रतलाम(खबरबाबा.कॉम)।देररात कॉलेज रोड पर बाइक से आये अज्ञात हमलावरों ने बाइक से घर की तरफ जा रहे बजरंग दल कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या कर दी ।हत्या के बाद जिला अस्पताल में हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं का जमावड़ा हो गया । शुक्रवार सुबह घटना के विरोध में और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कार्यकर्ता शहर में दुकाने बन्द करवाने निकले ।
पुलिस के अनुसार लंबी गली निवासी तरुण पिता राजेश सांखला उम्र 20 साल बाइक से घर को जा रहा था। इसी दौरान कॉलेज रोड पर जैन एक्स-रे के सामने तीन अज्ञात बाइक सवारों ने उस पर फायर कर दिया। गोली की आवाज सुन कर इस रहवासी ओर कारोबारी क्षेत्र के नागरिक घबरा गए । गोली लगने से घायल हुए तरुण को लोगों की सूचना पर एंबुलेंस से लेकर जिला अस्पताल पहुंचे,जहाँ चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया । घटना की सूचना मिलते ही हिंदू संगठन के करीब डेढ़ सौ से 200 लोग अस्पताल में एकत्रित हो गए और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे । कानून व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए , पुलिस कप्तान अमित सिह भी मौके पर पँहुचे और मोर्चा सम्हाला।एएसपी प्रदीप शर्मा,एसडीएमसी नेहा भारतीय , सीएसपी विवेक सिह चौहान, थाना प्रभारी सहित पुलिस बल अस्पताल में तैनात हो गया । पुलिस बल ने कॉलेज रोड़ सहित कई क्षेत्रों में तलाशी भी ली,पुलिस ने संदिग्धों की तलाश में दबिशें भी दी । शहर के सभी इलाको में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। शुक्रवार सुबह मृतक के पीएम दौरान भी अस्पताल में काफी संख्या में समर्थक मौजूद थे। तरुण सांखला की अंतिम यात्रा उनके थावरिया बाजार स्थित निवास से निकाली जायेगी । शुक्रवार सुबह हिन्दू संगठन के लोग रैली के रूप में रतलाम बन्द कराने निकले।स्थति को देखते हुए एसडीएम नेहा भारतीय,सीएसपी विवेक सिह चौहान,सहित प्रशासन पुलिस बल अस्पताल में मौजूद था । सुबह राज्य वित्त आयोग अध्यक्ष हिम्मत कोठारी भी अस्पताल पँहुचे और सीएसपी सहित कार्यकर्ताओ से चर्चा की ।
Trending
- रतलाम: लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर शहर में ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन… अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने भी लिया हिस्सा
- रतलाम: लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर कल सुबह ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन…
- रतलाम पुलिस की बड़ी सफलता — थाना कालुखेड़ा पुलिस द्वारा नाबालिक अपहृता को अलीगढ़ (उत्तर प्रदेश) से सकुशल बरामद किया गया… “ऑपरेशन मुस्कान” के अंतर्गत वर्ष 2025 में अब तक 451 बालक–बालिकाएँ खोजकर लौटाई परिजनों को मुस्कान
- रतलाम: प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस में युवा उत्सव- 2025…जन भागीदारी समिति के अध्यक्ष विनोद करमचंदानी के मुख्य आतिथ्य में हुआ आयोजन
- रतलाम: प्रशासन और पुलिस के साथ चर्चा के बाद करणी सेना परिवार ने कल 31 अक्टूबर का आंदोलन स्थगित किया… जीवन सिंह शेरपुर ने कहा-प्रशासन ने हमारी सभी मांगों पर कार्रवाई की,इसलिए कल प्रदर्शन नहीं होगा
- रतलाम: ग्राम करमदी में खेत के कुएं में तैरती मिली महिला की लाश, पुलिस जांच में जूटी
- रतलाम: महापौर प्रहलाद पटेल का निर्णय-बाजार बैठक वसूली स्थगित, अतिक्रमण पर होगी कार्रवाई… अधिकारियों को दिए निर्देश
- रतलाम: शहर कांग्रेस का दीप मिलन समारोह सम्पन्न, सम्मान समारोह का भी हुआ आयोजन
