हरी सब्जियों का सेवन करना शरीर के लिए कितना फायदेमंद हैं यह तो हम सभी जानते हैं। लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि हरी सब्जियों के डंठल भी शरीर की कई आवश्यकताओं को पूरा करते हैं। जी हां, बिल्कुल इनमें विटामिन, एंटीऑक्सीडेंट, फाइबर, मिनरल आदि भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं जो शरीर के लिए काफी फायदेमंद साबित होते हैैं। आइए जानें कौन-कौन सी सब्जियों के डंठल आपके लिए फायदेमंद होते हैं।
1. चौलाई के डंठल
हरी पत्तेदार सब्जी खाना सेहत के लिए काफी फायदेमंद साबित होती है. यह तो हम जानते ही हैं और लोग इसे खाते भी हैं। लेकिन कुछ लोग ऐसे हैं जो चौलाई के डंठल को बेकार समझ कर फैंक देते हैं। इसके डंठल में प्रोटीन, विटामिन ए और मिनरल की प्रचुर मात्रा होती है। इसके अलावा इसके डंठल खाने से पेट और कब्ज जैसी समस्याओं से राहत मिलती हैं।
2. गोभी के डंठल
ज्यादातर लोग गोभी बनाते समय इसके डंठल को फैंक देते हैं। इसके डंठल में विटामिन ए की मात्रा भरपूर पाई जाती है। इसके डंठल को आप सूप या सालाद के रूप में भी खा सकते हैं।
3. अजवाइन के डंठल
धनिया और पुदीने के पत्तों की तरह अजवाइन की पत्तियों को भी स्वाद बढ़ाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन इसके डंठल को हम बेकार समझकर फेंक देते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसके डंठल में विटामिन के, ए और सी की भरपूर मात्रा के साथ-साथ इसमें एंटीऑक्सीडेंट की भी अच्छी मात्रा होती है। एक शोध के अनुसार अगर दिन में सेलेरी के चार डंठल का सेवन किया जाये तो उच्च रक्तचाप की समस्या कम हो सकती है।
4. रूबर्ब के डंठल
रूबर्ब कम कैलोरी वाली सब्जियों में से एक है। इसमें कुछ फीटो-न्यूट्रिएंट जैसे आहार फाइबर, पॉली फिनोलिक एंटीऑक्सीडेंट, मिनरल और विटामिन बहुत अधिक मात्रा में होता है जो शरीर की कई आवश्यकताओं को पूरा करता है।
Trending
- रतलाम: श्रीमद विजय जयंतसेन सुरीश्वर जी म.सा. के 88 वे जन्मोत्सव निमित अखिल भारतीय श्री राजेंद्र जैन नवयुवक परिषद एवं परिषद परिवार द्वारा दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन
- Chhattisgarh CM: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री पर सस्पेंस खत्म, विधायक दल की बैठक में विष्णुदेव साय के नाम पर मुहर
- एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा 05 फरवरी से 28 फरवरी 2024 तक और 12वीं की 06 फरवरी से 05 मार्च 2024 के बीच होगी
- रतलाम: शहर से लेकर गांव तक चोरों का आतंक… शहर में भाजपा नेता के ऑफिस सहित दुकानों पर बोला धावा, मकान की खिड़कियां और नकुचे तोड़ने का प्रयास, धराड़ में सूने मकान से लाखों की चोरी
- रतलाम: हेलमेट, सीट बेल्ट के बाद अब हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट, आज से सड़क पर उतरी यातायात पुलिस, 15 दिसंबर तक का समय…
- रतलाम: घर में घुसकर 570 रुपए और मोबाइल लूटने के आरोपी को 7 वर्ष का सश्रम कारावास
- रतलाम: पश्चिम रेलवे महाप्रबंधक का रतलाम मंडल दौरा- रेल सुविधा के विस्तार के लिए सौंपा ज्ञापन
- रतलाम: रुपए के लिए चाकू से हमला करने के दो आरोपियों को पांच-पांच वर्ष का सश्रम कारावास