रतलाम(खबरबाबा.कॉम)।देररात कॉलेज रोड पर बाइक से आये अज्ञात हमलावरों ने बाइक से घर की तरफ जा रहे बजरंग दल कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या कर दी ।हत्या के बाद जिला अस्पताल में हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं का जमावड़ा हो गया । शुक्रवार सुबह घटना के विरोध में और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कार्यकर्ता शहर में दुकाने बन्द करवाने निकले ।
पुलिस के अनुसार लंबी गली निवासी तरुण पिता राजेश सांखला उम्र 20 साल बाइक से घर को जा रहा था। इसी दौरान कॉलेज रोड पर जैन एक्स-रे के सामने तीन अज्ञात बाइक सवारों ने उस पर फायर कर दिया। गोली की आवाज सुन कर इस रहवासी ओर कारोबारी क्षेत्र के नागरिक घबरा गए । गोली लगने से घायल हुए तरुण को लोगों की सूचना पर एंबुलेंस से लेकर जिला अस्पताल पहुंचे,जहाँ चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया । घटना की सूचना मिलते ही हिंदू संगठन के करीब डेढ़ सौ से 200 लोग अस्पताल में एकत्रित हो गए और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे । कानून व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए , पुलिस कप्तान अमित सिह भी मौके पर पँहुचे और मोर्चा सम्हाला।एएसपी प्रदीप शर्मा,एसडीएमसी नेहा भारतीय , सीएसपी विवेक सिह चौहान, थाना प्रभारी सहित पुलिस बल अस्पताल में तैनात हो गया । पुलिस बल ने कॉलेज रोड़ सहित कई क्षेत्रों में तलाशी भी ली,पुलिस ने संदिग्धों की तलाश में दबिशें भी दी । शहर के सभी इलाको में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। शुक्रवार सुबह मृतक के पीएम दौरान भी अस्पताल में काफी संख्या में समर्थक मौजूद थे। तरुण सांखला की अंतिम यात्रा उनके थावरिया बाजार स्थित निवास से निकाली जायेगी । शुक्रवार सुबह हिन्दू संगठन के लोग रैली के रूप में रतलाम बन्द कराने निकले।स्थति को देखते हुए एसडीएम नेहा भारतीय,सीएसपी विवेक सिह चौहान,सहित प्रशासन पुलिस बल अस्पताल में मौजूद था । सुबह राज्य वित्त आयोग अध्यक्ष हिम्मत कोठारी भी अस्पताल पँहुचे और सीएसपी सहित कार्यकर्ताओ से चर्चा की ।
Trending
- पाकिस्तान पर आसमान के बाद समंदर से बरपा कहर! INS विक्रांत ने कराची बंदरगाह को किया तबाह
- रतलाम: पुलिस को बड़ी सफलता, 7 सुने मकानो मे चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, अकेले करता था वारदात, चोरी के वाहन भी बरामद
- रतलाम: पुलिस का स्थाई वारंटियों की धरपकड़ हेतु चलाया जा रहा विशेष अभियान,01 मई से अभी तक 45 स्थाई एवं 250 गिरफ्तारी वारंट कराए तामिल
- रतलाम: चिंताजनक स्थिति-नाबालिकों में बढ़ रहा हथियार रखने का क्रेज,शहर में पिछले एक सप्ताह में 09 नाबालिक अवैध हथियार के साथ पकड़ाए, इंदौर के तीन बालक रतलाम में एक साथ धारदार हथियार के साथ घुमते मिले…. एसपी अमित कुमार के निर्देश पर लगातार चल रहा चेकिंग अभियान
- रतलाम: कलेक्टर, एसपी ने सुरक्षा की दृष्टि से इंडियन आयल डिपो का निरीक्षण किया
- पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक का भाजपा ने जश्न मनाया, भाजपा जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में डालू मोदी बाजार चौराहे पर की गई आतिशबाजी
- रतलाम: एमडी ड्रग्स के खिलाफ एसपी अमित कुमार की कार्रवाई,200 ग्राम एमडी ड्रग्स सहित 27 लाख रुपये का सामान जप्त,2 आरोपी गिरफ्तार, 1 की तलाश
- रतलाम: MCX के सट्टे पर पुलिस की कार्रवाई, करोड़ो का हिसाब मिला… मौके से एक आरोपी गिरफ्तार, रतलाम सहित इंदौर,राजस्थान के 10 आरोपियों की तलाश