मंगलवार रात आईफोन X,आईफोन 8 औऱ 8 प्लस लॉन्च हआ. भारत में आईफोन 8 औऱ आईफोन 8 प्लस 29 सितंबर को आएगा. वहीं आईफोन X तीन नवंबर को भारत सहित सभी ग्लोबल बाजार में उपलब्ध होगा. इस बीच भारत में एपल के पुराने मॉडल्स आईफोन 7 सीरीज की कीमत में 7,200 रुपये तक की कटौती हो गई है.
पुराने आईफोन में अब भारत में आईफोन 7 सीरीज, आईफोन 6S और आईफोन SE ही बाजार में उपलब्ध होगा. हम आपको बता रहे हैं कि नए आइफोन के लॉन्च के बाद पुराने आईफोन मॉडल की क्या कीमत है? कंपनी की वेबसाइट पर इन्हें नए दाम के साथ लिस्ट किया गया है.
आईफोन 7 और 7 प्लसः अब आईफोन 7 प्लस का 256 जीबी मॉडल कंपनी ने भारत में बंद कर दिया है. आईफोन 7 के 32 जीबी मॉडल की कीमत 49,000 रुपये और 7 प्लस के 32 जीबी मॉडल की कीमत 59,000 रुपये होगी. वहीं आईफोन 7 के 128 जीबी मॉडल 58,000 रुपये और 7 प्लस के 128 जीबी मॉडल की कीमत 68,000 रुपये है.
आईफोन 6S: अब आईफोन 6S के 32 जीबी मॉडल की कीमत 40,000 रुपये और 6S प्लस के 32 जीबी मॉडल की कीमत 49,000 रुपये होगी. वहीं आईफोन 6S के 128 जीबी मॉडल 49,000 रुपये और 6S प्लस के 128 जीबी मॉडल की कीमत 58,000 रुपये है.
आईफोन SE: आईफोन SE के 32 जीबी मॉडल की कीमत 26,000 रुपये वहीं इसके 128 जीबी मॉडल की कीमत 35,000 रुपये है.
आईफोन X: इसके सबसे हाईएंड वैरिएंट की कीमत 1 लाख रुपये से ज्यादा होने की उम्मीद है. भारत में इसके 256 जीबी मॉडल की कीमत 1,02,000 रुपये तक होगी. वहीं इसकी कीमत 89,000 रुपये से शुरु होगी. ये तीन नवंबर से उपलब्ध होगा.
आईफोन 8 औऱ 8 प्लसः 29 सितंबर को ये भारत में आएगा. आईफोन के 64 जीबी मॉडल की भारत में कीमत 64,000 रुपये होगी वहीं इसके 256 जीबी मॉडल की कीमत 77,000 होगी. इस बार कंपनी ने बेस मॉडल 64 जीबी रखा है. यानी की शुरु आती कीमत 64,000 रुपये होगी.
Trending
- रतलाम: घर में घुसकर 570 रुपए और मोबाइल लूटने के आरोपी को 7 वर्ष का सश्रम कारावास
- रतलाम: पश्चिम रेलवे महाप्रबंधक का रतलाम मंडल दौरा- रेल सुविधा के विस्तार के लिए सौंपा ज्ञापन
- रतलाम: रुपए के लिए चाकू से हमला करने के दो आरोपियों को पांच-पांच वर्ष का सश्रम कारावास
- रतलाम: अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत द्वारा रॉयल कॉलेज में – ग्राहक ई-पंचायत फायदेमंद विषय पर कार्यक्रम सम्पन्न
- प्रधानमंत्री फसल बीमा कार्यक्रम 11 दिसम्बर तक
- रतलाम: जावरा विधायक डॉ राजेंद्र पांडे ने भोपाल जाकर की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात, प्रचंड जीत पर दी बधाई
- रतलाम: विशिष्ट विद्यालयों में प्रवेश के लिए 6 दिसंबर से आवेदन भरे जाएंगे
- रतलाम: यह खबर है काम की-अप्रैल 2019 के पहले खरीदा है दो पहिया या चार पहिया वाहन तो 15 दिसंबर से पूर्व करा ले यहां काम, नहीं तो होगी कार्रवाई