रतलाम(खबरबाबा.काम)। आपरेशन आनंदम के चतुर्थ चरण में रतलाम पुलिस ने सात लाख की किमत के करीब 50 गुम और चोरी हो चुके मौबाइल बरामद कर रविवार को उनक असली मालिकों को सौंपे। अपना मोबाइल वापस पाकर सभी के चेहरों पर मुस्कान छा गई। एसपी अमित सिंह ने बताया कि अभी तक रतलाम पुलिस 30 लाख किमत के 200 मोबाइल बरामद कर लौटा चुकी है। पुलिस के अनुसार इस बार बरामद मोबाइल में से कुछ तो विक्रय के प्रयास में वेबसाइड पर रजिस्टर्ड हो चुके थे। पुलिस इस मामले में भी जांच कर रही है।
रविवार को पुलिय नियंत्रण कक्ष पर एसपी अमित सिंह और नवागत एएसपी प्रदीप शर्मा ने बरामद मोबाइलों को उनके मालिकों को सौंपा। अपने गमु या चोरी हुए मोबाइल मिलने की आशा छोड़ चुके इन लोगों के चेहरों पर मोबाइल मिलते ही खुशी दिखाई दी। कोई पुलिस को गुलदस्ता भेंट कर शुक्रिया अदा कर रहा था तो कोई पुरस्कार देकर।
गोवा और यूपी तक से मोबाइल बरामद
एसपी अमित सिंह ने बताया कि मोबाइलों की जांच में अधिकंश मोबाइल गुम होने संबधी तथ्य आए है। गुम हुए मोबाइल मध्य प्रदेश के धार, मंदसौर, नीमच , खरगोन सहित यूपी के मथुरा, गोवा, और राजस्थान के कोटा से मोबाइल बरामद किए गए है। जिन लोगों से मोबाइल बरामद किए गए उनमें से अधिकांश ने मोबाइल रोड पर से मिलना बताया। चोरी संबधी साक्ष्य मिलने पर 3 शिकायतों में अपराध भी पंजीबध्द किए गए है।
विक्रय के लिए वेबसाइड पर रजिस्टर्ड
एसपी अमित सिंह ने बताया कि गुम और चोरी हुए मोबाइल की जांच के दौरान यह तथ्य भी सामने आया कि कुछ लोगों द्वारा एक व्यावसायिक वेबसाइड पर मोबाइल को रजिस्टर्ड कर विक्रय का प्रयास किया जा रहा था। इस मामले में भी जांच की जा रही है।
अभी तक 30 लाख के 200 मोबाइल बरामद
एसपी अमित सिंह ने बताया कि जनवरी 2017 से आपरेशन आनंदम के तहत गुम और चोरी हुए मोबाइल को बरामद कर उन्हे असली मालिकों को सौंपने का अभियान चलाया जा रहा है। चतुर्थ चरण में सात लाख के 50 मोबाइल बरामद कर रविवार को उनके मालिकों को सौंपे गए। जनवरी से अभी तक रतलाम पुलिस ने 30 लाख के करीब 200 मोबाईल बरामद कर चुकी है।
युवक ने स्वंय ट्रेक किया मोबाइल, दिया पुरस्कार
एसपी अमित सिंह ने बताया कि जो लोग मोबाइल का उपयोग करते है, उन्हे उसके फीचर्स भी जानना चाहिए। उन्होने तेजानगर निवासी वैभव शर्मा का उदाहरण देते हुए बताया कि मोबाइल गुम होने पर वैभव ने साइबर जागरुकता का परिचय देते हुए अपना मोबाइल स्वंय ट्रेक किया और पुलिस को सूचना दी। एसपी ने वैभव को एक हजार रुपए का नगद पुरस्कार और प्रमाण पत्र भी दिया।इस मौके पर एएसपी प्रदीप शर्मा, सीएसपी विवेकसिंह चौहान भी मौजुद थे।
टीम को पांच हजार का पुरस्कार
मोबाइल को बरामद करने में साइबर सेल के प्रधान आरक्षक लक्ष्मीनारायण सूर्यवंशी, आरक्षक मनमोहन शर्मा, रितेश सिंह, हिम्मतसिंह की भूमिका रही। एसपी ने इन्हे पांच हजार का पुरस्कार देने की घोषणा की।
Trending
- एसपी अमित कुमार के निर्देशन में रतलाम पुलिस की कांबिंग गश्त- जिलाबदर, हिस्ट्री शीटर, निगरानी गुंडा बदमाशों की चेकिंग …लंबे समय से फरार 51-स्थाई वारंट, 93-गिरफ्तारी वारंट किए तामील
- भगवान बिरसा मुंडा ने जल, जंगल, जमीन से जनमानस को जोड़ा- कैबिनेट मंत्री श्री काश्यप….एकलव्य आर्दश आवासीय विद्यालय में भगवान श्री बिरसा मुण्डा की 150वीं जन्म जयंती का भव्य आयोजन,प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 18 करोड़ की लागत से बने एकलव्य माडल विद्यालय भवन का वर्चुअली लोकार्पण किया गया
- रतलाम: पुलिस ने पकड़ा शातिर चोर और उसका साथी,अवैध हथियार और चोरी सहित अन्य मामलों में 30 अपराध है दर्ज
- रतलाम: ट्रेन में चाकूबाजी की घटना, नाबालिक ने ट्रेनर अंटेडर को चाकू मारकर घायल किया,जीआरपी ने प्रकरण दर्ज किया
- रतलाम: महापौर प्रहलाद पटेल की अध्यक्षता में हुई महापौर परिषद की बैठक, जानिए किन प्रस्तावों को एमआईसी ने स्वीकृति प्रदान की
- रतलाम:विद्यार्थी मोबाइल का सीमित एवं सतर्क उपयोग करें, ऑनलाइन गेमिंग से बचे-डीआईजी निमिष अग्रवाल… अभ्यास कॅरियर इंस्टिट्यूट में हुआ संवाद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
- रतलाम: एसपी अमित कुमार के निर्देश पर आदतन अपराधियों पर सख्त कार्रवाई — बाउंड ओवर उल्लंघन करने वाले 90 लोगों के प्रकरण न्यायालय में पेश, 3 को भेजा जेल
- रतलाम: विद्यार्थी अपने जीवन में कभी भी नकारात्मकता को हावी नहीं होने दे-कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह…श्री साईं इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी में तनाव प्रबंधन को लेकर संवाद का आयोजन
