राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद कानपुर में 15 सितंबर को ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान की शुरुआत करेंगे. ये अभियान 31 दिसंबर 2017 तक पूरे देश में चलाया जाना है और इसका लक्ष्य पूरे देश को खुले में शौच से मुक्त (ओडीएफ) करना है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अपने 67वें जन्मदिन के अवसर पर 17 सितंबर को एक गांव में स्वच्छता अभियान में हिस्सा लेंगें. सरकारी सूत्रों के मुताबिक, 2 अक्टूबर 2019 को महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर इस लक्ष्य को पूरा करने की बात कही गई है.
इसके अलावा सभी मंत्रियों से स्वच्छता अभियान को मिशन मोड में चलाने का निर्देश दिया गया है. मंत्रियों को निर्देश दिए गए कि अस्पताल, स्कूल, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, पर्यटन स्थल और बाज़ारों जैसी जगहों को साफ रखने के लिए बड़ा अभियान चलाने की जरूरत है.
साथ ही गरीब और पिछड़े इलाकों में स्वच्छता और पेयजल के लिए भी विशेष मुहिम चलाई जाएगी. बड़े पैमाने पर शौचालय निर्माण के लिए कहा जाएगा और इसके लिए अलग-अलग मंत्रालयों को विशेष मुहिम चलानी होगी.
खास बातें…
-बड़े पर्यटन स्थलों को स्वच्छ रखने की अपील के लिए मशहूर हस्तियों का सहारा लिया जा सकता है.
-यह विशेष स्वच्छता अभियान गांधी जयंती यानी 2 अक्टूबर तक चलाया जाएगा.
-क्रिकेट और हॉकी टीम के खिलाड़ियों से भी शौचालय निर्माण की मुहिम में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने का आह्वान किया जाएगा.
-स्वच्छता ही सेवा है अभियान में हर रविवार बड़ी हस्तियों को जोड़ा जाएगा.
-सेना के जवान ऊंचे पर्वतीय इलाकों को साफ करने का अभियान चलाएंगे.
झाड़ू लगाकर मनाया जाएगा बर्थ-डे
इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन भी स्वच्छता अभियान को समर्पित किया जाएगा. बीजेपी ने तय किया है कि पीएम मोदी की सालगिरह झाड़ू लगाकर मनाई जाएगी. साथ ही इन दिन सभी मंत्रियों और बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं से कहा गया है कि वे अपने चुनाव क्षेत्रों या फिर पहले से तय जगहों पर मौजूद रहें. ये सभी इन इलाक़ों में स्वच्छता अभियान चलाएंगे. बीजेपी शासित राज्यों में मुख्यमंत्री और मंत्री भी अपने-अपने चुनाव क्षेत्रों या फिर अन्य तय जगहों पर स्वच्छता अभियान में हिस्सा लेंगे.
Trending
- रतलाम: आधी रात को शहर में औचक निरीक्षण पर निकले एसपी अमित कुमार , रात में चौकी मिली बंद,सोते मिले सालाखेड़ी चौकी प्रभारी…. लापरवाही पर एसपी ने दी यह सजा, बेवजह घूम रहे युवाओं की टोली को थाने भेजा
- रतलाम: श्री गुरु तेग बहादुर पब्लिक प्राथमिक व माध्यमिक स्कूल शास्त्री नगर का वार्षिक खेल व सांस्कृतिक समारोह संपन्न
- रतलाम: पुलिस की सराहनीय पहल-सीएम हेल्पलाइन की शिकायत के निराकरण के लिए लगाया जिला स्तरीय शिविर…. एक साथ बैठे एसपी, एएसपी सहित रतलाम जिले के समस्त पुलिस अधिकारी, 200 से अधिक शिकायतों का निदान, एसपी अमित कुमार ने शिविर के पहले बैठक लेकर कहा- थाने पर ही होगी सुनवाई तो नहीं होगी सीएम हेल्पलाइन की शिकायतें
- रतलाम: खेत पर सोए व्यक्ति की हत्या, हत्यारों ने हाथ पैर भी तोड़ दिए… एएसपी,FSL सहित पुलिस अधिकारी पहुंचे मौके पर, पुलिस की जांच जारी, डॉग स्क्वाड को भी बुलाया
- रतलाम: डीजीपी सुधीर सक्सेना द्वारा दिशा लर्निंग सेंटर रतलाम का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया वर्चुअल शुभांरभ,पूर्व से संचालित सुविधाओं का किया अवलोकन… पुलिस परिवार के बच्चों को प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में मिलेगी मदद
- एसा भी होता है… अपनी लकी कार को कबाड़ में देने की बजाय धूमधाम से कुछ इस तरह दी अंतिम विदाई, कार्यक्रम में किए चार लाख खर्च, 2 हजार लोगों को किया आमंत्रित
- रतलाम: 25 हजार के इनामी बदमाश (कंजर) को पकड़ने में मिली पुलिस को सफलता, लूट और फायरिंग की वारदातें भी कबूली
- रतलाम: बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े महिला के गले से चेन लूटी, माणकचौक थाना अंतर्गत मोहन टॉकीज क्षेत्र के पास की घटना