नई दिल्लीः ऑटोमोबाइल कंपनियों के लिए अगस्त का महीना मिला-जुला रहा. कुछ ऑटोमोबाइल कंपनियों की अगस्त में चांदी रही तो किसी की बिक्री में पिछले साल की तुलना में गिरावट देखने को मिली.
अशोक लेलैंड ने सबको पीछा छोड़ा
हिंदुजा ग्रुप की मुख्य कंपनी अशोक लेलैंड की बिक्री सबसे ज्यादा हुई है. इसके साथ ही बजाज और महिंद्रा एंड महिंद्रा की कमाई में बढ़ोत्तरी देखने को मिली है. वहीं टोयोटा किर्लोस्कर मोटर टीकेएम को बिक्री घटी है.
अशोक लेलैंड कि अगस्त में बिक्री 25.11 फीसदी तक बढ़ोत्तरी हुई है. कंपनी ने 13,634 वाहन बेचे है. जबकि अशोक लेलैंड ने पिछले साल अगस्त महीने में 10,897 वाहन ही बेचे थे. इस बार मीडियम और भारी कर्मिशयल ऑटोमोबाइल की बिक्री की संख्या 10, 567 हो गई है. जिससे 28.85 फीसदी का फायदा कंपनी को हो रहा है. वहीं हल्के कर्मिशयल वाहनों की बिक्री इस बार 3,067 वाहन तक पहुंचकर 13.76 फीसदी तक बढ़ी है.
बजाज ऑटो की बिक्री में भी हुआ इजाफा
बजाज आटो की बिक्री इस साल अगस्त महीने में 2.98 फीसदी बढ़ गई है. अगस्त में 3,35,031 वाहन बिके हैं. जबकि पिछले साल अगस्त में 3,25,347 वाहन ही बिके थे. कंपनी की कुल मोटरसाइकिल बिक्री ही अगस्त में 1.4 फीसदी बढ़ी है. कंपनी ने 2,83,861 मोटरसाइकिल इस बार बेचे हैं.
एमएंडएम को भी अगस्त में मिला फायदा
महिंद्रा एंड महिंद्रा को भी अगस्त में फायदा हुआ है. अगस्त महीने में 42,116 वाहन बेचकर कंपनी ने 3.75 फीसदी तक सेलिंग बढ़ाई है. जबकि पिछले साल अगस्त महीने में 40,591 गाड़ियां कंपनी ने बेची थी. घरेलू बाजार में कंपनी की बिक्री अगस्त महीने में 7.01 फीसदी बढ़ी है. 39,534 वाहन महिंद्रा एंड महिंद्रा ने बेचे हैं. इसी दौरान निर्यात 29.72 फीसदी घटकर 2582 वाहन रहा.
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर टीकेएम को पिछले साल की अपेक्षा इस साल नुकसान उठना पड़ा है. अगस्त में ऑटोमोबाइल की ब्रिकी 6.86 फीसदी घट गई है. कंपनी ने 13,081 वाहन ही बेचे हैं. जबकि पिछले साल कंपनी ने 14045 वाहन बेचे थे. कंपनी की घरेलू बिक्री 6.12 फीसदी घट गई है.
Trending
- रतलाम: संगठन एप्प का अधिक से अधिक उपयोग करने का आव्हान,भाजपा सूरजमल जैन मंडल की बैठक सम्पन्न
- रतलाम: डॉ. एम.बी.शर्मा नर्सिंग महाविद्यालय की लेम्प लाईटिंग सेरेमनी आयोजित
- एक ही समय पर 3 विमान क्रैश, भरतपुर में चार्टर्ड प्लेन तो मुरैना में सुखोई-मिराज ने खोया नियंत्रण
- रतलाम:महाराजा रतनसिंह अलंकरण सम्मान समारोह के साथ हास्य और वीर रस की बहेगी बयार,अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन आज
- कब सुनोगे सरकार: अवैध कॉलोनी में अनुमति देने की तैयारी,इधर वैध कॉलोनी में रह रहे हजारों लोगों को नामांतरण,लीज बढ़ाने और निर्माण अनुमति देने से इंकार, विभाजित प्लाट और मकान धारक हजारों परिवार हो रहे परेशान, सीएम की घोषणा के बाद भी आदेश नहीं हुए जारी
- रतलाम:पार्टी कार्यालय में भाजपा की जिला बैठक सम्पन्न,जिला भाजपा प्रभारी श्री पांण्डेय ने कहा-नेतृत्व पर विश्वास करना ही संगठन का मूल मंत्र,सांसद श्री डामोर, विधायक श्री काश्यप व श्री मकवाना रहे मौजूद
- Budget 2023: वेतनभोगियों को बजट में राहत मिलना तय! इनकम टैक्स व्यवस्था में हो सकते हैं बदलाव
- रतलाम: गण और तंत्र विकास की धुरी: डॉ. गोस्वामी, आयुष ग्राम में मनाया गया गणतंत्र दिवस पर्व