दुनिया भर में लाखों लोग इसी बात को लेकर चिन्ता में रहते हैं कि उनका पेट काफी तेजी से बढ़ रहा है। पेट के मोटापे को कम करने के लिए कोलम्बिया यूनिवर्सिटी मैडिकल सैंटर और यूनिवर्सिटी ऑफ नार्थ कैलोरीना के शोधकर्ताओं ने साथ मिल कर एक ऐसा स्किन पैच विकसित किया है जो पेट में बढ़ने वाले मोटापे को कम करने में मदद करेगा।
आपको बता दें कि बाजार में कई ऐसी दवाएं मौजूद हैं जो पेट से मास को कम करने का दावा करती हैं। इन दवाओं को गोली, कैप्सूल व इंजैक्शन से शरीर के अंदर घुलाया जाता है लेकिन ये सिर्फ पेट पर ही असर नहीं करतीं बल्कि पूरे शरीर पर इनका असर होता है जिससे नकरात्मक प्रभाव भी पड़ता है। इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए इस स्किन पैच को बनाया गया है जो आने वाले समय में बिना किसी साइड इफैक्ट के पेट को कम करने में मदद करेगा।
इस तरह काम करेगा स्किन पैच
बढ़ते पेट की समस्या से छुटकारा पाने के लिए वैज्ञानिकों ने दवा के माइक्रोस्कोपिक नैनो पार्टिकल्स को इस स्क्वायर सैंटीमीटर साइज के स्किन पैच में फिल किया है। इस पैच में छोटी-छोटी माइक्रो नीडल्स लगी हैं जो दवा को शरीर के अंदर मौजूद फैट सैल्स तक सीधे पहुंचाने का काम करती हैं। इससे दवा सिर्फ फैट वाले हिस्से में ही सीधा पहुंचती है जिससे बाकी का शरीर इस दवा के साइड इफैक्ट से बच जाता है।
चूहे पर सफल रहा टैस्ट
नई तकनीक से बनाए गए इस पैच को लेकर चूहे पर टैस्ट किया गया है। इस टैस्ट के दौरान चूहे के दोनों साइडों पर एक-एक पैच लगाया गया। इन पैचिस को तीन दिनों के बाद 4 हफ्तों तक बदला गया। इस ट्रीटमैंट के दौरान पैच वाले हिस्से से चूहे का 20 प्रतिशत तक फैट कम हो गया। वहीं जहां पर पैच का उपयोग नहीं किया गया था वहां पर अभी भी फैट बरकरार था।
इस अध्ययन के को-लीडर डा. ली क्यांग ने बताया है कि हमारा बनाया गया यह पैच इलाज का सुरक्षित और प्रभावी तरीका है। इससे इंसान तो फिट होगा ही, साथ ही उसका शरीर भी मोटापे से होने वाली बीमारियों से बच जाएगा। फिलहाल इस तकनीक को इंसानों पर टैस्ट नहीं किया गया है।
Trending
- रतलाम चैंपियन लीग (आरसीएल) 2025 के लिए हुई खिलाड़ियों की नीलामी…450 खिलाड़ियों की बोली में 14 टीमों ने खरीदे 225 खिलाड़ी
- रतलाम चैंपियन लीग (आरसीएल) 2025 के लिए हुई खिलाड़ियों की नीलामी…450 खिलाड़ियों की बोली में 14 टीमों ने खरीदे 225 खिलाड़ी
- रतलाम: एसपी अमित कुमार के निर्देश पर रतलाम में गुंडे बदमाशों के खिलाफ रात भर चली पुलिस की काबिंग गश्त, लंबे समय से फरार 19 स्थाई वारंट और 58 गिरफ्तारी वारंट किए तामील… ढाबों, होटल एवं सार्वजनिक स्थानों पर हुई चैकिंग
- रतलाम: पुलिस ने घेराबंदी कर रोका पिकअप वाहन, 40 पेटी अवैध शराब बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार
- रतलाम: पुलिस में पदस्थ पुलिस कर्मचारियों को मिला अति उत्कृष्ट एवं उत्कृष्ट सेवा पदक, एसपी अमित कुमार ने प्रदान किए पदक
- रतलाम: हत्या – पुलिया के नीचे पाइप के अंदर मिली लाश, पत्थरों से कुचला…. मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जूटी
- रतलाम: पोथी पूजन यात्रा के साथ हुआ चार दिवसीय नानी बाई का मायरा कथा का शुभारंभ
- रतलाम: पुलिस की बड़ी सफलता-24 घंटे के अंदर किया लाखों की चोरी का पर्दाफाश, घर का कर्मचारी ही निकला मास्टर माइंड… तीन आरोपी गिरफ्तार, सोना,चांदी और नगदी सहित 65 लाख रुपए का सामान बरामद… जानिए पुलिस ने किस तरह किया मामले का पर्दाफाश और वारदात को अंजाम देने के बाद चोर कहां गए, क्या किया…