नई दिल्ली: जेपी ग्रुप जहां एक तरफ दिवालियेपन की कगार पर जा पहुंचा है वहीं सुप्रीम कोर्ट भी इसको किसी तरह की राहत देने के मूड में नहीं है. आज सुप्रीम कोर्ट ने घर खरीदने वाले लोगों की आंखों में आंसुओं पर दुख जाहिर करते हुए कहा है कि बिल्डर उनके साथ दगाबाजी नहीं कर सकते हैं. शीर्ष न्यायालय ने जेपी ग्रुप को अपने दस ग्राहकों को फ्लैट सौंपने में देर करने को लेकर 50 लाख रुपये का अंतरिम मुआवजा देने का निर्देश दिया .
सुप्रीम कोर्ट का कड़ा रुख/ घर खरीदारों से सामान्य निवेशकों जैसा बर्ताव न हो
न्यायालय ने यह भी कहा कि घर खरीदारों से सामान्य निवेशकों जैसा बर्ताव नहीं किया जा सकता क्योंकि उन्होंने अपने सिर पर छत के लिए अपनी गाढ़ी कमाई खर्च की है. इससे पहले, शीर्ष न्यायालय ने जयप्रकाश एसोसिएट्स लिमिटेड को अल्प अवधि की सावधि जमा के तौर पर बैंक में चार करोड़ रुपये जमा करने और नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर इसकी कलिप्सो कोर्ट प्रोजेक्ट में घर खरीदारों को फ्लैट सौंपने का निर्देश दिया था.
दरअसल, रियल एस्टेट कंपनी ने राष्ट्रीय उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग (एनसीडीआरसी) के दो मई 2016 के आदेश को चुनौती दी थी. आयोग ने घर खरीदारों को फ्लैट सौंपने में हो रही देर को लेकर 12 फीसदी सालाना की दर से जुर्माना लगाया था. चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली एक पीठ ने कहा कि वह घर खरीदारों की आंखों में आंसू देख कर चिंतित हैं. इन लोगों से बिल्डर दगाबाजी नहीं कर सकते हैं. उनके साथ सामान्य निवेशक जैसा बर्ताव नहीं किया जा सकता. उन्होंने सिर पर छत पाने के लिए अपनी गाढ़ी कमाई खर्च की है.
पीठ के सदस्यों में न्यायमूर्ति अमिताभ रॉय और न्यायमूर्ति एएम खानविलकर भी शामिल थे. न्यायालय ने अंतरिम उपाय के तौर पर कंपनी को निर्देश दिया कि वह 10 फ्लैट खरीदारों को ब्याज के तौर पर 50 लाख रूपया दे. फ्लैट खरीदारों के वकील ने कहा कि उन्हें 2016 में फ्लैट सौंपे गए, जबकि ये 2011 में दिये जाने थे. साथ ही ब्याज पर न्यायिक निर्णय किए जाने की जरूरत है.
सीनियर वकील कृष्णन वेणुगोपाल ने कहा कि 12 फीसदी पैनल्टी लगाने का आयोग का आदेश अनुचित और मनमाना है. आयोग ने अपने आदेश में नोएडा स्थित बिल्डर को निर्देश दिया था कि वह खरीदारों को अपार्टमेंट 21 जुलाई 2016 तक सौंप दे, जिसमें नाकाम रहने पर उसे परियोजना पूरी होने तक प्रति दिन प्रति फ्लैट 5000 रूपए जुर्माना अदा करना होगा.
जेपी कलिप्सो कोर्ट प्रोजेक्ट
गौरतलब है कि जेपी कलिप्सो कोर्ट प्रोजेक्ट कंपनी ने 2007 में शुरू की थी. साल 2016 तक कंपनी ने 16 टावर में से सिर्फ पांच टावर का निर्माण कार्य पूरा किया, जबकि दूसरे टावर का निर्माण कार्य अधूरा रहा.
Trending
- रतलाम: नवागत एसपी अमित कुमार ने लिया चार्ज, दोपहर में ली अधिकारियों की बैठक, आगामी त्योहारों पर कानून व्यवस्था को लेकर दिए आवश्यक निर्देश
- रतलाम: मुंबई व्यापार बोर्ड की बैठक में मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे मंत्री चेतन्य काश्यप
- रतलाम: पत्रकार दुर्घटना और स्वास्थ्य बीमा की प्रीमियम राशि बढ़ाने के विरोध में रतलाम प्रेस क्लब ने ज्ञापन सौंपा,- फर्जी और ब्लेकमेलर पत्रकारों के खिलाफ कार्यवाही की भी मांग
- बड़ा बनने का मौका है, भाजपा का सदस्यता अभियान- पूर्व प्रदेश महामंत्री विनोद गोटिया,रतलाम शहर विधानसभा क्षेत्र में सदस्यता अभियान की समीक्षा,रतलाम जिले में अब तक बने 41,000 सदस्य
- रतलाम:सर्व हिंदू समाज ने निकाली विशाल आक्रोश रैली, पुलिस की कार्रवाई के खिलाफ मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन… पुलिस की मारपीट से युवक की मौत का आरोप, जांच और कार्रवाई की मांग
- रतलाम: धोखाधड़ी और कुटरचित दस्तावेज का प्रकरण दर्ज होने के महीनों बाद भी अभी तक आरोपित कॉलोनाइजर अनिल झालानी की गिरफ्तारी नहीं-भाजपा नेता एवं फरियादी मनीष शर्मा ने एसपी को दिया आवेदन
- रतलाम: कल रतलाम आकर पद्भार ग्रहण करेंगे जिले के नए एसपी अमित कुमार, नरसिंहपुर एसपी रहते मादक पदार्थ तस्करों पर की प्रभावी कार्रवाई… जानिए जिले के नए एसपी के बारे में
- रतलाम एसपी राहुल लोढा का तबादला, अमित कुमार होंगे जिले के नए एसपी…. भाजपा नेताओं एवं हिंदू समाज के प्रतिनिधिमंडल ने रतलाम पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए दिया था ज्ञापन