नई दिल्लीः आज शेयर बाजार में शानदार उछाल के साथ कारोबार बंद हुआ है. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में 1 फीसदी से ज्यादा की उछाल के साथ कारोबार बंद हुआ है. आज बाजार की तेजी के दौरान सभी सेक्टोरियल इंडेक्स में शानदार तेजी के हरे निशान के साथ कारोबार बंद हुआ है. कारोबार के आखिर में सेंसेक्स 322 और निफ्टी 103 अंकों की उछाल के साथ बंद हुआ है. आज के कारोबार के दौरान निफ्टी 9900 के पार निकल गया था और फिर से 10 हजारी होने के करीब पहुंचता दिख रहा है.
आज बाजार की शुरुआत हल्की बढ़त के साथ हुई थी लेकिन इसके बाद बाद बाजार में ऊपरी स्तरों से हल्की मुनाफावसूली दिखी थी और बाजार लाल निशान में चला गया था. हालांकि दिन चढ़ते-चढ़ते ट्रेडर्स की तरफ से अच्छी खरीदारी के चलते बाजार में शानदार तेजी देखी गई और कारोबार बंद होते-होते बाजार में जबर्दस्त तेजी दर्ज की गई.
कैसी रही बाजार की चाल
आज के कारोबार के दौरान बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 321.86 अंक यानी 1.02 फीसदी की उछाल के साथ 31,770.89 पर जाकर बंद हुआ है. आज के कारोबार के दौरान एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 103.15 अंक यानी 1.05 फीसदी की उछाल के साथ 9,897.30 पर जाकर बंद हुआ है.
सेक्टरवार प्रदर्शन
आज के कारोबार के दौरान बाजार में सभी सेक्टोरियल इंडेक्स बढ़त के हरे निशान में बंद हुए हैं. सबसे ज्यादा 2.5 फीसदी की तेजी एफएमसीजी सेक्टर्स में देखी गई है. आज की तेजी में पीएसयू बैंक्स में 2.10 फीसदी की शानदार तेजी देखी गई है. इसी की बदौलत बैंक निफ्टी भी करीब 1.5 फीसदी की उछाल के साथ बंद हुआ है. वहीं मेटल शेयरों में 1.72 फीसदी का उछाल देखा गया है और ऑटो शेयरों में 1.68 फीसदी, फाइनेंशियल शेयरों में 1.38 फीसदी का उछाल देखा गया और निजी बैंकों में 1.22 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है.
निफ्टी के सबसे ज्यादा चढ़ने वाले/गिरने वाले शेयर्स
आज के कारोबार के दौरान निफ्टी के 50 में से 36 शेयरों में बढ़त के हरे निशान में कारोबार बंद हुआ है और 13 शेयरों में ही गिरावट के साथ कारोबार बंद हुआ है. टेक महिंद्रा का शेयर 4.43 फीसदी की उछाल के साथ बंद हुआ है और सिप्ला में 3.76 फीसदी की शानदार तेजी दर्ज की गई है. टाटा मोटर्स में 3.60 फीसदी की जोरदार तेजी देखी गई है.
Trending
- रतलाम: एसपी अमित कुमार द्वारा रतलाम पुलिस महकमें में फेरबदल… माणक चौक थाना प्रभारी को सैलाना भेजा, एसआई अनुराग यादव को एक बार फिर से माणक चौक थाने की कमान,6 थानों के प्रभारी बदले
- बारात स्वागत फर्री उड़ाने वाले व डिस्पोजल उपयोग करने पर 2 दुकानदारों पर जुर्माना
- रतलाम: दोहरे हत्याकाण्ड के 10 हजार रूपए के फरार ईनामी आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
- रतलाम: बिलपांक पुलिस की कारवाई – एमडी के साथ धार के तीन लोग गिरफ्तार…कार में हो रही थी तस्करी
- रतलाम: आज कस्तूरबा नगर सहित 50 क्षेत्र में चार घंटे प्रभावित हो सकती है विद्युत आपूर्ति… कंपनी द्वारा मेंटेनेंस कार्य होगा, जानिए कौन से क्षेत्र है शामिल
- रतलाम के राजेंद्र मूणत बने श्री राम रविजी म.सा.,बीकानेर में शुक्रवार को हुई दीक्षा
- रतलाम: दिल्ली विधानसभा चुनाव मे प्रचंड जीत का जश्न मना, जिला अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय के नेतृत्व में हुई आतिशबाजी… मंत्री चेतन काश्यप के कार्यालय पर भी मिठाई खिलाकर आतिशबाजी हुई
- टूट गई केजरी’वाल’-दिल्ली में भाजपा ने खत्म किया 27 साल का वनवास, जोरदार वापसी…केजरीवाल और सिसोदिया की हार