आगामी त्योहारों को ध्यान में रखते हुए जापानी टेक्नोलॉजी कंपनी Panasonic ने मंगलवार को दो नए एंड्रायड-बेस्ड एलुगा स्मार्टफोन- Eluga Ray 500 और Eluga Ray 700 को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है. ‘Eluga Ray 500’ कंपनी का पहला डुअल कैमरा स्मार्टफोन है, जबकि ‘Eluga Ray 700’ सेल्फी के शौकीनों को ध्यान में रखकर लॉन्च किया गया है.
Eluga Ray 500 की शुरुआती कीमत 8,999 रुपये रखी गई है और Eluga Ray 700 की शुरुआती कीमत 9,999 रुपये रखी गई है.
Panasonic इंडिया के बिजनेस हेड (मोबिलिटी डिविजन) पंकज राणा ने बताया, ‘दोनों स्मार्टफोन एक्सक्लूसिव रूप से फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे. इनकी बिक्री 21 सिंतबर गुरुनार से शुरू की जाएगी.’
Eluga Ray 500 में 5 इंच का HD IPS डिस्प्ले 2.5D कर्व्ड डिजाइन के साथ है. इसका डुअल कैमरा 13 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल का है. इसमें 1.25Ghz क्वॉड-कोर प्रोसेसर और 3GB रैम के साथ 4000mAh की बैटरी है.
Eluga Ray 700 स्मार्टफोन में 5.5 इंच फुल HD डिस्प्ले है, जो कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 और 2.5D कर्व्ड ग्लास से लैस है. फोन में 1.3Ghz ऑक्टा-कोर मीडियाटेक MTK6753 प्रोसेसर है. स्मार्टफोन में 3GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128GB तक बढ़ाया जा सकता है.
Eluga Ray 700 में 5000mAh की बैटरी है. यह फोन एंड्रायड 7.0 नूगट पर चलता है. इसमें VoLTE नेटवर्क और डुअल सिम सपोर्ट दिया गया है. Eluga Ray 500 और Eluga Ray 700 शैंपेन गोल्ड, मोका गोल्ड और मरीन ब्लू कलर्स में उपलब्ध होंगे.
Trending
- रतलाम: नेहरू स्टेडियम और बरबढ मेला परिसर में आज रात आतिशबाजी के साथ होगा रावण दहन
- रतलाम शहर विधानसभा मे भाजपा सदस्यता अभियान का लक्ष्य पूर्ण
- रतलाम: अपने 3 साल के मासूम बच्चे को बाजार में एक दुकान के बाहर छोड़कर चला गया पिता… सीसीटीवी कैमरे की मदद से पिता तक पहुंची पुलिस,बच्चे की काउंसलिंग कर चाइल्ड हेल्पलाइन के सुपुर्द किया
- रतलाम: रामरथ यात्रा एवं रावण दहन के दौरान रतलाम पुलिस द्वारा तैयार किया गया यातायात डाइवर्जन प्लान… जानिए किस तरह रहेगी व्यवस्था
- रतलाम : मंत्री चेतन्य काश्यप द्वारा दीनदयाल नगर, मोमिनपुरा एवं रामगढ़ क्षेत्र में मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक का लोकार्पण….कहा-मुख्यमंत्री संजीवनी क्लिनिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में क्रांतिकारी कदम सिद्ध होगा
- कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप ने गरबा पांडालों में पहुंचकर किए मातारानी के दर्शन- कसेरा बाजार में बालिकाओं ने किए अनूठे गरबे
- रतलाम पुलिस की फटाकेदार आवाज वाले साइलेंसर लगे वाहनों पर कार्रवाई, साइलेंसर जब्त कर दो बत्ती चौराहे पर चलाया बुलडोजर…..
- रतलाम: पत्रकारों ने नवरात्रि में की मां के साथ हनुमान लला की आराधना,- प्रेस क्लब भवन पर हुआ सुंदरकांड