मंगलवार रात आईफोन X,आईफोन 8 औऱ 8 प्लस लॉन्च हआ. भारत में आईफोन 8 औऱ आईफोन 8 प्लस 29 सितंबर को आएगा. वहीं आईफोन X तीन नवंबर को भारत सहित सभी ग्लोबल बाजार में उपलब्ध होगा. इस बीच भारत में एपल के पुराने मॉडल्स आईफोन 7 सीरीज की कीमत में 7,200 रुपये तक की कटौती हो गई है.
पुराने आईफोन में अब भारत में आईफोन 7 सीरीज, आईफोन 6S और आईफोन SE ही बाजार में उपलब्ध होगा. हम आपको बता रहे हैं कि नए आइफोन के लॉन्च के बाद पुराने आईफोन मॉडल की क्या कीमत है? कंपनी की वेबसाइट पर इन्हें नए दाम के साथ लिस्ट किया गया है.
आईफोन 7 और 7 प्लसः अब आईफोन 7 प्लस का 256 जीबी मॉडल कंपनी ने भारत में बंद कर दिया है. आईफोन 7 के 32 जीबी मॉडल की कीमत 49,000 रुपये और 7 प्लस के 32 जीबी मॉडल की कीमत 59,000 रुपये होगी. वहीं आईफोन 7 के 128 जीबी मॉडल 58,000 रुपये और 7 प्लस के 128 जीबी मॉडल की कीमत 68,000 रुपये है.
आईफोन 6S: अब आईफोन 6S के 32 जीबी मॉडल की कीमत 40,000 रुपये और 6S प्लस के 32 जीबी मॉडल की कीमत 49,000 रुपये होगी. वहीं आईफोन 6S के 128 जीबी मॉडल 49,000 रुपये और 6S प्लस के 128 जीबी मॉडल की कीमत 58,000 रुपये है.
आईफोन SE: आईफोन SE के 32 जीबी मॉडल की कीमत 26,000 रुपये वहीं इसके 128 जीबी मॉडल की कीमत 35,000 रुपये है.
आईफोन X: इसके सबसे हाईएंड वैरिएंट की कीमत 1 लाख रुपये से ज्यादा होने की उम्मीद है. भारत में इसके 256 जीबी मॉडल की कीमत 1,02,000 रुपये तक होगी. वहीं इसकी कीमत 89,000 रुपये से शुरु होगी. ये तीन नवंबर से उपलब्ध होगा.
आईफोन 8 औऱ 8 प्लसः 29 सितंबर को ये भारत में आएगा. आईफोन के 64 जीबी मॉडल की भारत में कीमत 64,000 रुपये होगी वहीं इसके 256 जीबी मॉडल की कीमत 77,000 होगी. इस बार कंपनी ने बेस मॉडल 64 जीबी रखा है. यानी की शुरु आती कीमत 64,000 रुपये होगी.
Trending
- रतलाम: हे भगवान….. शहर में फिर बढ़ेंगे प्रॉपर्टी के दाम !, 1 साल में दूसरी बार 55 लोकेशन पर गाइडलाइन में बढ़ोत्तरी का प्रस्ताव तैयार, मंजूरी के लिए केंद्रीय समिति को भेजा….जानिए शहर में कहां कितनी वृध्दि प्रस्तावित
- रतलाम: परवलिया में लापता हुए उज्जैन के युवक की लाश मिली….48 घंटे की लगातार सर्चिंग के बाद मिली पुलिस को सफलता,एसपी अमित कुमार ने खुद संभाल रखा था मोर्चा… जिले में पहली बार तलाशी अभियान में वाटर ड्रोन का उपयोग… बाछंडा डेरों के अतिक्रमण पर भी लगातार दूसरे दिन चली जेसीबी
- रतलाम: जिला भाजपा कार्यालय मे 1552 सक्रिय सदस्यों की सूची का प्रकाशन,23 सदस्यों के नाम पर आई आपत्ति
- रतलाम: चोरी की शंका में पकड़ाए युवक की पीट-पीट कर हत्या, विंड एनर्जी कंपनी के 7 कर्मचारियों पर हत्या का आरोप,5 गिरफ्तार…. हत्या के बाद शव को तालाब के पास कुर्सी पर बैठाकर भाग गए थे आरोपी
- रतलाम: उज्जैन से अपने आठ दोस्तों के साथ परवलिया आया युवक लापता… किराना दुकान संचालक से हुआ था विवाद, मामले में लापरवाही बरतने पर एसपी अमित कुमार ने ढोढर चौकी प्रभारी को किया निलंबित, एसपी स्वयं मौके पर पहुंचे, पुलिस फोर्स के साथ ही डॉग स्क्वाड और ड्रोन से हो रही लापता युवक की तलाश, जांच के लिए एसपी ने बनाई SIT
- रतलाम: उद्योगों को लीज पर दी गई भूमि का होगा सत्यापन….कलेक्टर राजेश बाथम ने उद्योग विभाग को दिए निर्देश
- रतलाम: फॉलोअप-एंबुलेंस से मादक पदार्थ तस्करी के मामले में महाराष्ट्र एवं मंदसौर के 7 और लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज…एनडीपीएस एक्ट के अलावा संगठित गिरोह की धारा में भी बनाया गया आरोपी,एसपी ने कहा-तस्करी की पूरी चैनल को तोड़ेंगे
- रतलाम: नशे के खिलाफ रतलाम पुलिस द्वारा एक और कदम उठाने की तैयारी… एसपी अमित कुमार ने बनाई 14 सदस्यी टीम, जानिए कैसे करेगी काम