रतलाम(खबरबाबा.काम)। पुलिस ने शहर के कस्तुरबा नगर और सैलाना में दिनदहाड़े हुई चोरियों का पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस अधीक्षक अमित सिंह ने बताया कि सैलाना में पड़ोसी और रिश्तेदार ने ही चोरी की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने दोनों मामलो में चोरी के आरोप में चार लोगो को गिरफ्तार किया है और उनसे चोरी का सामान भी जब्त कर लिया है।
एसपी अमित सिंह ने एएसपी प्रदीप शर्मा और डा. राजेश सहाय क ेसाथ शनिवार को पुलिस नियंत्रण कक्ष में चोर की वारदातों का खुलासा किया। एसपी सिंह ने बताया कि सैलाना में 16 सितम्बर को दिनदहाड़े रंगवाड़ी मोहल्ला निवासी मन्नालाल पाटीदार के यहां अज्ञात लोगों द्वारा चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था। बदमाश घर में रखे सोने के आभूषण तथा 95 हजार रुपए नगद सहित कुल 3 लाख 55 हजार का सामान चोरी कर ले गए थे। इस मामलें में एसपी अमित सिंह ने एएसपी डा. राजेश सहाय के निर्देशन में टीम का गठन किया था। टीम ने चोरी के आरोप में निंरजन पिता राजाराम पाटीदार निवासी रंगवाड़ी मोहल्ला सैलाना और कैलाश पिता रकमा निवासी केसरपुरा थाना सैलाना को गिरफ्तार कर चोरी का माल बरामद किया है।
पड़ोसी और रिश्तेदार ही निकला आरोपी
एसपी सिंह ने बताया कि इस मामले में पतारसी के साथ ही सायबर के माध्यम से भी जानकारी संकलित की गई। घटना के दिन आरोपी द्वारा मोबाइल से सीम बदलकर बातचीत करना पाया गया। संदेह के आधार पर मन्नालाल पाटीदार के पड़ोसी और रिश्तेदार निरंजन पिता राजाराम पाटीदार को हिरासत में लेकर पुछताछ की। पुलिस के अनुसार पुछताछ में निंरजन ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। एसपी सिंह ने बताया कि आरोपी निरंजन फरियादी मन्नालाल पाटीदार का पड़ोसी है और रिश्तेदार भी है। आरोपी निरंजन ने दुसरे आरोपी कैलाश के साथ मिलकर चोरी की योजना बनाई और कैलाश को मन्नालाल पाटीदार के घर पर निगरानी के लिए कहा। जब घर में कोई नहीं था, तब निरंजन अपने घर की लकड़ी की छत ले मन्नालाल की छत पर पहुंचा और छत की लकड़ी निकालकर घर में प्रेवश किया। आरोपी ने घर के संदुक में रखे सोने के जेवर और नगद रखे 95 हजार रुपए चोरी कर लिए।
गडड्े में छिपा दिए जेवर
एसपी सिंह ने बताया कि वारदात के बाद निरंजन से सोने के आभूषण जिसमें सोने के बाजुबंद 2 नग , सोने का हार, सोने की तीन चेन, सोने का टड्डा, दो मंगलसूत्र तथा 47 हजार रुपए नगद बरामद किए गए है, जबकि दुसरे आरोपी कैलाश ने 43 हजार रुपए नगद बरामद किए गए है। आरोपियों ने वारदात के बाद जेवर को गड्डा कर जमीन में छिपा दिया था और रुपए आपस में बांट लिए। पांच हजार रुपए आरोपियों ने खर्च कर दिए।
इनकी रही भूमिका
चोरी की वारदात के पर्दाफाश में सैलाना थाना प्रभारी माधवसिंह ठाकुर, एसआई मोतीराम चौधरी, प्रधान आरक्षक दिनेश चंद्र पानेरी, मुश्ताक खान, सायबर सेल के मनमोहन सिंह, राहुल, मनोहर, विजय बहादुर, शोकिन धाकड़, चंदर मार्को आदि की भूमिका रही।
बाक्स
