नई दिल्लीः ऑटोमोबाइल कंपनियों के लिए अगस्त का महीना मिला-जुला रहा. कुछ ऑटोमोबाइल कंपनियों की अगस्त में चांदी रही तो किसी की बिक्री में पिछले साल की तुलना में गिरावट देखने को मिली.
अशोक लेलैंड ने सबको पीछा छोड़ा
हिंदुजा ग्रुप की मुख्य कंपनी अशोक लेलैंड की बिक्री सबसे ज्यादा हुई है. इसके साथ ही बजाज और महिंद्रा एंड महिंद्रा की कमाई में बढ़ोत्तरी देखने को मिली है. वहीं टोयोटा किर्लोस्कर मोटर टीकेएम को बिक्री घटी है.
अशोक लेलैंड कि अगस्त में बिक्री 25.11 फीसदी तक बढ़ोत्तरी हुई है. कंपनी ने 13,634 वाहन बेचे है. जबकि अशोक लेलैंड ने पिछले साल अगस्त महीने में 10,897 वाहन ही बेचे थे. इस बार मीडियम और भारी कर्मिशयल ऑटोमोबाइल की बिक्री की संख्या 10, 567 हो गई है. जिससे 28.85 फीसदी का फायदा कंपनी को हो रहा है. वहीं हल्के कर्मिशयल वाहनों की बिक्री इस बार 3,067 वाहन तक पहुंचकर 13.76 फीसदी तक बढ़ी है.
बजाज ऑटो की बिक्री में भी हुआ इजाफा
बजाज आटो की बिक्री इस साल अगस्त महीने में 2.98 फीसदी बढ़ गई है. अगस्त में 3,35,031 वाहन बिके हैं. जबकि पिछले साल अगस्त में 3,25,347 वाहन ही बिके थे. कंपनी की कुल मोटरसाइकिल बिक्री ही अगस्त में 1.4 फीसदी बढ़ी है. कंपनी ने 2,83,861 मोटरसाइकिल इस बार बेचे हैं.
एमएंडएम को भी अगस्त में मिला फायदा
महिंद्रा एंड महिंद्रा को भी अगस्त में फायदा हुआ है. अगस्त महीने में 42,116 वाहन बेचकर कंपनी ने 3.75 फीसदी तक सेलिंग बढ़ाई है. जबकि पिछले साल अगस्त महीने में 40,591 गाड़ियां कंपनी ने बेची थी. घरेलू बाजार में कंपनी की बिक्री अगस्त महीने में 7.01 फीसदी बढ़ी है. 39,534 वाहन महिंद्रा एंड महिंद्रा ने बेचे हैं. इसी दौरान निर्यात 29.72 फीसदी घटकर 2582 वाहन रहा.
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर टीकेएम को पिछले साल की अपेक्षा इस साल नुकसान उठना पड़ा है. अगस्त में ऑटोमोबाइल की ब्रिकी 6.86 फीसदी घट गई है. कंपनी ने 13,081 वाहन ही बेचे हैं. जबकि पिछले साल कंपनी ने 14045 वाहन बेचे थे. कंपनी की घरेलू बिक्री 6.12 फीसदी घट गई है.
Trending
- रतलाम: गोलीकाण्ड एवं अन्य गंभीर अपराधों के आदतन अपराधी के 02 पोल्ट्री फार्म पर पुलिस प्रशासन ने चलाया बुलडोजर
- रतलाम: औधोगिक क्षेत्र रतलाम पुलिस को मिली सफलता,वाहन चोरों पर बड़ी कार्यवाही , तीन वाहन चोरों को पकड़ कर जप्त किए चोरी के वाहन
- रतलाम जिले में आज 2 लाख 38 हजार से अधिक लाड़ली बहनों के खातों में आएंगे एक साथ एक-एक हजार रूपए,मुख्यमंत्री श्री चौहान सिंगल क्लिक के माध्यम से अंतरित करेंगे लाडली बहनों के खातों में राशि
- रतलाम: महाकाल के भजनों के साथ भगवामय होगी कल की शाम,- रतलाम में पहली बार ‘ये भगवा रंग’ फेम गायिका की भजन संध्या
- रतलाम: सफाई कामगारों का आर्थिक शोषण नहीं हो, उनको काम के घंटों के आधार पर राशि मिले,सफाई कामगार आयोग के अध्यक्ष श्री प्रताप करोसिया ने रतलाम में बैठक लेकर दिए निर्देश
- रतलाम: कायाकल्प योजना के तहत विभिन्न वार्डों में 1 करोड़ 56 लाख के विकास कार्यों का भूमि पूजन, विधायक चेतन्य काश्यप ने कहा-जन कल्याणकारी कार्यों को धरातल पर उतारा है,- लाडली बहना योजना के तहत बहनों को स्वीकृति पत्र किए वितरित
- रतलाम: डंपर की चपेट में आने से 3 वर्षीय बालिका की मौत, बाइक चालक भी हुआ गंभीर रूप से घायल
- रतलाम: विधायक दिलीप मकवाना ने जनसंघ से जुड़े कार्यकर्ताओं का सम्मान कर लिया आशीर्वाद, महा जनसंपर्क अभियान के तहत ग्रामीण विधानसभा के ग्राम बाजनखेड़ा में कार्यकर्ताओं के साथ किया भोजन