रतलाम(खबरबाबा.कॉम)।बच्चों के संम्पुर्ण विकास के वैज्ञानिक एवं मनोवैज्ञानिक, पहलुओं पर आधारित पैरेन्टस के लिए २ घंटे का फ्री सेमिनार , रतलाम में रविवार 17 सितम्बर को होने जा रहा है । सेमीनार में अभिभावक माता पिता सीखेगे अपने बच्चों को नकारात्मक आदतों से बचाते हुए उनमें सकारात्मक आदतों का विकास करने के खास गुर जैसे बच्चों को मोबाइल, टीवी , विडियो गेम्स के दुस्प्रभाव से कैसे बचाएं , एवं मानसिक , शारीरिक , भावनात्मक, एवं व्यवहारिक विकास कैसे करें । आज के बच्चों में टेलैंट की ज्ञान की कोई कमी नहीं है यदि कमी है तो सिर्फ ओर सिर्फ सही दिशा की ओर बच्चों को सही दिशा देने का काम दो लोगों सेे अच्छा कोई नहीं कर सकता एक माता पिता ओर दूसरा शिक्षक ओर यह दोनों बच्चों के भविष्य के आधार स्तंभ है इन दोनों में से माता पिता सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है । परंतु आज माता पिता अपने बच्चों के सामने अपने आपको लाचार मजबूर व बेबस पाते है अब चाहे बात बच्चों के जरूरत से ज्यादा गुस्सा करने की हो, जिद करने की हो ,दुसरे बच्चों को पिटने की हो , पुरा दिन टीवी, मोबाइल , विडियो गेम्स मे व्यस्त रहने की हो या फिर मम्मी पापा जो भी बच्चों से कहते हे उसे पूर्ण रूप से अनसुना कर देना । इन सारी नकारात्मक आदतों को सकारात्मक आदतों में बदलकर बच्चों का सही सही दिशानिर्देशन कर अपने आपको मजबूर नहीं मजबूत मम्मी पापा बनाएं । व्ही के स्किल्स के डायरेक्टर ओम प्रकाश ने बताया फ्री सेमीनार रविवार दोपहर 2 से 4 बजे तक अजंता टॉकीज रोड़ स्तिथ होटल अजंता पैलेस में आयोजित किया गया है ।
Trending
- रतलाम: हिन्दू युवा जनजाति संगठन कार्यकारणी में नए दायित्व, डोडियार प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त
- रतलाम: मंत्री चेतन्य काश्यप के मुख्य आतिथ्य में वैदिक मंत्रोच्चारों के बीच जिला पुलिस लाइन में हुआ शस्त्र-पूजन
- रतलाम: नेहरू स्टेडियम और बरबढ मेला परिसर में आज रात आतिशबाजी के साथ होगा रावण दहन
- रतलाम शहर विधानसभा मे भाजपा सदस्यता अभियान का लक्ष्य पूर्ण
- रतलाम: अपने 3 साल के मासूम बच्चे को बाजार में एक दुकान के बाहर छोड़कर चला गया पिता… सीसीटीवी कैमरे की मदद से पिता तक पहुंची पुलिस,बच्चे की काउंसलिंग कर चाइल्ड हेल्पलाइन के सुपुर्द किया
- रतलाम: रामरथ यात्रा एवं रावण दहन के दौरान रतलाम पुलिस द्वारा तैयार किया गया यातायात डाइवर्जन प्लान… जानिए किस तरह रहेगी व्यवस्था
- रतलाम : मंत्री चेतन्य काश्यप द्वारा दीनदयाल नगर, मोमिनपुरा एवं रामगढ़ क्षेत्र में मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक का लोकार्पण….कहा-मुख्यमंत्री संजीवनी क्लिनिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में क्रांतिकारी कदम सिद्ध होगा
- कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप ने गरबा पांडालों में पहुंचकर किए मातारानी के दर्शन- कसेरा बाजार में बालिकाओं ने किए अनूठे गरबे