रतलाम(खबरबाबा.काम)। कलेक्टोरेट परिसर स्थित एसबीआई के एटीएम से लाखों रुपए चोरी होने के मामले में पुलिस की जांच जारी है। एसपी अमित सिंह के अनुसार चोरी के मामले में पुलिस के हाथ महत्वपूर्ण सुराग लगे है। जल्द ही पुरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा। पुलिस की जांच एटीएम में रुपए लोड करने वाले कर्मचारियों और जानकारों के आसपास ही चल रही है। पुलिस को एटीएम से संबधित कुछ व्यक्तियों के ही चोरी में शामिल होने की आशंका है। वहीं एटीएम की जांच के लिए रविवार को एटीएम में रूपए लोड करने का काम करने वाली एंजेसी के अधिकारी और इंजीनियर रतलाम आए और एटीएम की जांच कर रुपए का मिलान किया। पुलिस के अनुसार मिलान के बाद एटीएम से कुल 21 लाख 16 हजार की रकम चोरी होने का आकंड़ा की पुष्टी हुई है।
जांच अधिकारी और स्टेशन रोड थाने पर पदस्थ एसआई आशीष पाल ने बताया कि एटीएम में रुपए लोड करने का काम राइटर सेफ गार्ड कंपनी के पास है। रविवार को कंपनी के इजीनियरों ने बैंक अधिकारियों की मौजुदगी में एटीएम खोला और जांच की। प्रारंभिक रुप से एटीएम को चाबी और पासवर्ड से ही खोले जाने की बात सामने आई है। रुपयों का मिलान करने के बाद 21 लाख 16 हजार रुपए एटीएम में कम मिले है। चोरी एटीएम से सारा केश नहीं ले गए है। पुलिस इस मामले में संदिग्धों से लगातार पुछताछ कर रही है। एटीएम से जुड़े कर्मचारियों पर शक है, इसलिए संबधित लोगों को पुछताछ के लिए थाने बुलाया गया है। इस मामले में पुलिस सभी बैंकों को पत्र लिखकर एटीएम में स्पष्ट विजुअल वाले सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्देश जारी करने जा रही है। यदि उक्त एटीएम और उसके बाहर भी स्पष्ट तस्वीर कैद करने वाला कैमरा होता तो प्रकरण को सुलझाने में काफी मदद मिल सकती थी। इधर सूत्र बताते है कि पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर ली है, आरोपियों के हाथ आते ही पुलिस मामले का खुलासा कर सकती है।
Trending
- रतलाम: नगर निगम के कचरा संग्रहण वाहन ने पीछे से बाइक को टक्कर मारी, शिक्षिका की मौत, बेटा घायल
- रतलाम: NEET-25 में अभ्यास करियर इंस्टीट्यूट का धमाकेदार रिज़ल्ट, शानदार विजय जुलूस निकला, चयनित विद्यार्थियों का साफा पहनाकर सम्मान
- वृद्ध आश्रम में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित
- रतलाम: एसपी अमित कुमार ने जिले में किया बड़ा फेरबदल, 152 पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों के तबादले.. जानिए कौन-कौन हुआ प्रभावित
- रतलाम: नशे के सौदागरों के खिलाफ पुलिस को एक और सफलता,60 ग्राम एमडी ड्रग्स के साथ 02 युवक गिरफ्तार
- रतलाम: राॅयल काॅलेज को मिली एम.फार्मा पाठ्यक्रम प्रारम्भ करने की अनुमति,जिले का प्रथम महाविद्यालय
- रतलाम: एसपी अमित कुमार के निर्देश पर रात भर चली पुलिस की कांबिंग गश्त: गुंडे बदमाशों और असमाजिक तत्वों पर कार्रवाई,जिलाबदर, हिस्ट्री शीटर की चेकिंग
- रतलाम: युवक ने स्कूटी पर मां के साथ जा रही बेटी पर किया कैंची से हमला,80 फीट रोड क्षेत्र की घटना, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार