हरी सब्जियों का सेवन करना शरीर के लिए कितना फायदेमंद हैं यह तो हम सभी जानते हैं। लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि हरी सब्जियों के डंठल भी शरीर की कई आवश्यकताओं को पूरा करते हैं। जी हां, बिल्कुल इनमें विटामिन, एंटीऑक्सीडेंट, फाइबर, मिनरल आदि भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं जो शरीर के लिए काफी फायदेमंद साबित होते हैैं। आइए जानें कौन-कौन सी सब्जियों के डंठल आपके लिए फायदेमंद होते हैं।
1. चौलाई के डंठल
हरी पत्तेदार सब्जी खाना सेहत के लिए काफी फायदेमंद साबित होती है. यह तो हम जानते ही हैं और लोग इसे खाते भी हैं। लेकिन कुछ लोग ऐसे हैं जो चौलाई के डंठल को बेकार समझ कर फैंक देते हैं। इसके डंठल में प्रोटीन, विटामिन ए और मिनरल की प्रचुर मात्रा होती है। इसके अलावा इसके डंठल खाने से पेट और कब्ज जैसी समस्याओं से राहत मिलती हैं।
2. गोभी के डंठल
ज्यादातर लोग गोभी बनाते समय इसके डंठल को फैंक देते हैं। इसके डंठल में विटामिन ए की मात्रा भरपूर पाई जाती है। इसके डंठल को आप सूप या सालाद के रूप में भी खा सकते हैं।
3. अजवाइन के डंठल
धनिया और पुदीने के पत्तों की तरह अजवाइन की पत्तियों को भी स्वाद बढ़ाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन इसके डंठल को हम बेकार समझकर फेंक देते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसके डंठल में विटामिन के, ए और सी की भरपूर मात्रा के साथ-साथ इसमें एंटीऑक्सीडेंट की भी अच्छी मात्रा होती है। एक शोध के अनुसार अगर दिन में सेलेरी के चार डंठल का सेवन किया जाये तो उच्च रक्तचाप की समस्या कम हो सकती है।
4. रूबर्ब के डंठल
रूबर्ब कम कैलोरी वाली सब्जियों में से एक है। इसमें कुछ फीटो-न्यूट्रिएंट जैसे आहार फाइबर, पॉली फिनोलिक एंटीऑक्सीडेंट, मिनरल और विटामिन बहुत अधिक मात्रा में होता है जो शरीर की कई आवश्यकताओं को पूरा करता है।
Trending
- रतलाम: एसपी अमित कुमार का एक्शन-300 के लगभग गुंडों, हिस्ट्रीशीटर, बदमाशों ने लगाई थानों में हाजरी…दी गई चेतावनी
- रतलाम-बाजना में प्रेमिका के परिजनों द्वारा प्रेमी के पिता की हत्या…प्रेमिका, माता-पिता सहित 15 लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज
- रतलाम: जिले का सबसे बड़ा रोजगार मेला 27 अप्रैल को राॅयल काॅलेज में,80 से अधिक औद्योगिक व व्यावसायिक संगठनों द्वारा सीधे नौकरी का अवसर
- रतलाम में फूटा आक्रोश-पहलगाम हमले के विरोध को लेकर पत्रकारों ने बांधी काली पट्टी, पाकिस्तान का नक्शा फूंका,वाहन रैली निकालकर पीएम के नाम ज्ञापन सौंपा
- पहलगाम हमले के बाद सऊदी अरब के दौरे को बीच में ही छोड़कर स्वदेश लौटे पीएम मोदी…एयरपोर्ट पर ही डोभाल, विदेश मंत्रीऔर अधिकारियों के साथ की हाई लेवल बैठक
- रतलाम: जैन सोश्यल ग्रुप रतलाम एलीट का द्वितीय पद ग्रहण समारोह 25 अप्रैल को, मध्य प्रदेश शासन उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा रहेंगे उपस्थित
- रतलाम: पुलिस को सफलता-वाहन चोरी करने वाले अंतर्जिला वाहन चोर गिरफ्तार, पुलिस ने जप्त किये चार वाहन, पूर्व में चोरी की गई मो.सा. की नम्बर प्लेटे बरामद
- रतलाम: कंटेनर में बना था गुप्त केबिन, छुपा रखा था अवैध मादक पदार्थ,पुलिस ने पंजाब के दो युवकों को किया गिरफ्तार…. एसपी अमित कुमार की नशे के सौदागरों के खिलाफ लगातार कार्रवाई ,56 लाख का सामान जब्त, जावरा से हरियाणा ले जाने वाले थे नशे का सामान