रतलाम(खबरबाबा.काम)। कलेक्टोरेट परिसर स्थित एसबीआई के एटीएम से लाखों रुपए चोरी होने के मामले में पुलिस की जांच जारी है। एसपी अमित सिंह के अनुसार चोरी के मामले में पुलिस के हाथ महत्वपूर्ण सुराग लगे है। जल्द ही पुरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा। पुलिस की जांच एटीएम में रुपए लोड करने वाले कर्मचारियों और जानकारों के आसपास ही चल रही है। पुलिस को एटीएम से संबधित कुछ व्यक्तियों के ही चोरी में शामिल होने की आशंका है। वहीं एटीएम की जांच के लिए रविवार को एटीएम में रूपए लोड करने का काम करने वाली एंजेसी के अधिकारी और इंजीनियर रतलाम आए और एटीएम की जांच कर रुपए का मिलान किया। पुलिस के अनुसार मिलान के बाद एटीएम से कुल 21 लाख 16 हजार की रकम चोरी होने का आकंड़ा की पुष्टी हुई है।
जांच अधिकारी और स्टेशन रोड थाने पर पदस्थ एसआई आशीष पाल ने बताया कि एटीएम में रुपए लोड करने का काम राइटर सेफ गार्ड कंपनी के पास है। रविवार को कंपनी के इजीनियरों ने बैंक अधिकारियों की मौजुदगी में एटीएम खोला और जांच की। प्रारंभिक रुप से एटीएम को चाबी और पासवर्ड से ही खोले जाने की बात सामने आई है। रुपयों का मिलान करने के बाद 21 लाख 16 हजार रुपए एटीएम में कम मिले है। चोरी एटीएम से सारा केश नहीं ले गए है। पुलिस इस मामले में संदिग्धों से लगातार पुछताछ कर रही है। एटीएम से जुड़े कर्मचारियों पर शक है, इसलिए संबधित लोगों को पुछताछ के लिए थाने बुलाया गया है। इस मामले में पुलिस सभी बैंकों को पत्र लिखकर एटीएम में स्पष्ट विजुअल वाले सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्देश जारी करने जा रही है। यदि उक्त एटीएम और उसके बाहर भी स्पष्ट तस्वीर कैद करने वाला कैमरा होता तो प्रकरण को सुलझाने में काफी मदद मिल सकती थी। इधर सूत्र बताते है कि पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर ली है, आरोपियों के हाथ आते ही पुलिस मामले का खुलासा कर सकती है।
Trending
- कलेक्टर-कमिश्नर कान्फ्रेंस:मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा-प्रदेश की सभी अवैध कॉलोनियाँ वैध की जाए,’कलेक्टर्स का काम ऐसा हो जो उन्हें जीवनभर संतोष दे और उनके कार्यकाल को सकारात्मक रूप से याद किया जाए’
- रतलाम: विधायक चेतन्य कश्यप ने कहा-डाटा प्रबंधन से पता चलेगा कि हम कहां मजबूत और कहां कमजोर, शक्ति केंद्र आईटी सेल प्रभारियों की हुई बैठक, मंडल अध्यक्ष व पदाधिकारी भी रहे उपस्थित
- रतलाम: कल से डाट की पुल से आवागमन बंद, यातायात को लेकर रतलाम पुलिस ने जारी किया डायवर्जन प्लान, सैलाना ओवर ब्रिज और राम मंदिर क्षेत्र में बढ़ेगा यातायात का दबाव
- रतलाम: गिट्टी से भरा डंपर मकान में घुसकर पलटी खाया, चालक घायल
- रतलाम: संत रविदास जयंती से निकलेगी विकास यात्राएं – विधायक चेतन्य काश्यप ने ली विधानसभा के भाजपा मंडलों की बैठक
- रतलाम: यह खबर है जरूरी-मरम्मत कार्य के कारण डाट की पुलिया से 12 दिनों तक आवागमन रहेगा बंद
- रतलाम पुलिस के 21 अधिकारी , कर्मचारियों को मिले केन्द्रीय गृह मंत्रालय के अति उत्कृष्ट एवं उत्कृष्ट सेवा पदक
- उज्जैन के नवागत कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने पदभार ग्रहण किया, पहले लिया भगवान महाकालेश्वर का आशीर्वाद