कस्तुरबा नगर में हुई चोरी का भी पर्दाफाश
एसपी अमित सिंह ने ओद्योगीक थाना क्षैत्र अंतर्गत कस्तुरबा नगर में हुई चोरी की वारदात का भी पर्दाफाश कर दिया। एसपी ने बताया कि 21 सितम्बर को कस्तुरबा नगर गली नम्बर 5 निवासी देनेन्द्र प्रसाद पिता रामअवतार के घर चोरी की वारदात हुई थी। दोपहर में अज्ञात बदमाश घर का नकुचा तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दे गए। बदमाश घर से लेपटाप और एलईडी टीवी एवं सेटअप बाक्स चोरी कर ले गए थे। इस मामले में पुलिस ने विरेन्द्र पिता बहादुरसिंह निवासी दीनदयाल नगर और मजहर पिता युनुस खान निवासी जयभारत नगर को गिरफ्तार कर उनसे चोरी का माल बरामद किया है। वारदात के बाद पुलिस ने घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज चेक किए। पड़ोस में रहने वाले एक वृध्द से जानकारी मिली कि दोपहर में घर के बाहर एक व्यक्ति थैले में सामान भरकर ले जा रहा था। पुछने पर उसने बताया कि मकान खाली कर रहे है। सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर पुलिस ने एक आरोपी मजहर को गिरफ्तार किया और सहआरोपी विरेन्द्र को भी गिरफ्तार किया गया। आरोपी द्वारा फरियादी के घर में रखे ड्रायफ्रुट्स , पानी की बोटल और दुध के पैकेट भी चोरी किए थे। चोरी का वारदात के खुलासे में ओद्योगीक क्षैत्र थाना प्रभारी राजेशसिंह चौहान, प्रधान आरक्षक प्रदीप शर्मा, आरक्षक मेहन्द्रसिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
Trending
- रतलाम: भाजपा नेता के फार्म हाउस को चोरों ने बनाया निशाना…चांदी,नगदी के साथ फ्रीज और एसी भी ले गए चोर, दो दुकानों के भी तोड़े ताले
- क्रीड़ा भारती द्वारा राष्ट्रीय खेल दिवस पर स्वदेशी खेल महोत्सव का आयोजनकैबिनेट मंत्री एवं क्रीड़ा भारती के राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष चेतन्य काश्यप रहे मुख्य अतिथि
- शासकीय सेवक और जनसेवक साथ मिलकर जनता की तकलीफें दूर करने में सहयोग करें-कैबिनेट मंत्री काश्यप, आकांक्षा हाट का फीता काटकर किया शुभारंभ
- रतलाम पुलिस की बड़ी कार्रवाई:एसपी अमित कुमार के निर्देश पर मादक पदार्थ तस्करी से अर्जित लाखों की संपत्ति को सफ़ेमा के तहत कराया फ्रिज
- रतलाम में निकलेगी कांग्रेस की वोट चोर, गद्दी छोड़ जन समर्थन यात्रा, यात्रा के पूर्व शहर कांग्रेस अध्यक्ष शांतिलाल वर्मा ने ली पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं की बैठक
- रतलाम: एसपी अमित कुमार के निर्देश पर होटलों की चैकिंग,आगंतुकों की जानकारी थाना पुलिस को न देने पर संचालक के विरुद्ध प्रकरण दर्ज
- रतलाम: लोकायुक्त की कार्रवाई, लाइसेंस जारी करने के नाम पर रिश्वत…कृषि विस्तार अधिकारी 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ाया
- रतलाम: स्टेशन रोड थाना अंतर्गत मुख्य पोस्ट ऑफिस में चोरी,7 लाख रुपए ले उड़ा बदमाश,एसपी अमित कुमार तत्काल मौके पर पहुंचे, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात, एसपी ने आरोपियों की धरपकड़ के लिए बनाई चार टीआई की टीम