रतलाम(खबरबाबा.काम)। कलेक्टर कार्यालय परिसर स्थित एटीएम से लाखों रुपए चोरी करने का मामला सामने आया है। अनुमान के अनुसार चोर एटीएम में लोड करीब 21 लाख से अधिक रूपए ले गए है। चोरी के लिए एटीएम में कोई तोडफ़ोड़ नहीं की गई है,बल्कि एटीएम को बकायदा चाबी से खोला गया, पासवर्ड डाला गया और इसके बाद रूपए निकाले गए। ऐसे में वारदात के तरीके से पुलिस को जानकार के इस वारदात में शामिल होने की आशंका है। बदमाश एटीएम से सभी रुपए नहीं ले गए। एटीएम में अभी भी कुछ रुपए पड़े है।
शनिवार दोपहर करीब 2 बजे पुलिस को इस वारदात का पता चला। पुलिस के अनुसार कलेक्टर कार्यालय के एटीएम में शुक्रवार शाम को ही 40 लाख रूपए लोड किए गए थे। शनिवार दोपहर को बैंक से एटीएम से रुपए गायब होने की सूचना पुलिस को मिली। तत्काल एसपी अमित सिंह सहित एएसपी गोपाल खांडेल,सीएसपी विवकेसिंह चौहान, स्टेशन रोड थाना प्रभारी अजय सारवान मौके पर पहुंचे । एसपी अमित सिंह ने जांच के बाद मीडियाकर्मियों को बताया कि वारदात के तरीके से आशंका है कि कोई जानकार या रूपए लोड करने वाले कर्मचारी या पूर्व कर्मचारी ही इसमें संलिप्त है, पुलिस के हाथ कुछ सुराग लगे है। जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा। एटीएम में रूपए लोड करने का काम रतलाम में राइटर सेफ गार्ड कंपनी के पास है।
शुक्रवार शाम 7 बजे आए थे दो लोग
एटीएम से चोरी की यह वारदात शुक्रवार शाम की बताई जा रही है। कलेक्टर कार्यालय के एटीएम पर तैनात गार्ड महेश राव ने बताया कि शुक्रवार रात करीब 8 बजे दो लोग मोटरसाइकिल पर सवार होकर यहां पहुंचे थे। दोनों ने भीतर घुसने के बाद शटर लगाना चाही, उसने बात की तो उन्होंने कहा कि हम कंपनी के लोग है और एटीएम का रोल बदलना है। महेश के अनुसार उसने इन लोगों पर भरोसा नहीं किया और एटीएम से सबंधित अधिकारी को मोबाइल लगाया। महेश के अनुसार अधिकारी ने युवकों से बात कराने को कहा, जिस पर एक युवक ने कहा कि वह हरिओम बोल रहा है और रोल डालना है। बात होने के गार्ड ने उन्हें एटीएम का शटर लगाने दिया। कुछ देर बाद दोनों ही वहां से मोटर साइकल पर रवाना हो गए।
सीसीटीवी कैमरा मिला बंद
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जब एटीएम का सीसीटीवी कैमरा चौक किया तो वह बंद मिला। अब पुलिस एटीएम के अंदर लगे और कलेक्टोरेट परिसर में लगे अन्य सीसीटीवी कैमरों से आरोपियों का सुराह हासील करने की कोशीश कर रही है। पुलिस पुछताछ के लिए शुक्रवार सुबह एटीएम में रुपए लोड करने वाले कर्मचारी और गार्ड को भी थाने ले गई है।
Trending
- रतलाम: सैलाना रोड पर प्रदर्शन, हजारों की संख्या में आदिवासी सड़क पर जमा, किया चक्काजाम,विधायक की रिहाई की मांग… भारी संख्या में पुलिस बल तैनात
- रतलाम: शीतलहर के दृष्टिगत स्कूलों के समय में बदलाव की मांग, भाजयुमो जिला अध्यक्ष विप्लव जैन ने कलेक्टर को लिखा पत्र
- रतलाम: आंदोलन स्थल से सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार और कुछ समर्थक गिरफ्तार, पुलिस ने जेल भेजा… प्रशासन नहीं दी थी अनुमति, सख्ती के बाद बदला था आयोजन स्थल
- रतलाम: विधायक के आंदोलन को लेकर प्रशासन अलर्ट,भारी पुलिस बल तैनात, कुछ स्कूलों ने किया अवकाश घोषित…. श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना भी उतरी मैदान में
- रतलाम: बस स्टैंड पर नहीं आती बसें, RTO को शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं… अब जनसुनवाई में कलेक्टर को दिया आवेदन
- रतलाम: 15 दिसम्बर से रतलाम प्रेस क्लब का सदस्यता अभियान शुरू होगा, उत्कृष्ट पत्रकारिता पुरूस्कार के लिए जनवरी में आवेदन होगें
- रतलाम: पुलिस ने 33 ग्राम MD ड्रग्स के साथ खरगोन और झाबुआ के 3 युवको को किया गिरफ्तार
- रतलाम: एक बार फिर चर्चाओं में सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार…. कलेक्टर को लेकर यह क्या बोल गए… वीडियो आया सामने