरान एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 103.15 अंक यानी 1.05 फीसदी की उछाल के साथ 9,897.30 पर जाकर बंद हुआ है.
सेक्टरवार प्रदर्शन
आज के कारोबार के दौरान बाजार में सभी सेक्टोरियल इंडेक्स बढ़त के हरे निशान में बंद हुए हैं. सबसे ज्यादा 2.5 फीसदी की तेजी एफएमसीजी सेक्टर्स में देखी गई है. आज की तेजी में पीएसयू बैंक्स में 2.10 फीसदी की शानदार तेजी देखी गई है. इसी की बदौलत बैंक निफ्टी भी करीब 1.5 फीसदी की उछाल के साथ बंद हुआ है. वहीं मेटल शेयरों में 1.72 फीसदी का उछाल देखा गया है और ऑटो शेयरों में 1.68 फीसदी, फाइनेंशियल शेयरों में 1.38 फीसदी का उछाल देखा गया और निजी बैंकों में 1.22 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है.
निफ्टी के सबसे ज्यादा चढ़ने वाले/गिरने वाले शेयर्स
आज के कारोबार के दौरान निफ्टी के 50 में से 36 शेयरों में बढ़त के हरे निशान में कारोबार बंद हुआ है और 13 शेयरों में ही गिरावट के साथ कारोबार बंद हुआ है. टेक महिंद्रा का शेयर 4.43 फीसदी की उछाल के साथ बंद हुआ है और सिप्ला में 3.76 फीसदी की शानदार तेजी दर्ज की गई है. टाटा मोटर्स में 3.60 फीसदी की जोरदार तेजी देखी गई है.
Trending
- रतलाम: वर्ष 2023-24 के बजट को महापौर परिषद द्वारा स्वीकृति,पार्षद निधि 15 से बढ़ाकर की 20 लाख , कई प्रस्तावों को भी दी स्वीकृति
- रतलाम: 2 लाख के लिए अस्पताल ने बंद कर दिया था पिता का इलाज, बेटी ने की फरियाद तो, तत्काल निजी अस्पताल पहुंच गए कलेक्टर नरेन्द्र सूर्यवंशी, आईसीयू में शिफ्ट करवाया और मौके पर ही चेक काट कर बालिका को सौंपा, जानिए आखिर क्या है मामला
- रतलाम: 5 कॉलोनाइजरो पर FIR के बाद 29 और कॉलोनियों के मामले में कार्रवाई की तैयारी, जानिए क्या बोलें कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी
- रतलाम: तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं भूअभिलेख अधिकारी उतरे सामूहिक अवकाश पर, प्रशासकीय व्हाट्सएप ग्रुप से भी हुए लेफ्ट, वाहन भी जमा कराए, जानिए क्या है मांगे
- रतलाम: 6 कॉलोनियों के मामले में कालोनाइजरों के खिलाफ 420 के तहत धोखाधड़ी का आपराधिक प्रकरण दर्ज, जानिए क्या है मामला
- रतलाम: प्रताप नगर अंडर ब्रिज की स्वीकृति पर क्षेत्रवासियों ने जताया विधायक चेतन्य काश्यप का आभार
- राॅयल हाॅस्पिटल द्वारा 100 निःशुल्क चिकित्सा शिविर के महाअभियान का रूपाखेड़ा (आलनिया) शिविर सम्पन्न, 163 मरीजों की हुई जाँच
- सरवन क्षेत्र के ग्राम पाटडी में बड़े जंगली जानवर द्वारा बकरियों का शिकार,वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची