रतलाम(खबरबाबा.कॉम)।स्वच्छ भारत मिशन की तीसरी वर्षगाठ के अवसर पर गतिविधियों को विस्तार देते हुए 15 सितम्बर से दो अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा तथा जल रोको अभियान का कार्यक्रम चलाया जायेगा। कार्यक्रम का जिला स्तरीय शुभारम्भ कलेक्टोरेट सभागृह में किया जायेगा जबकि 17 सितम्बर को स्वच्छता पर आधारित श्रमदान गतिविधियाॅ आयोजित कर सेवा दिवस मनाया जायेगा।
कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल ने अभियान के क्रियान्वयन के लिये सभी नगरीय निकाय के अधिकारियों की बैठक कर अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की। उन्होने 15 सितम्बर से 02 अक्टूबर के मध्य दस कार्य दिवस में स्वच्छता रथ का भ्रमण कार्यक्रम तैयार कर रथ में स्वच्छता संबंधी आॅडियों प्रसारित कराने के निर्देश दिये। कार्यक्रम में कलेक्टर ने वास्तविक रूप से गंदगी वाले स्थानो पर विशेष कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिये। अभियान में पानी रोको अभियान के लिये बोरी बंधान कर अधिक से अधिक जल संग्रहण करने के लिये कार्य किया जायेगा। राज्य स्तरीय कार्यक्रम का शुभारम्भ सिवनी जिले से किया जायेगा। ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि विभाग के अधिकारी, कर्मचारी, किसान सम्मेलन आयोजित कर कम से कम पानी में होने वाली फसलों के बारे में विस्तार से जानकारी देगें। जिले में ओडीएफ हो चूकी पंचायतों के ग्रामों में ठोस अपशिष्ठ प्रबंधन का कार्य किया जायेगा। दिनांक 26 सितम्बर से 30 सितम्बर तक स्वच्छता के प्रचार-प्रसार के लिये युवा वर्ग, स्वयं सेवी संस्थाओं, प्रभात फेरी आदि के द्वारा प्रचार-प्रसार की कार्यवाही की जायेगी। अभियान में कचरे के पृथक करण को सुनिशित करते हुए ‘‘स्वच्छ पड़ोस’’ का सर्जन कर संदेश प्रसारित कराये जायेगें। दिनांक 02 अक्टूबर को विभिन्न सार्वजनिक पार्को, सड़कों, अस्पतालों, विद्यालयों, रहवासी संघो तथा कार्यालय परिसर की स्वच्छता रैंकिंग निर्धारित की जायेगी तथा ओडीएफ हो चूकी पंचायतों को प्रमाण पत्र तथा श्रेष्ठ कार्य करने वालों को पुरूस्कार वितरण का कार्य किया जायेगा।
Keep Reading
Add A Comment
News
News
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
© 2023 ThemeSphere. Designed by ThemeSphere.