रतलाम(खबरबाबा.काम)। कलेक्टर तन्वी सुन्द्रीयाल ने नए सिरे से प्रशासनिक कार्यविभाजन किया है। अनिल भाना अब शहर के नए एसडीएम होंगे। अनिल भाना के पास फिलहाल एसडीएम सैलाना का दायित्व है। श्री भाना के अलावा 3 अन्य एसडीएम के दायित्व में फेरबदल किया गया है।
कलेक्टर तन्वी सुंद्रियाल ने प्रशासनिक कार्यविभाजन की दृष्टि से जिला पंचायत सीईओ और राज्यप्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के नए दायित्वों की सूची जारी की है।
किन्हें कौन सा प्रभार
-अनिल भाना (डिप्टी कलेक्टर ) एसडीएम रतलाम शहर(नगर निगम सीमा क्षेत्र के लिए)
-नेहा भारती, संयुक्त कलेक्टर- एसडीएम रतलाम ग्रामीण(नगर निगम सीमा क्षेत्र छोड़कर), पंजीयक सार्वजनिक न्यास
-लक्ष्मी गामड़, संयुक्त कलेक्टर- एसडीएम आलोट
-वीरसिंह चौहान – एसडीएम सैलाना
-रणजीत कुमार- उपजिला निर्वाचन अधिकारी, विभागीय जांच, भू-अभिलेख, देवस्थान, लोकसेवा, आवक-जावक व अन्य
-शिराली जैन- एसडीएम जावरा