सैन फ्रांसिस्कोः HBO पर आने वाले शो गेम ऑफ थ्रोन्स के चौथे एपिसोड के लीक होने के बाद अब हैकरों ने ‘ सीजन-7 के पांचवें एपिसोड की स्क्रिप्ट लीक कर दी है. जो 13 अगस्त रविवार को प्रसारित होने के लिए तैयार थी. साथ ही अमेरिका स्थित HBO टेलीविजन नेटवर्क से फिरौती की मांग की है.
एक रिपोर्ट में मंगलवार को कहा गया कि लीक हुई चीजों में HBO के कई आंतरिक दस्तावेज शामिल हैं, जिनमें बड़े अधिकारी के महीने भर के ईमेल, फाइनेंस बैलेंस शीट, रोजगार संबंधी समझौते और कामर्शियल और पीडीएफ (पोर्टेबल डॉक्युमेंट फॉर्मेट) शामिल हैं.
खबरों के मुताबिक हैकरों ने एचबीओ के अध्यक्ष व सीईओ रिचर्ड प्लेपर को एक चेतावनी भेजते हुए फिरौती के तौर पर उनसे छह महीने की तनख्वाह ‘बिटकॉइन’ में मांगी है, जो करीब 60 लाख डॉलर है. ऐसा नहीं करने पर उन लोगों ने लीक करना जारी रखने की धमकी दी है.
अपने कर्मचारियों को भेजे ईमेल में प्लेपर ने कहा था, “कई लोगों ने हमारा ईमेल सिस्टम को लेकर चिंता जाहिर की है, इस समय हम यह नहीं मानते कि हमारी पूरे ईमेल सिस्टम से समझौता किया गया है, लेकिन फोरेंसिक जांच चल रही है.”
हैकरों ने HBO को भेजे लेटर में लिखा है, “हमारी मांग साफ है और इसके साथ कोई समझौता नहीं किया जा सकता है. हम आपके डेटा को लीक करने से रोकने के लिए डॉलर्स की मांग कर रहे हैं.HBO बाजार रिसर्च के लिए 1.2 करोड़ डॉलर खर्च करता है और ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ के विज्ञापन पर 50 लाख डॉलर खर्च करता है, इसलिए अपने विज्ञापन के लिए एक और बजट के रूप हमारे बारे में सोच लें. लीकेज आपका सबसे खराब दुस्वप्न होगा, इसलिए समझदारीभरा फैसला करें.”
हैकरों ने कहा है कि यह उनके लिए एक गेम है. वे HBO को कोई नुकसान नहीं पहुंचाना चाहते हैं, वे HBO की बड़ी आय के छोटे से हिस्से में उनका साझीदार बनना चाहते हैं.
इस बीच HBO के प्रवक्ता जेफ कसन ने कहा है कि कंपनी और डेटा रिकवर किए जाने की उम्मीद कर रही है और फोरेंसिक समीक्षा जारी है.
इससे पहले एक घटना में ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ सीजन-7 की चौथी कड़ी इसके प्रसारण के ठीक दो दिन पहले चार अगस्त को स्टार इंडिया से ऑनलाइन लीक हो गई थी.
Trending
- रतलाम: एसपी अमित कुमार द्वारा रतलाम पुलिस महकमें में फेरबदल… माणक चौक थाना प्रभारी को सैलाना भेजा, एसआई अनुराग यादव को एक बार फिर से माणक चौक थाने की कमान,6 थानों के प्रभारी बदले
- बारात स्वागत फर्री उड़ाने वाले व डिस्पोजल उपयोग करने पर 2 दुकानदारों पर जुर्माना
- रतलाम: दोहरे हत्याकाण्ड के 10 हजार रूपए के फरार ईनामी आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
- रतलाम: बिलपांक पुलिस की कारवाई – एमडी के साथ धार के तीन लोग गिरफ्तार…कार में हो रही थी तस्करी
- रतलाम: आज कस्तूरबा नगर सहित 50 क्षेत्र में चार घंटे प्रभावित हो सकती है विद्युत आपूर्ति… कंपनी द्वारा मेंटेनेंस कार्य होगा, जानिए कौन से क्षेत्र है शामिल
- रतलाम के राजेंद्र मूणत बने श्री राम रविजी म.सा.,बीकानेर में शुक्रवार को हुई दीक्षा
- रतलाम: दिल्ली विधानसभा चुनाव मे प्रचंड जीत का जश्न मना, जिला अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय के नेतृत्व में हुई आतिशबाजी… मंत्री चेतन काश्यप के कार्यालय पर भी मिठाई खिलाकर आतिशबाजी हुई
- टूट गई केजरी’वाल’-दिल्ली में भाजपा ने खत्म किया 27 साल का वनवास, जोरदार वापसी…केजरीवाल और सिसोदिया की हार