नई दिल्लीः ऑटोमोबाइल कंपनियों के लिए अगस्त का महीना मिला-जुला रहा. कुछ ऑटोमोबाइल कंपनियों की अगस्त में चांदी रही तो किसी की बिक्री में पिछले साल की तुलना में गिरावट देखने को मिली.
अशोक लेलैंड ने सबको पीछा छोड़ा
हिंदुजा ग्रुप की मुख्य कंपनी अशोक लेलैंड की बिक्री सबसे ज्यादा हुई है. इसके साथ ही बजाज और महिंद्रा एंड महिंद्रा की कमाई में बढ़ोत्तरी देखने को मिली है. वहीं टोयोटा किर्लोस्कर मोटर टीकेएम को बिक्री घटी है.
अशोक लेलैंड कि अगस्त में बिक्री 25.11 फीसदी तक बढ़ोत्तरी हुई है. कंपनी ने 13,634 वाहन बेचे है. जबकि अशोक लेलैंड ने पिछले साल अगस्त महीने में 10,897 वाहन ही बेचे थे. इस बार मीडियम और भारी कर्मिशयल ऑटोमोबाइल की बिक्री की संख्या 10, 567 हो गई है. जिससे 28.85 फीसदी का फायदा कंपनी को हो रहा है. वहीं हल्के कर्मिशयल वाहनों की बिक्री इस बार 3,067 वाहन तक पहुंचकर 13.76 फीसदी तक बढ़ी है.
बजाज ऑटो की बिक्री में भी हुआ इजाफा
बजाज आटो की बिक्री इस साल अगस्त महीने में 2.98 फीसदी बढ़ गई है. अगस्त में 3,35,031 वाहन बिके हैं. जबकि पिछले साल अगस्त में 3,25,347 वाहन ही बिके थे. कंपनी की कुल मोटरसाइकिल बिक्री ही अगस्त में 1.4 फीसदी बढ़ी है. कंपनी ने 2,83,861 मोटरसाइकिल इस बार बेचे हैं.
एमएंडएम को भी अगस्त में मिला फायदा
महिंद्रा एंड महिंद्रा को भी अगस्त में फायदा हुआ है. अगस्त महीने में 42,116 वाहन बेचकर कंपनी ने 3.75 फीसदी तक सेलिंग बढ़ाई है. जबकि पिछले साल अगस्त महीने में 40,591 गाड़ियां कंपनी ने बेची थी. घरेलू बाजार में कंपनी की बिक्री अगस्त महीने में 7.01 फीसदी बढ़ी है. 39,534 वाहन महिंद्रा एंड महिंद्रा ने बेचे हैं. इसी दौरान निर्यात 29.72 फीसदी घटकर 2582 वाहन रहा.
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर टीकेएम को पिछले साल की अपेक्षा इस साल नुकसान उठना पड़ा है. अगस्त में ऑटोमोबाइल की ब्रिकी 6.86 फीसदी घट गई है. कंपनी ने 13,081 वाहन ही बेचे हैं. जबकि पिछले साल कंपनी ने 14045 वाहन बेचे थे. कंपनी की घरेलू बिक्री 6.12 फीसदी घट गई है.
Trending
- एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा 05 फरवरी से 28 फरवरी 2024 तक और 12वीं की 06 फरवरी से 05 मार्च 2024 के बीच होगी
- रतलाम: शहर से लेकर गांव तक चोरों का आतंक… शहर में भाजपा नेता के ऑफिस सहित दुकानों पर बोला धावा, मकान की खिड़कियां और नकुचे तोड़ने का प्रयास, धराड़ में सूने मकान से लाखों की चोरी
- रतलाम: हेलमेट, सीट बेल्ट के बाद अब हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट, आज से सड़क पर उतरी यातायात पुलिस, 15 दिसंबर तक का समय…
- रतलाम: घर में घुसकर 570 रुपए और मोबाइल लूटने के आरोपी को 7 वर्ष का सश्रम कारावास
- रतलाम: पश्चिम रेलवे महाप्रबंधक का रतलाम मंडल दौरा- रेल सुविधा के विस्तार के लिए सौंपा ज्ञापन
- रतलाम: रुपए के लिए चाकू से हमला करने के दो आरोपियों को पांच-पांच वर्ष का सश्रम कारावास
- रतलाम: अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत द्वारा रॉयल कॉलेज में – ग्राहक ई-पंचायत फायदेमंद विषय पर कार्यक्रम सम्पन्न
- प्रधानमंत्री फसल बीमा कार्यक्रम 11 दिसम्बर तक