नई दिल्लीः ऑटोमोबाइल कंपनियों के लिए अगस्त का महीना मिला-जुला रहा. कुछ ऑटोमोबाइल कंपनियों की अगस्त में चांदी रही तो किसी की बिक्री में पिछले साल की तुलना में गिरावट देखने को मिली.
अशोक लेलैंड ने सबको पीछा छोड़ा
हिंदुजा ग्रुप की मुख्य कंपनी अशोक लेलैंड की बिक्री सबसे ज्यादा हुई है. इसके साथ ही बजाज और महिंद्रा एंड महिंद्रा की कमाई में बढ़ोत्तरी देखने को मिली है. वहीं टोयोटा किर्लोस्कर मोटर टीकेएम को बिक्री घटी है.
अशोक लेलैंड कि अगस्त में बिक्री 25.11 फीसदी तक बढ़ोत्तरी हुई है. कंपनी ने 13,634 वाहन बेचे है. जबकि अशोक लेलैंड ने पिछले साल अगस्त महीने में 10,897 वाहन ही बेचे थे. इस बार मीडियम और भारी कर्मिशयल ऑटोमोबाइल की बिक्री की संख्या 10, 567 हो गई है. जिससे 28.85 फीसदी का फायदा कंपनी को हो रहा है. वहीं हल्के कर्मिशयल वाहनों की बिक्री इस बार 3,067 वाहन तक पहुंचकर 13.76 फीसदी तक बढ़ी है.
बजाज ऑटो की बिक्री में भी हुआ इजाफा
बजाज आटो की बिक्री इस साल अगस्त महीने में 2.98 फीसदी बढ़ गई है. अगस्त में 3,35,031 वाहन बिके हैं. जबकि पिछले साल अगस्त में 3,25,347 वाहन ही बिके थे. कंपनी की कुल मोटरसाइकिल बिक्री ही अगस्त में 1.4 फीसदी बढ़ी है. कंपनी ने 2,83,861 मोटरसाइकिल इस बार बेचे हैं.
एमएंडएम को भी अगस्त में मिला फायदा
महिंद्रा एंड महिंद्रा को भी अगस्त में फायदा हुआ है. अगस्त महीने में 42,116 वाहन बेचकर कंपनी ने 3.75 फीसदी तक सेलिंग बढ़ाई है. जबकि पिछले साल अगस्त महीने में 40,591 गाड़ियां कंपनी ने बेची थी. घरेलू बाजार में कंपनी की बिक्री अगस्त महीने में 7.01 फीसदी बढ़ी है. 39,534 वाहन महिंद्रा एंड महिंद्रा ने बेचे हैं. इसी दौरान निर्यात 29.72 फीसदी घटकर 2582 वाहन रहा.
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर टीकेएम को पिछले साल की अपेक्षा इस साल नुकसान उठना पड़ा है. अगस्त में ऑटोमोबाइल की ब्रिकी 6.86 फीसदी घट गई है. कंपनी ने 13,081 वाहन ही बेचे हैं. जबकि पिछले साल कंपनी ने 14045 वाहन बेचे थे. कंपनी की घरेलू बिक्री 6.12 फीसदी घट गई है.
Trending
- रतलाम: स्टेशन रोड थाना अंतर्गत महू रोड पर चोरों ने मचाया उत्पात-जैन मिठाई वाला, मेडिकल स्टोर्स सहित कई दुकानों को बनाया निशाना… केसर की डिबिया और झंडू बाम भी ले गए
- रतलाम: मंत्री चेतन्य काश्यप राजस्व मंत्री से मिले-जिले के वर्ष 56-57 के भू-अभिलेख विसंगति से अटके नामांतरण प्रकरणों का शीघ्र निराकरण कराने का किया अनुरोध
- मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मेधावी विद्यार्थियों को प्रदान की ई-स्कूटी,प्रदेश के 7 हजार 900 प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को नि:शुल्क प्रदान की गई ई-स्कूटी…रतलाम जिले के 152 विद्यार्थियों को मिली ई-स्कूटी
- रतलाम: श्री गुरु तेग बहादुर पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल शास्त्री नगर की कक्षा 12 वीं के विद्यार्थियों का फेयरवेल समारोह संपन्न
- जापान यात्रा से लौटने पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का मंत्री चेतन्य काश्यप ने किया अभिनंदन
- बड़ी कार्रवाई- रतलाम पुलिस ने जब्त किए 47 दोपहिया वाहन, जानिए आखिर क्या है मामला
- युवा वर्ग अपने सपनों को साकार करें : राज्य सरकार हरसंभव सहयोग के लिए तत्पर : मुख्यमंत्री डॉ. यादव,मुख्यमंत्री डॉ. यादव 7 हजार 900 विद्यार्थियों को प्रदान करेंगे नि:शुल्क स्कूटी
- रतलाम: एसपी अमित कुमार के निर्देश पर अवैधानिक साइलेंसर और नियम विरुद्ध नंबर प्लेट वाले वाहनों पर की गई कार्रवाई