दुनिया भर में लाखों लोग इसी बात को लेकर चिन्ता में रहते हैं कि उनका पेट काफी तेजी से बढ़ रहा है। पेट के मोटापे को कम करने के लिए कोलम्बिया यूनिवर्सिटी मैडिकल सैंटर और यूनिवर्सिटी ऑफ नार्थ कैलोरीना के शोधकर्ताओं ने साथ मिल कर एक ऐसा स्किन पैच विकसित किया है जो पेट में बढ़ने वाले मोटापे को कम करने में मदद करेगा।
आपको बता दें कि बाजार में कई ऐसी दवाएं मौजूद हैं जो पेट से मास को कम करने का दावा करती हैं। इन दवाओं को गोली, कैप्सूल व इंजैक्शन से शरीर के अंदर घुलाया जाता है लेकिन ये सिर्फ पेट पर ही असर नहीं करतीं बल्कि पूरे शरीर पर इनका असर होता है जिससे नकरात्मक प्रभाव भी पड़ता है। इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए इस स्किन पैच को बनाया गया है जो आने वाले समय में बिना किसी साइड इफैक्ट के पेट को कम करने में मदद करेगा।
इस तरह काम करेगा स्किन पैच
बढ़ते पेट की समस्या से छुटकारा पाने के लिए वैज्ञानिकों ने दवा के माइक्रोस्कोपिक नैनो पार्टिकल्स को इस स्क्वायर सैंटीमीटर साइज के स्किन पैच में फिल किया है। इस पैच में छोटी-छोटी माइक्रो नीडल्स लगी हैं जो दवा को शरीर के अंदर मौजूद फैट सैल्स तक सीधे पहुंचाने का काम करती हैं। इससे दवा सिर्फ फैट वाले हिस्से में ही सीधा पहुंचती है जिससे बाकी का शरीर इस दवा के साइड इफैक्ट से बच जाता है।
चूहे पर सफल रहा टैस्ट
नई तकनीक से बनाए गए इस पैच को लेकर चूहे पर टैस्ट किया गया है। इस टैस्ट के दौरान चूहे के दोनों साइडों पर एक-एक पैच लगाया गया। इन पैचिस को तीन दिनों के बाद 4 हफ्तों तक बदला गया। इस ट्रीटमैंट के दौरान पैच वाले हिस्से से चूहे का 20 प्रतिशत तक फैट कम हो गया। वहीं जहां पर पैच का उपयोग नहीं किया गया था वहां पर अभी भी फैट बरकरार था।
इस अध्ययन के को-लीडर डा. ली क्यांग ने बताया है कि हमारा बनाया गया यह पैच इलाज का सुरक्षित और प्रभावी तरीका है। इससे इंसान तो फिट होगा ही, साथ ही उसका शरीर भी मोटापे से होने वाली बीमारियों से बच जाएगा। फिलहाल इस तकनीक को इंसानों पर टैस्ट नहीं किया गया है।
Trending
- रतलाम: फोटोग्राफी कला भी है और विज्ञान भी: कलेक्टर मिशा सिंह, सोमवार को हुआ स्व.मीनादेवी, रामचन्द्र पोरवाल की स्मृतिफोटोग्राफी प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह
- रतलाम: मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की राशि 1500 रूपये किये जाने की स्वीकृति,रतलाम में 29 शासकीय साइट्स पर कुल 1229 किलोवॉट के रूफटॉप सोलर संयंत्र लगेंगे ,मुख्यमंत्री डॉ. यादव की अध्यक्षता में हुई मंत्रि-परिषद की बैठक में निर्णय
- रतलाम: डोडाचूरा तस्करों का पीछा कर रही थी नारकोटिक्स टीम, कार ने खाई पलटी… हवाई फायर कर भाग निकले आरोपी, कार से मिला 40 किलो डोडाचूरा…
- रतलाम: एमपीपीएससी में रावटी के सिद्धार्थ मेहता को 17वीं रेंक, डिप्टी कलेक्टर बने,गांव में खुशी का माहौल
- रतलाम: सूने मकान में फिर से चोरी की वारदात, बेटी की शादी के लिए रखे आभूषण और नगदी पर चोर कर गए हाथ साफ
- रतलाम: कलेक्टर मिशा सिंह ने खाद गोदाम में स्टॉक चेकिंग के दौरान पकड़ी गड़बड़ी, बोरी कम निकलने पर गोदाम प्रभारी से वसूले रुपए और सरकारी खाते में जमा कराए
- रतलाम: नाहर ग्लोबल स्कूल में रोटरी फ्रेंडशिप एक्सचेंज के तहत अमेरिका से 10 सदस्यीय प्रतिनिधि दल पहुंचा, हुआ भव्य स्वागत
- रतलाम: खेल मैदान को केवल खेल गतिविधियों के लिए उपयोग में लेने व अतिक्रमण हटाने की मांग, जिला खेल संघ ने सौंपा ज्ञापन
