दुनिया भर में लाखों लोग इसी बात को लेकर चिन्ता में रहते हैं कि उनका पेट काफी तेजी से बढ़ रहा है। पेट के मोटापे को कम करने के लिए कोलम्बिया यूनिवर्सिटी मैडिकल सैंटर और यूनिवर्सिटी ऑफ नार्थ कैलोरीना के शोधकर्ताओं ने साथ मिल कर एक ऐसा स्किन पैच विकसित किया है जो पेट में बढ़ने वाले मोटापे को कम करने में मदद करेगा।
आपको बता दें कि बाजार में कई ऐसी दवाएं मौजूद हैं जो पेट से मास को कम करने का दावा करती हैं। इन दवाओं को गोली, कैप्सूल व इंजैक्शन से शरीर के अंदर घुलाया जाता है लेकिन ये सिर्फ पेट पर ही असर नहीं करतीं बल्कि पूरे शरीर पर इनका असर होता है जिससे नकरात्मक प्रभाव भी पड़ता है। इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए इस स्किन पैच को बनाया गया है जो आने वाले समय में बिना किसी साइड इफैक्ट के पेट को कम करने में मदद करेगा।
इस तरह काम करेगा स्किन पैच
बढ़ते पेट की समस्या से छुटकारा पाने के लिए वैज्ञानिकों ने दवा के माइक्रोस्कोपिक नैनो पार्टिकल्स को इस स्क्वायर सैंटीमीटर साइज के स्किन पैच में फिल किया है। इस पैच में छोटी-छोटी माइक्रो नीडल्स लगी हैं जो दवा को शरीर के अंदर मौजूद फैट सैल्स तक सीधे पहुंचाने का काम करती हैं। इससे दवा सिर्फ फैट वाले हिस्से में ही सीधा पहुंचती है जिससे बाकी का शरीर इस दवा के साइड इफैक्ट से बच जाता है।
चूहे पर सफल रहा टैस्ट
नई तकनीक से बनाए गए इस पैच को लेकर चूहे पर टैस्ट किया गया है। इस टैस्ट के दौरान चूहे के दोनों साइडों पर एक-एक पैच लगाया गया। इन पैचिस को तीन दिनों के बाद 4 हफ्तों तक बदला गया। इस ट्रीटमैंट के दौरान पैच वाले हिस्से से चूहे का 20 प्रतिशत तक फैट कम हो गया। वहीं जहां पर पैच का उपयोग नहीं किया गया था वहां पर अभी भी फैट बरकरार था।
इस अध्ययन के को-लीडर डा. ली क्यांग ने बताया है कि हमारा बनाया गया यह पैच इलाज का सुरक्षित और प्रभावी तरीका है। इससे इंसान तो फिट होगा ही, साथ ही उसका शरीर भी मोटापे से होने वाली बीमारियों से बच जाएगा। फिलहाल इस तकनीक को इंसानों पर टैस्ट नहीं किया गया है।
Trending
- रतलाम : रेडक्रॉस सोसायटी के चुनाव किसी भी धार्मिक या राष्ट्रीय पर्व पर ना हो,समाजसेवी प्रीतेश गादिया ने की मांग
- रतलाम रेलवे स्टेशन पर जीआरपी ने पकड़ा अवैध हथियारों का जखीरा , दो युवक गिरफ्तार,बड़ी मात्रा में खटकेदार चाकू और तलवारे बरामद
- रतलाम एसपी अमित कुमार ने 9 माह में तोड़ी ड्रग्स माफिया की कमर…करीब 7 करोड़ का मादक पदार्थ जब्त,नशे के कारोबार से जुड़े 275 आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई
- रूस में सुनामी की ऊंची लहरें, जापान में न्यूक्लियर प्लांट खाली… 8.7 तीव्रता के भूकंप ने मचाई तबाही
- रतलाम पुलिस की कार्रवाई, 8 लेन हाइवे से 07 पेटी अवैध शराब सहित कार जब्त,एक आरोपी गिरफ्तार
- रतलाम: जावरा विधायक डॉ.राजेन्द्र पांडेय ने एक बार फिर विधानसभा का संचालन किया
- रतलाम: छात्रावास में अव्यवस्थाओं से परेशान छात्रों का पैदल मार्च,सैलाना से 12 किलोमीटर पैदल चलकर छात्र पहुंचे डेलनपुर…बच्चों के पैदल रतलाम आने की खबर सुनकर रास्ते में उनसे मिलने पहुंचे कलेक्टर राजेश बाथम
- रतलाम: त्यौहार पर दूध के दामों में फिर आएगा उबाल, दूध उत्पादकों ने की बैठक, राखी से दाम 5 रुपए बढ़ाने का निर्णय… नए अध्यक्ष का भी हुआ चुनाव