एप्पल आइफोन की 10वीं वर्षगांठ पर यहां आयोजित एक कार्यक्रम में आइफोन-8 के दो नए मॉडल लांच किए गए। एप्पल के सीईओ टिम कुक ने इसके अलावा एप्पल की नई स्मार्टवॉच और 4के हाइ डिफिनेशन टेलीविजन भी पेश किए। इस दौरान कुक ने कहा कि नए हैंडसेट आइफोन-8 और बड़े आकार वाला आइफोन-8 प्लस आगे बढ़ने की दिशा में एक बड़ा कदम है। नया मॉडल ग्लास-बॉडी डिजाइन का है और इसमें अन्य कई सुधार किए गए हैं। एप्पल के सीनियर वाइस प्रेसीडेंट फिल शिलर ने कहा कि नए डिवाइस बेहतर पावर और ग्राफिक्स से लैस हैं। यह फोन धूल और पानी से भी सुरक्षित हैं। टिम कुक ने बताया कि एप्पल वाच प्रतिस्पर्धी रोलेक्स और फोसिल के मुकाबले दुनिया सबसे ज्यादा बिकने वाली घड़ी बन गई है। इसके बिजनेस में बीते साल के मुकाबले 50 फीसद का इजाफा हुआ है।
नई स्मार्टवाच और 4के हाइ डिफिनेशन टेलीविजन भी किए पेश
एप्पल वाच सीरीज 3 की खासियतें बताते हुए उन्होंने कहा कि इसकी अपनी मोबाइल कनेक्टिविटी है जिससे यूजर बगैर स्मार्टफोन के फोन कॉल, म्यूजिक और अन्य फंक्शन से कनेक्ट कर सकेगा। यह आपकी रेस्टिंग और हार्ट रेट को कैलकुलेट कर सकेगी। यदि आपकी हार्ट रेट बढ़ता है तो यह आपको इसकी जानकारी देगी। यदि आप लंबे समय तक इनएक्टिव रहते हैं, तब भी वाच आपको बताएगी। वाच में अब मैप की भी सुविधा होगी। इसके अलावा आप 4 करोड़ गाने भी एप्पल वाच पर स्ट्रीम कर सकेंगे। सेल्युलर के साथ ‘एप्पल वाच सीरीज 3’ की कीमत 399 अमेरिकी डॉलर यानी करीब 25,546 रुपये रखी गई है। एप्पल वाच सीरीज 3 के नॉन सेल्युलर वैरिएंट की कीमत 329 डॉलर यानी करीब 21,062 रुपये रखी गई है। यह 22 सितंबर से नौ देशों के बाजार में उपलब्ध होगी।
एप्पल का नया टीवी लेटेस्ट वर्जन टीवीओएस पर चलेगा। यह कनाडा सहित सात देशों में उपलब्ध होगा। इस पर चार गुना तेजी से ग्राफिक्स चल सकते हैं। एप्पल टीवी पर लाइव स्पार्ट की भी सुविधा मिलेगी। एप्पल टीवी के 32 जीबी वेरिएंट के लिए 179 डॉलर (11462 रुपये) और 64 जीबी के लिए 199 डॉलर (12742 रुपये) खर्च करने होंगे।
Trending
- रतलाम: हिन्दू युवा जनजाति संगठन कार्यकारणी में नए दायित्व, डोडियार प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त
- रतलाम: मंत्री चेतन्य काश्यप के मुख्य आतिथ्य में वैदिक मंत्रोच्चारों के बीच जिला पुलिस लाइन में हुआ शस्त्र-पूजन
- रतलाम: नेहरू स्टेडियम और बरबढ मेला परिसर में आज रात आतिशबाजी के साथ होगा रावण दहन
- रतलाम शहर विधानसभा मे भाजपा सदस्यता अभियान का लक्ष्य पूर्ण
- रतलाम: अपने 3 साल के मासूम बच्चे को बाजार में एक दुकान के बाहर छोड़कर चला गया पिता… सीसीटीवी कैमरे की मदद से पिता तक पहुंची पुलिस,बच्चे की काउंसलिंग कर चाइल्ड हेल्पलाइन के सुपुर्द किया
- रतलाम: रामरथ यात्रा एवं रावण दहन के दौरान रतलाम पुलिस द्वारा तैयार किया गया यातायात डाइवर्जन प्लान… जानिए किस तरह रहेगी व्यवस्था
- रतलाम : मंत्री चेतन्य काश्यप द्वारा दीनदयाल नगर, मोमिनपुरा एवं रामगढ़ क्षेत्र में मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक का लोकार्पण….कहा-मुख्यमंत्री संजीवनी क्लिनिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में क्रांतिकारी कदम सिद्ध होगा
- कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप ने गरबा पांडालों में पहुंचकर किए मातारानी के दर्शन- कसेरा बाजार में बालिकाओं ने किए अनूठे गरबे