रतलाम(खबरबाबा.काम)। कलेक्टोरेट परिसर स्थित एसबीआई के एटीएम से लाखों रुपए चोरी होने के मामले में पुलिस की जांच जारी है। एसपी अमित सिंह के अनुसार चोरी के मामले में पुलिस के हाथ महत्वपूर्ण सुराग लगे है। जल्द ही पुरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा। पुलिस की जांच एटीएम में रुपए लोड करने वाले कर्मचारियों और जानकारों के आसपास ही चल रही है। पुलिस को एटीएम से संबधित कुछ व्यक्तियों के ही चोरी में शामिल होने की आशंका है। वहीं एटीएम की जांच के लिए रविवार को एटीएम में रूपए लोड करने का काम करने वाली एंजेसी के अधिकारी और इंजीनियर रतलाम आए और एटीएम की जांच कर रुपए का मिलान किया। पुलिस के अनुसार मिलान के बाद एटीएम से कुल 21 लाख 16 हजार की रकम चोरी होने का आकंड़ा की पुष्टी हुई है।
जांच अधिकारी और स्टेशन रोड थाने पर पदस्थ एसआई आशीष पाल ने बताया कि एटीएम में रुपए लोड करने का काम राइटर सेफ गार्ड कंपनी के पास है। रविवार को कंपनी के इजीनियरों ने बैंक अधिकारियों की मौजुदगी में एटीएम खोला और जांच की। प्रारंभिक रुप से एटीएम को चाबी और पासवर्ड से ही खोले जाने की बात सामने आई है। रुपयों का मिलान करने के बाद 21 लाख 16 हजार रुपए एटीएम में कम मिले है। चोरी एटीएम से सारा केश नहीं ले गए है। पुलिस इस मामले में संदिग्धों से लगातार पुछताछ कर रही है। एटीएम से जुड़े कर्मचारियों पर शक है, इसलिए संबधित लोगों को पुछताछ के लिए थाने बुलाया गया है। इस मामले में पुलिस सभी बैंकों को पत्र लिखकर एटीएम में स्पष्ट विजुअल वाले सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्देश जारी करने जा रही है। यदि उक्त एटीएम और उसके बाहर भी स्पष्ट तस्वीर कैद करने वाला कैमरा होता तो प्रकरण को सुलझाने में काफी मदद मिल सकती थी। इधर सूत्र बताते है कि पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर ली है, आरोपियों के हाथ आते ही पुलिस मामले का खुलासा कर सकती है।
Trending
- एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा 05 फरवरी से 28 फरवरी 2024 तक और 12वीं की 06 फरवरी से 05 मार्च 2024 के बीच होगी
- रतलाम: शहर से लेकर गांव तक चोरों का आतंक… शहर में भाजपा नेता के ऑफिस सहित दुकानों पर बोला धावा, मकान की खिड़कियां और नकुचे तोड़ने का प्रयास, धराड़ में सूने मकान से लाखों की चोरी
- रतलाम: हेलमेट, सीट बेल्ट के बाद अब हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट, आज से सड़क पर उतरी यातायात पुलिस, 15 दिसंबर तक का समय…
- रतलाम: घर में घुसकर 570 रुपए और मोबाइल लूटने के आरोपी को 7 वर्ष का सश्रम कारावास
- रतलाम: पश्चिम रेलवे महाप्रबंधक का रतलाम मंडल दौरा- रेल सुविधा के विस्तार के लिए सौंपा ज्ञापन
- रतलाम: रुपए के लिए चाकू से हमला करने के दो आरोपियों को पांच-पांच वर्ष का सश्रम कारावास
- रतलाम: अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत द्वारा रॉयल कॉलेज में – ग्राहक ई-पंचायत फायदेमंद विषय पर कार्यक्रम सम्पन्न
- प्रधानमंत्री फसल बीमा कार्यक्रम 11 दिसम्बर तक