रतलाम(खबरबाबा.काम)। कलेक्टर कार्यालय परिसर स्थित एटीएम से लाखों रुपए चोरी करने का मामला सामने आया है। अनुमान के अनुसार चोर एटीएम में लोड करीब 21 लाख से अधिक रूपए ले गए है। चोरी के लिए एटीएम में कोई तोडफ़ोड़ नहीं की गई है,बल्कि एटीएम को बकायदा चाबी से खोला गया, पासवर्ड डाला गया और इसके बाद रूपए निकाले गए। ऐसे में वारदात के तरीके से पुलिस को जानकार के इस वारदात में शामिल होने की आशंका है। बदमाश एटीएम से सभी रुपए नहीं ले गए। एटीएम में अभी भी कुछ रुपए पड़े है।
शनिवार दोपहर करीब 2 बजे पुलिस को इस वारदात का पता चला। पुलिस के अनुसार कलेक्टर कार्यालय के एटीएम में शुक्रवार शाम को ही 40 लाख रूपए लोड किए गए थे। शनिवार दोपहर को बैंक से एटीएम से रुपए गायब होने की सूचना पुलिस को मिली। तत्काल एसपी अमित सिंह सहित एएसपी गोपाल खांडेल,सीएसपी विवकेसिंह चौहान, स्टेशन रोड थाना प्रभारी अजय सारवान मौके पर पहुंचे । एसपी अमित सिंह ने जांच के बाद मीडियाकर्मियों को बताया कि वारदात के तरीके से आशंका है कि कोई जानकार या रूपए लोड करने वाले कर्मचारी या पूर्व कर्मचारी ही इसमें संलिप्त है, पुलिस के हाथ कुछ सुराग लगे है। जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा। एटीएम में रूपए लोड करने का काम रतलाम में राइटर सेफ गार्ड कंपनी के पास है।
शुक्रवार शाम 7 बजे आए थे दो लोग
एटीएम से चोरी की यह वारदात शुक्रवार शाम की बताई जा रही है। कलेक्टर कार्यालय के एटीएम पर तैनात गार्ड महेश राव ने बताया कि शुक्रवार रात करीब 8 बजे दो लोग मोटरसाइकिल पर सवार होकर यहां पहुंचे थे। दोनों ने भीतर घुसने के बाद शटर लगाना चाही, उसने बात की तो उन्होंने कहा कि हम कंपनी के लोग है और एटीएम का रोल बदलना है। महेश के अनुसार उसने इन लोगों पर भरोसा नहीं किया और एटीएम से सबंधित अधिकारी को मोबाइल लगाया। महेश के अनुसार अधिकारी ने युवकों से बात कराने को कहा, जिस पर एक युवक ने कहा कि वह हरिओम बोल रहा है और रोल डालना है। बात होने के गार्ड ने उन्हें एटीएम का शटर लगाने दिया। कुछ देर बाद दोनों ही वहां से मोटर साइकल पर रवाना हो गए।
सीसीटीवी कैमरा मिला बंद
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जब एटीएम का सीसीटीवी कैमरा चौक किया तो वह बंद मिला। अब पुलिस एटीएम के अंदर लगे और कलेक्टोरेट परिसर में लगे अन्य सीसीटीवी कैमरों से आरोपियों का सुराह हासील करने की कोशीश कर रही है। पुलिस पुछताछ के लिए शुक्रवार सुबह एटीएम में रुपए लोड करने वाले कर्मचारी और गार्ड को भी थाने ले गई है।
Trending
- रतलाम: सकल जैन श्री संघ के आह्वान पर निकला विशाल मोंन जुलुस,प्रधानमंत्री ओर मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
- रतलाम प्रेस क्लब के निर्वाचन सम्पन्न, गोस्वामी फिर बने अध्यक्ष… जानिए उपाध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष समेत 19 सदस्यीय कार्यकारिणी में कौन-कौन हुआ निर्वाचित
- रतलाम: त्रिवेणी मेला ग्राउंड में जानलेवा हमला करने वाले आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 15 दिन पूर्व शादी में डांस करने की बात पर हुआ था विवाद
- रतलाम: साधुमार्गी जैन संघ रतलाम द्वारा अक्षय तृतीया पर भव्य पारणा महोत्सव
- रतलाम में पुलिस प्रशासन द्वारा बंगाली कारीगरों की जांच, आधार कार्ड से किया जा रहा सत्यापन
- जैन सोश्यल ग्रुप एलीट के नवीन पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी का पदग्रहण समारोह प्रदेश के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ।
- रतलाम: ऐतिहासिक रहा राॅयल काॅलेज द्वारा आयोजित मेगा रोजगार मेला,लगभग 500 विद्यार्थियों को रोजगार मिला
- मानवता पर कलंक है पहलगाम की अमानवीय घटना – कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप, सनातन सोश्यल ग्रुप द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मृतकों को दी श्रद्धांजलि