हरी सब्जियों का सेवन करना शरीर के लिए कितना फायदेमंद हैं यह तो हम सभी जानते हैं। लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि हरी सब्जियों के डंठल भी शरीर की कई आवश्यकताओं को पूरा करते हैं। जी हां, बिल्कुल इनमें विटामिन, एंटीऑक्सीडेंट, फाइबर, मिनरल आदि भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं जो शरीर के लिए काफी फायदेमंद साबित होते हैैं। आइए जानें कौन-कौन सी सब्जियों के डंठल आपके लिए फायदेमंद होते हैं।
1. चौलाई के डंठल
हरी पत्तेदार सब्जी खाना सेहत के लिए काफी फायदेमंद साबित होती है. यह तो हम जानते ही हैं और लोग इसे खाते भी हैं। लेकिन कुछ लोग ऐसे हैं जो चौलाई के डंठल को बेकार समझ कर फैंक देते हैं। इसके डंठल में प्रोटीन, विटामिन ए और मिनरल की प्रचुर मात्रा होती है। इसके अलावा इसके डंठल खाने से पेट और कब्ज जैसी समस्याओं से राहत मिलती हैं।
2. गोभी के डंठल
ज्यादातर लोग गोभी बनाते समय इसके डंठल को फैंक देते हैं। इसके डंठल में विटामिन ए की मात्रा भरपूर पाई जाती है। इसके डंठल को आप सूप या सालाद के रूप में भी खा सकते हैं।
3. अजवाइन के डंठल
धनिया और पुदीने के पत्तों की तरह अजवाइन की पत्तियों को भी स्वाद बढ़ाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन इसके डंठल को हम बेकार समझकर फेंक देते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसके डंठल में विटामिन के, ए और सी की भरपूर मात्रा के साथ-साथ इसमें एंटीऑक्सीडेंट की भी अच्छी मात्रा होती है। एक शोध के अनुसार अगर दिन में सेलेरी के चार डंठल का सेवन किया जाये तो उच्च रक्तचाप की समस्या कम हो सकती है।
4. रूबर्ब के डंठल
रूबर्ब कम कैलोरी वाली सब्जियों में से एक है। इसमें कुछ फीटो-न्यूट्रिएंट जैसे आहार फाइबर, पॉली फिनोलिक एंटीऑक्सीडेंट, मिनरल और विटामिन बहुत अधिक मात्रा में होता है जो शरीर की कई आवश्यकताओं को पूरा करता है।
Trending
- पीएम किसान योजना सैचुरेशन के लिये शुरू होगा अभियान
- रतलाम:बड़ी कार्रवाई-एसपी अमित कुमार के निर्देश पर सायबर फ्रॉड में संलिप्त 3400 और मोबाइल नंबर्स को रतलाम पुलिस ने करवाया ब्लॉक…अभी तक सायबर फ्रॉड से जुड़े 7900 मोबाइल नंबर्स ब्लाक किए
- रतलाम: ये कैसा मध्याह्न भोजन- बच्चों को खीर-पूरी की जगह परोसे मुट्ठीभर परमल और सेव, वीडियो हुआ वायरल
- रतलाम: भव्य निष्ठा कावड़ यात्रा-2025: माहीजी के जल से बाबा महाकालेश्वर का होगा जलाभिषेक, 400 से अधिक कावड़ यात्री लेंगे हिस्सा
- रतलाम: बिलपांक पुलिस ने एमडी ड्रग्स की तस्करी करते राजस्थान के एक युवक को किया गिरफ्तार
- 18 दिन अंतरिक्ष स्टेशन पर बिताने के बाद आज धरती पर सकुशल लौटा भारत का बेटा शुभांशु…जीत की मुस्कुराहट के साथ हाथ हिलाकर किया अभिवादन
- रतलाम: NIA के मोस्ट वांटेड आतंकी को पकड़ने पर जिले के दो पुलिसकर्मियों को आउट ऑफ टर्न प्रमोशन,SI सत्येंद्र रघुवंशी निरीक्षक और आरक्षक राहुल जाट प्रधान आरक्षक पद पर पदोन्नत
- रतलाम: निर्मला कान्वेंट में हुई इनवेस्टीचर सेरेमनी -हैड बॉय, हैड गर्ल, उत्कृष्य विद्यार्थी तक हुए पुरस्कृत