आज के दौर में लगभग सभी लोग स्मार्टफोंस का इस्तेमाल करते हैं और मोबाइल फोन में हमारी अधिकतर ऐसी सीक्रेट बातें होती है | जो हम किसी के साथ शेयर नहीं कर सकते हैं | हमारे स्मार्टफोन में क्रेडिट कार्ड डिटेल पासवर्ड जैसी कई महत्वपूर्ण सूचनाएं भी रहती हैं | इस कारण हमें हमारे फोन की सुरक्षा काफी जरुरी होती है इसलिए हमें फोन को हैकिंग से बचाने के लिए कई तरह के उपाय करने पड़ते हैं | हालाकी फोन को हैकिंग से बचाने के लिए स्मार्ट फोन में कई इनबिल्ट पिक्चर होते हैं लेकिन वह पूरी तरह से हैंग प्रूफ नहीं होते हैं | आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे जिसके जरिए आप अपने फोन को हैकर से काफी हद तक सुरक्षित रख सकते हैं | आइए जानते हैं इसके बारे में
पासवर्ड या AppLock कर से सुरक्षा
अपने फोन को हमेशा पिन या पासवर्ड से सुरक्षित रखें | अगर पासवर्ड याद नहीं रहता है तो पैटर्न लॉक का उपयोग भी कर सकते हैं | इसके अलावा मोबाइल वॉलेट्स और ऑनलाइन शॉपिंग जैसे कुछ खास एप को भी लॉक करके रखना चाहिए | इसके लिए गूगल प्लेस्टोर से कई प्रकार के लॉकर एप्लीकेशन मुफ्त में डाउनलोड किए जा सकते हैं |
गूगल अथेंटिकेटर होना चाहिए
फोन की एक्स्ट्रा सुरक्षा के लिए आपके पास गूगल अथेंटिकेटर होना चाहिए | गूगल का यह एप यूजर को टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन की सुविधा उपलब्ध कराता है | यह एप नॉन-गूगल सर्विस तथा ऑफलाइन मोड में भी काम करता है |
डिवाइस मैनेजर डाउनलोड करें
स्मार्टफोन के लिए गूगल का एंड्रॉयड डिवाइस मैनेजर काफी उपयोगी एप है | अगर कभी आपका फोन खो जाता है तो आप इस एप के जरिए उसकी लोकेशन के बारे में पता कर सकते हैं | किसी कारणवश आपका फोन वापस नहीं मिलता है तो आप अपने कंप्यूटर पर बैठै-बैठे ही उसे फैक्टरी मोड पर रीसेट कर सकते हैं |
Trending
- रतलाम: हिन्दू युवा जनजाति संगठन कार्यकारणी में नए दायित्व, डोडियार प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त
- रतलाम: मंत्री चेतन्य काश्यप के मुख्य आतिथ्य में वैदिक मंत्रोच्चारों के बीच जिला पुलिस लाइन में हुआ शस्त्र-पूजन
- रतलाम: नेहरू स्टेडियम और बरबढ मेला परिसर में आज रात आतिशबाजी के साथ होगा रावण दहन
- रतलाम शहर विधानसभा मे भाजपा सदस्यता अभियान का लक्ष्य पूर्ण
- रतलाम: अपने 3 साल के मासूम बच्चे को बाजार में एक दुकान के बाहर छोड़कर चला गया पिता… सीसीटीवी कैमरे की मदद से पिता तक पहुंची पुलिस,बच्चे की काउंसलिंग कर चाइल्ड हेल्पलाइन के सुपुर्द किया
- रतलाम: रामरथ यात्रा एवं रावण दहन के दौरान रतलाम पुलिस द्वारा तैयार किया गया यातायात डाइवर्जन प्लान… जानिए किस तरह रहेगी व्यवस्था
- रतलाम : मंत्री चेतन्य काश्यप द्वारा दीनदयाल नगर, मोमिनपुरा एवं रामगढ़ क्षेत्र में मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक का लोकार्पण….कहा-मुख्यमंत्री संजीवनी क्लिनिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में क्रांतिकारी कदम सिद्ध होगा
- कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप ने गरबा पांडालों में पहुंचकर किए मातारानी के दर्शन- कसेरा बाजार में बालिकाओं ने किए अनूठे गरबे