रतलाम(खबरबाबा. कॉम)।एक तरफ इंदौर नगर निगम सख्ती से अवैध मोबाइल टॉवर और बिना अनुमति खुदायी पर रोक लगा कर कार्यवाही कर रहा है वही दूसरी तरफ शहर में बिना अनुमति सड़क खुदायी और टॉवर लगाने का काम कर निगम अवैध कामो को बचाने के लिये चुप्पी साध लेता है । हाल ही में निगम के पार्षद और पूर्व एमआईसी सदस्य अरुण राव ने उनके वार्ड में नीजि मोबाइल कम्पनी द्वारा की गई खुदायी पर आपत्ति लेते हुए कम्पनी पर कार्यवाही की मांग की है । पार्षद राव का कहना है कि निजी कंपनी ने उनके वार्ड कस्तुरबा नगर में अवैध रूप से खुदायी कर मुख्य मार्ग क्षति ग्रस्त कर दिया है , और उन्हें भी खुदायी की जानकारी तक नही दी । पार्षद राव ने बताया कि कम्पनी ने 4 फरवरी 2014 को सड़क खुदायी की निगम से अनुमति ली थी जो 4 फरवरी 2017 को समाप्त हो गयी उसके बाद भी कम्पनी अवैध रूप से खुदायी करवाती रही । खुदायी के कारण सड़के इतनी खराब हो गयी है कि उन पर चलना फिरना जोखिम भरा हो गया है । सूत्रों का कहना तो यहां तक है कि अवैध खुदायी वाले मामले पर पर्दा डालने के लिये कुछ प्रभावशील स्वयं सक्रीय होकर प्रशासन पर दबाव भी बनाने लगे है ।
Trending
- Earthquake: दिल्ली-NCR, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में भूकंप के तेज झटके, नेपाल था केंद्र, दहशत में घरों से निकले लोग,नेपाल में घरो में नुकसान की खबरें
- रतलाम: अनियंत्रित कार ढाबे में घुसी ,ढाबा संचालक की मौत, एक घायल, एक अन्य हादसे में ट्रैक्टर ट्राली खाई में गिरने से महिला की मौत
- प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा प्रदेश के अनेक विकास कार्यों के लोकार्पण भूमिपूजन के साथ ही दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे का लोकार्पण