सोल: संयुक्त राष्ट्र के एक वरिष्ठ प्रतिनिधि का कहना है कि म्यांमार के रखाइन प्रांत में अबतक एक हजार से ज्यादा लोगों के मारे जाने की आशंका है. इसमें ज्यादातर रोहिंग्या मुस्लिम समुदाय के सदस्य हैं. यह संख्या सरकारी आंकड़ों से लगभग दोगुनी है.
164000 नागरिक पलायनकर बांग्लादेश के शरणार्थी शिविरों में चले गए हैं
म्यांमार में मानवाधिकारों के संयुक्त राष्ट्र की स्पेशल रिपोर्टर यांघी ली ने कहा, “ मुमकिन है कि अबतक एक हजार या उससे ज्यादा लोगों की जान गई हो.” “इसमें दोनों तरफ के लोग हो सकते हैं लेकिन ज्यादा बड़ी संख्या रोहिंग्या की होगी.” पिछले केवल दो सप्ताह में 164000 नागरिक भागकर बांग्लादेश के शरणार्थी शिविरों में चले गए हैं. इनमें से ज्यादातर रोहिंग्या हैं. यह शिविर पहले से ही लोगों से खचाखच भरे हुए हैं.
सेना की जवाबी कार्रवाई शुरू हुई जिसमें समूचे गांव जल गए
कई लोगों की मौत रखाइन में हो रही हिंसा से बचने के क्रम में भागने के दौरान हुई. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि यहां रोहिंग्या चरमपंथियों की तरफ से 25 अगस्त को श्रृंखलाबद्ध तरीके से शुरू किए गए हमलों की वजह से सेना की जवाबी कार्रवाई शुरू हुई जिसमें समूचे गांव जल गए. रोहिंग्या मुसलमानों को बौद्ध वर्चस्व वाले म्यांमार में लंबे समय से भेदभाव का सामना करना पड़ा है. इस देश में कई पीढ़ियों से निवास करने के बावजूद उन्हें यहां की नागरिकता से वंचित रखा गया है और उनको बांग्लादेश से आए अवैध प्रवासियों के तौर पर देखा जाता रहा है.
25 अगस्त से अबतक रोहिंग्या के 6,600 घर और गैर-मुस्लिम लोगों के 201 घर जलकर खाक
ली की तरफ से दिए गए यह आंकड़े आधिकारिक आंकड़ों से कहीं ज्यादा हैं जिसके मुताबिक मृतकों की कुल संख्या 475 ही है. गुरुवार को अधिकारियों की तरफ से जारी किए गए नए आंकड़ों के मुताबिक, म्यांमार की ओर से बताया गया है कि 25 अगस्त से अबतक रोहिंग्या के 6,600 घर और गैर-मुस्लिम लोगों के 201 घर जलकर खाक हो गए हैं. उन्होंने बताया कि इस संघर्ष में 30 नागरिक मारे गए जिनमें सात रोहिंग्या, सात हिंदु और 16 रखाइन बौद्ध शामिल थे.
म्यांमार की सेना ने इससे पहले कहा था कि उन्होंने 430 रोहिंग्या आतंकियों को मार गिराया. अधिकारियों ने बताया था कि अगस्त के हमलों में 15 सुरक्षा कर्मियों की भी मौत हो गई थी. लेकिन ली के मुताबिक यह संख्या काफी कम बताई जा रही है. उन्होंने एएफपी को बताया, “मेरे विचार में यह विश्व और म्यांमार में हाल के सालों की सबसे बड़ी त्रासदी है.”
Trending
- रतलाम: मुंबई व्यापार बोर्ड की बैठक में मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे मंत्री चेतन्य काश्यप
- रतलाम: पत्रकार दुर्घटना और स्वास्थ्य बीमा की प्रीमियम राशि बढ़ाने के विरोध में रतलाम प्रेस क्लब ने ज्ञापन सौंपा,- फर्जी और ब्लेकमेलर पत्रकारों के खिलाफ कार्यवाही की भी मांग
- बड़ा बनने का मौका है, भाजपा का सदस्यता अभियान- पूर्व प्रदेश महामंत्री विनोद गोटिया,रतलाम शहर विधानसभा क्षेत्र में सदस्यता अभियान की समीक्षा,रतलाम जिले में अब तक बने 41,000 सदस्य
- रतलाम:सर्व हिंदू समाज ने निकाली विशाल आक्रोश रैली, पुलिस की कार्रवाई के खिलाफ मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन… पुलिस की मारपीट से युवक की मौत का आरोप, जांच और कार्रवाई की मांग
- रतलाम: धोखाधड़ी और कुटरचित दस्तावेज का प्रकरण दर्ज होने के महीनों बाद भी अभी तक आरोपित कॉलोनाइजर अनिल झालानी की गिरफ्तारी नहीं-भाजपा नेता एवं फरियादी मनीष शर्मा ने एसपी को दिया आवेदन
- रतलाम: कल रतलाम आकर पद्भार ग्रहण करेंगे जिले के नए एसपी अमित कुमार, नरसिंहपुर एसपी रहते मादक पदार्थ तस्करों पर की प्रभावी कार्रवाई… जानिए जिले के नए एसपी के बारे में
- रतलाम एसपी राहुल लोढा का तबादला, अमित कुमार होंगे जिले के नए एसपी…. भाजपा नेताओं एवं हिंदू समाज के प्रतिनिधिमंडल ने रतलाम पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए दिया था ज्ञापन
- रतलाम: प्रताप नगर ब्रिज पर महिला से सोने का मंगलसूत्र झपट कर भागने वाले बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार