रतलाम(खबरबाबा. कॉम)।ग्रामीण क्षेत्रो में टैक्टर – ट्रेली में सवार हो कर निकलने वाली बारात और धार्मिक यात्राओं पर जाने की परंपरा पर रोक लगनी चाहिये । उक्त बात आलोट विधायक जितेंद्र गेहलोत ने कही । विधायक गहलोत ने कहा कि इस तरह से ट्रॉली में भर कर जाने से पहले भी कई सड़क हादसों में कई जाने जा चुकी है , और हॉल ही में ताल में ट्रेक्टर – ट्रॉली पलटने से पांच लोगो की मौत उस समय हो गयी थी , जब गुजर्र समाज के लोग दर्शन कर राजस्थान से लौट रहे थे । इस मामले में परिवहन मंत्री से भी बात कर आदेश जारी करवाऊंगा ।
रतलाम जिले के ताल में 4 दिन पूर्व एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ था इस हादसे में 5 महिलाओ की दर्दनाक मौत हो गयी थी शुक्रवार को आलोट विधायक जितेंद्र गहलोत मृतक परिजनों के घर पँहुचे और उन्हें सरकार द्वारा 1 लाख की सहायता की जानकारी देकर कहा कि जल्द ही राशि आपके खाते में आ जायेगी । विधायक जितेंद्र गहलोत ने ट्रेक्टर से यात्रा पर रोक लगाने की बात कहते हुए बताया कि जल्द ही इसके लिए वे परिवहन मंत्री से चर्चा करेंगे कि इस तरह के यात्राओं पर सख्ती से रोक लगवाने के आदेश जारी किए जाए । और ट्रेक्टर से शादी ब्याह में बारात ले जाने और अन्य यात्राओं में ट्रैक्टर से सफर पर सख्ती से कार्रवाई हो । हालाकी मृतक परिवार के घर शोक व्यक्त करने पहुंचे विधायक के साथ लाव लश्कर को देख ग्रामीण भी देखते रह गए , 20 वाहनों के काफिले के साथ जब विधायक गांव से गुजरे तो हर कोई हेरात में था , चुनाव नजदीक आते अब स्थानीय नेता अपने दौरे में भी लाव लश्कर के साथ कर अपनी सक्रियता बताने और अपने वर्चस्व को दर्शाने में जुटे हुए है । गत दिनों आलोट के ग्रामीण क्षेत्रो में पूर्व सासंद प्रेम चन्द्र गुडु के पुत्र भी नजर आय जो विधानसभा के लिये अपनी जमीन तलाशने में लगे है । विधानसभा के लिये अपनी जमीन तलाशने में लगे है ।
Trending
- रतलाम: संगठन एप्प का अधिक से अधिक उपयोग करने का आव्हान,भाजपा सूरजमल जैन मंडल की बैठक सम्पन्न
- रतलाम: डॉ. एम.बी.शर्मा नर्सिंग महाविद्यालय की लेम्प लाईटिंग सेरेमनी आयोजित
- एक ही समय पर 3 विमान क्रैश, भरतपुर में चार्टर्ड प्लेन तो मुरैना में सुखोई-मिराज ने खोया नियंत्रण
- रतलाम:महाराजा रतनसिंह अलंकरण सम्मान समारोह के साथ हास्य और वीर रस की बहेगी बयार,अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन आज
- कब सुनोगे सरकार: अवैध कॉलोनी में अनुमति देने की तैयारी,इधर वैध कॉलोनी में रह रहे हजारों लोगों को नामांतरण,लीज बढ़ाने और निर्माण अनुमति देने से इंकार, विभाजित प्लाट और मकान धारक हजारों परिवार हो रहे परेशान, सीएम की घोषणा के बाद भी आदेश नहीं हुए जारी
- रतलाम:पार्टी कार्यालय में भाजपा की जिला बैठक सम्पन्न,जिला भाजपा प्रभारी श्री पांण्डेय ने कहा-नेतृत्व पर विश्वास करना ही संगठन का मूल मंत्र,सांसद श्री डामोर, विधायक श्री काश्यप व श्री मकवाना रहे मौजूद
- Budget 2023: वेतनभोगियों को बजट में राहत मिलना तय! इनकम टैक्स व्यवस्था में हो सकते हैं बदलाव
- रतलाम: गण और तंत्र विकास की धुरी: डॉ. गोस्वामी, आयुष ग्राम में मनाया गया गणतंत्र दिवस पर्व