रतलाम(खबरबाबा.काम)। प्रदेश में कानुन व्यवस्था,प्रशासन, अपराधों पर नियंत्रण सहित अन्य आधार पर सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों का पुलिस महानिदेशक ऋषीकुमार शुक्ला के निर्देश पर पुलिस मुख्यालय द्वारा मूल्याकंन किया गया है, जिसमें सभी पुलिस अधीक्षकों को उनके कार्य के आधार पर नम्बर भी दिए गए है। रतलाम के लिए यह अच्छी खबर है कि जिले के पुलिस अधीक्षक अमित सिंह वर्ष 2017 की दुसरी तिमाही में प्रदेश में तीसरे नम्बर पर रहे है। एसपी सिंह को उनके पुलिस अधीक्षक के रुप में माह अप्रैल से जून तक के लिए किए गए कार्यो के लिए 75.1 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए है। पहले नम्बर पर बालाघाट एसपी अमित सांघी और दूसरे नम्बर पर सिवनी के तत्कालिन पुलिस अधीक्षक ए.के.पाडें रहे है।
जानकारी के अनुसार डीजीपी ऋषिकुमार शुक्ला के निर्देशन मेें पुलिस मुख्यालय द्वारा तैमाही मुल्यांकन किया गया है, जिसमें प्रदेश के सभी जिलों के पुलिस अधीक्षक का अप्रैल से जून तक के कार्यो का मूल्याकंन विभिन्न आधार पर किया गया है। अपराध, कानून व्यवस्था,प्रशिक्षण, प्रशासन, योजना प्रबंधन एवं शिकायत मदों में वैज्ञानिक मापदंडों के अनुसार मूल्याकंण कार्य पूर्ण किया गया है। खास बात यह है कि पुलिस अधीक्षकों का यह मूल्याकंन अब सतत चलेगा और यह मूल्याकंन उनके वार्षिक गोपनीय चारित्रावली का भी हिस्सा होगें। इस मूल्याकंन से पुलिस अधीक्षकों में भी और अच्छा कार्य कर बेहतर परिणाम देने की इच्छा जाग्रत होगी।
रतलाम एसपी अमित सिंह को तृतीय स्थान
पुलिस मुख्यालय द्वारा अप्रैल 2017 से जून 2017 तक किए गए मूल्याकन में रतलाम एसपी अमित सिंह 75.1 प्रतिशत अंक हासील कर प्रदेश में तीसरे स्थान पर रहे है। वहीं एसपी बालाघाट अमित सांघी 76.55 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पहले स्थान पर रहे है। सिवनी के तत्कालिन पुलिस अधीक्षक ए.के.पांडे 75.85 प्रतिशत अंक हासील कर प्रदेश मेें दुसरे स्थान पर रहे है। डीजीपी ने तीनों पुलिस अधीक्षकों को उनके उत्तम प्रदर्शन पर बधाई दी है।
इस आधार पर हुआ मूल्याकंन
-अपराधों के नियंत्रण के लिए कुल 30 अंक
-कानुन व्यवस्था एवं आसूचना संकलन के लिए कुल 25 अंक
-प्रशासन, योजना, प्रबंध, प्रशिक्षण,कल्याण, शिकायत इन शाखाओं से संबधित कार्य, निरीक्षण, मानव संसाधन एवं बजट के उपयुक्त उपयोग के लिए 20 अंक
-दुर्घटनाओं पर नियंत्रण के लिए 5 अंक
-क्षैत्रिय पुलिस महानीरिक्षक(आईजी) द्वारा कार्य का मूल्याकन(10 अंक)
-पुलिस महानिदेशक(डीजीपी) द्वारा मूल्याकंन(10 अंक)
Trending
- पीएम किसान योजना सैचुरेशन के लिये शुरू होगा अभियान
- रतलाम:बड़ी कार्रवाई-एसपी अमित कुमार के निर्देश पर सायबर फ्रॉड में संलिप्त 3400 और मोबाइल नंबर्स को रतलाम पुलिस ने करवाया ब्लॉक…अभी तक सायबर फ्रॉड से जुड़े 7900 मोबाइल नंबर्स ब्लाक किए
- रतलाम: ये कैसा मध्याह्न भोजन- बच्चों को खीर-पूरी की जगह परोसे मुट्ठीभर परमल और सेव, वीडियो हुआ वायरल
- रतलाम: भव्य निष्ठा कावड़ यात्रा-2025: माहीजी के जल से बाबा महाकालेश्वर का होगा जलाभिषेक, 400 से अधिक कावड़ यात्री लेंगे हिस्सा
- रतलाम: बिलपांक पुलिस ने एमडी ड्रग्स की तस्करी करते राजस्थान के एक युवक को किया गिरफ्तार
- 18 दिन अंतरिक्ष स्टेशन पर बिताने के बाद आज धरती पर सकुशल लौटा भारत का बेटा शुभांशु…जीत की मुस्कुराहट के साथ हाथ हिलाकर किया अभिवादन
- रतलाम: NIA के मोस्ट वांटेड आतंकी को पकड़ने पर जिले के दो पुलिसकर्मियों को आउट ऑफ टर्न प्रमोशन,SI सत्येंद्र रघुवंशी निरीक्षक और आरक्षक राहुल जाट प्रधान आरक्षक पद पर पदोन्नत
- रतलाम: निर्मला कान्वेंट में हुई इनवेस्टीचर सेरेमनी -हैड बॉय, हैड गर्ल, उत्कृष्य विद्यार्थी तक हुए पुरस्कृत