रतलाम(खबरबाबा.काम)। त्यौहार के समय पर कानुन व्यवस्था की दृष्टि से गुरुवार शाम को शहर में पुलिस ने फिर फ्लैग मार्च निकाला। खास बात यह रही कि फ्लैग मार्च का नेतृत्व स्वंय कलेक्टर तन्वी सुन्द्रीयाल और एसपी अमित सिंह ने किया। दोनों अधिकारी शहर में निकले फ्लैग मार्च के दौरान पैदल चले। उनके साथ एएसपी प्रदीप शर्मा, डा.राजेश सहाय और अन्य पुलिस अधिकारियों ने भी पुरे शहर में पैदल भ्रमण किया। फ्लैग मार्च जिस रास्ते से निकला, वहां लोग उत्सुकता से उसे देखते दिखाई दिए।
शहर में हाल ही में हुए घटनाक्रम और त्यौहारों को देखते हुए पुलिस ने गुरुवार शाम को एक बार फिर फ्लैग मार्च निकाला। ज्ञातव्य है कि इसके पूर्व रविवार को भी फ्लैग मार्च निकाला गया था। गुरुवार को निकले फ्लैग मार्च का नेतृत्व कलेक्टर तन्वी सुन्द्रीयाल और एसपी अमित सिंह ने किया। दोनों अधिकारी पुरे रास्ते पैदल चले। इस दौरान कलेक्टर ने मार्ग में कई स्थानों पर यातायात एवं सुरक्षा व्यवस्था सबंधी आवश्यक निर्देश भी दिए। शहर में कानुन व्यवस्था की स्थित बनाए रखने और असामाजिक एवं गुंडा तत्वों में भय पैदा करने के उद्देश्य से पुलिस नियंत्रण कक्ष से शाम साढे पांच बजे बाद फ्लैग मार्च की शुरुआत हुई। शहर के सभी प्रमुख स्थानों से फ्लैग मार्च निकाला। कलेक्टर तन्वी सुन्द्रीयाल और एसपी अमित सिंहके साथ ही एएसपी डॉ. राजेश सहाय, एएसपी प्रदीप शर्मा, सीएसपी विवेकसिंह चौहान सहित सभी थानों के टीआई, बल, सशस्त्र कमांडो की टुकड़ी, बम डिस्पोजल स्क्वाड भी मार्च में सड़कों पर निकले। फ्लेग मार्च पुलिस नियंत्रण कक्ष से शुरु होकर न्यू रोड, लोकेन्द्र टाकीज, शहर सराय, नाहरपुरा, घासं बाजार, हरमाला सहित शहर के प्रमुख मार्गो से निकला। फ्लैग मार्च के दौरान लोग उत्सुकता से अपने मोबाइल फोन में फोटो और वीडियो भी लेते रहे।
Trending
- रतलाम पुलिस का वाहन देवास के पास दुर्घटनाग्रस्त, तीन पुलिसकर्मी घायल, भोपाल से रतलाम आ रहा था वाहन, गाय के बछड़े को बचाने में मिनी ट्रक से टक्कर
- रतलाम: फोटोग्राफी कला भी है और विज्ञान भी: कलेक्टर मिशा सिंह, सोमवार को हुआ स्व.मीनादेवी, रामचन्द्र पोरवाल की स्मृतिफोटोग्राफी प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह
- रतलाम: मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की राशि 1500 रूपये किये जाने की स्वीकृति,रतलाम में 29 शासकीय साइट्स पर कुल 1229 किलोवॉट के रूफटॉप सोलर संयंत्र लगेंगे ,मुख्यमंत्री डॉ. यादव की अध्यक्षता में हुई मंत्रि-परिषद की बैठक में निर्णय
- रतलाम: डोडाचूरा तस्करों का पीछा कर रही थी नारकोटिक्स टीम, कार ने खाई पलटी… हवाई फायर कर भाग निकले आरोपी, कार से मिला 40 किलो डोडाचूरा…
- रतलाम: एमपीपीएससी में रावटी के सिद्धार्थ मेहता को 17वीं रेंक, डिप्टी कलेक्टर बने,गांव में खुशी का माहौल
- रतलाम: सूने मकान में फिर से चोरी की वारदात, बेटी की शादी के लिए रखे आभूषण और नगदी पर चोर कर गए हाथ साफ
- रतलाम: कलेक्टर मिशा सिंह ने खाद गोदाम में स्टॉक चेकिंग के दौरान पकड़ी गड़बड़ी, बोरी कम निकलने पर गोदाम प्रभारी से वसूले रुपए और सरकारी खाते में जमा कराए
- रतलाम: नाहर ग्लोबल स्कूल में रोटरी फ्रेंडशिप एक्सचेंज के तहत अमेरिका से 10 सदस्यीय प्रतिनिधि दल पहुंचा, हुआ भव्य स्वागत
