राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद कानपुर में 15 सितंबर को ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान की शुरुआत करेंगे. ये अभियान 31 दिसंबर 2017 तक पूरे देश में चलाया जाना है और इसका लक्ष्य पूरे देश को खुले में शौच से मुक्त (ओडीएफ) करना है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अपने 67वें जन्मदिन के अवसर पर 17 सितंबर को एक गांव में स्वच्छता अभियान में हिस्सा लेंगें. सरकारी सूत्रों के मुताबिक, 2 अक्टूबर 2019 को महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर इस लक्ष्य को पूरा करने की बात कही गई है.
इसके अलावा सभी मंत्रियों से स्वच्छता अभियान को मिशन मोड में चलाने का निर्देश दिया गया है. मंत्रियों को निर्देश दिए गए कि अस्पताल, स्कूल, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, पर्यटन स्थल और बाज़ारों जैसी जगहों को साफ रखने के लिए बड़ा अभियान चलाने की जरूरत है.
साथ ही गरीब और पिछड़े इलाकों में स्वच्छता और पेयजल के लिए भी विशेष मुहिम चलाई जाएगी. बड़े पैमाने पर शौचालय निर्माण के लिए कहा जाएगा और इसके लिए अलग-अलग मंत्रालयों को विशेष मुहिम चलानी होगी.
खास बातें…
-बड़े पर्यटन स्थलों को स्वच्छ रखने की अपील के लिए मशहूर हस्तियों का सहारा लिया जा सकता है.
-यह विशेष स्वच्छता अभियान गांधी जयंती यानी 2 अक्टूबर तक चलाया जाएगा.
-क्रिकेट और हॉकी टीम के खिलाड़ियों से भी शौचालय निर्माण की मुहिम में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने का आह्वान किया जाएगा.
-स्वच्छता ही सेवा है अभियान में हर रविवार बड़ी हस्तियों को जोड़ा जाएगा.
-सेना के जवान ऊंचे पर्वतीय इलाकों को साफ करने का अभियान चलाएंगे.
झाड़ू लगाकर मनाया जाएगा बर्थ-डे
इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन भी स्वच्छता अभियान को समर्पित किया जाएगा. बीजेपी ने तय किया है कि पीएम मोदी की सालगिरह झाड़ू लगाकर मनाई जाएगी. साथ ही इन दिन सभी मंत्रियों और बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं से कहा गया है कि वे अपने चुनाव क्षेत्रों या फिर पहले से तय जगहों पर मौजूद रहें. ये सभी इन इलाक़ों में स्वच्छता अभियान चलाएंगे. बीजेपी शासित राज्यों में मुख्यमंत्री और मंत्री भी अपने-अपने चुनाव क्षेत्रों या फिर अन्य तय जगहों पर स्वच्छता अभियान में हिस्सा लेंगे.
Trending
- रतलाम: विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक संपन्न
- शरद पवार ने दो कार्यकारी अध्यक्षों का किया ऐलान, सुप्रिया सुले और प्रफुल्ल पटेल को बड़ी जिम्मेदारी
- रतलाम: गोलीकाण्ड एवं अन्य गंभीर अपराधों के आदतन अपराधी के 02 पोल्ट्री फार्म पर पुलिस प्रशासन ने चलाया बुलडोजर
- रतलाम: औधोगिक क्षेत्र रतलाम पुलिस को मिली सफलता,वाहन चोरों पर बड़ी कार्यवाही , तीन वाहन चोरों को पकड़ कर जप्त किए चोरी के वाहन
- रतलाम जिले में आज 2 लाख 38 हजार से अधिक लाड़ली बहनों के खातों में आएंगे एक साथ एक-एक हजार रूपए,मुख्यमंत्री श्री चौहान सिंगल क्लिक के माध्यम से अंतरित करेंगे लाडली बहनों के खातों में राशि
- रतलाम: महाकाल के भजनों के साथ भगवामय होगी कल की शाम,- रतलाम में पहली बार ‘ये भगवा रंग’ फेम गायिका की भजन संध्या
- रतलाम: सफाई कामगारों का आर्थिक शोषण नहीं हो, उनको काम के घंटों के आधार पर राशि मिले,सफाई कामगार आयोग के अध्यक्ष श्री प्रताप करोसिया ने रतलाम में बैठक लेकर दिए निर्देश
- रतलाम: कायाकल्प योजना के तहत विभिन्न वार्डों में 1 करोड़ 56 लाख के विकास कार्यों का भूमि पूजन, विधायक चेतन्य काश्यप ने कहा-जन कल्याणकारी कार्यों को धरातल पर उतारा है,- लाडली बहना योजना के तहत बहनों को स्वीकृति पत्र किए वितरित