रतलाम(खबरबाबा.काम)। ओद्योगीक थाना क्षैत्र अंतर्गत सैलाना रोड पर बंजली-सेजावता बायपास तिराहे पर रविवार सुबह करीब 9.30 बजे तीव वाहनों की जोरदार भींड़त हो गई। दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई है जबकि दो महिलाओं सहित 4 लोग घायल हुए है।
जानकारी के अनुसार रविवार सुबह करीब 9.30 बजे एक ट्रक, ट्रेक्टर-ट्राली और कार 3 वाहन एक साथ आपस में भिड़ गए। दुर्घटना में ट्रेक्टर ड्राइवर बद्री पिता मोहन 50 वर्ष निवासी ग्राम सुजलाना की मौके पर ही मौत हो गई है जबकि ट्रेक्टर पर सवार उसका साथी लक्ष्मण निवासी मुलथान गंभीर रूप से घायल हुआ है। कार में सवार बदनावर निवासी लक्ष्मण सिंह, उनकी पत्नी सोनू कुंवर और बहन सुगन कुवंर निवासी बडऩगर को भी चोंटे आई है। तीनों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। ट्रैक्टर ट्राली में सवार लक्ष्मण की हालत गंभीर होने पर उसे तत्काल प्राथमिक उपचार के बाद इंदौर रेफर किया गया।
ट्रैक्टर चालक ट्राली में बालू रेत, सरिया और वेल्डिंग मशीन लेकर रतलाम से सैलाना की तरफ जा रहा था। तभी सामने से ब्लैक स्टोन का चूरा लेकर आ रहे ट्रक से टक्कर हो गई। ट्रक ने सेजावता बायपास से आ रही कार को भी अपनी चपेट में ले लिया। कार को चपेट में लेने के बाद ट्रक पलट गया।
कार चालक भारत सिंह ने बताया कि वह बडऩगर से कार में सवार होकर प्रतापगढ़ में रिश्तेदार की गमी के कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। तभी रास्ते में यह भीषण दुर्घटना हो गई। भारत सिंह को चोट नहीं आई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। उधर दुर्घटना के बाद चौराहे पर जाम लग गया। पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और जेसीबी मंगाकर वाहनों को हटवा कर जाम खुलवाया।
Trending
- रतलाम: नेहरू स्टेडियम और बरबढ मेला परिसर में आज रात आतिशबाजी के साथ होगा रावण दहन
- रतलाम शहर विधानसभा मे भाजपा सदस्यता अभियान का लक्ष्य पूर्ण
- रतलाम: अपने 3 साल के मासूम बच्चे को बाजार में एक दुकान के बाहर छोड़कर चला गया पिता… सीसीटीवी कैमरे की मदद से पिता तक पहुंची पुलिस,बच्चे की काउंसलिंग कर चाइल्ड हेल्पलाइन के सुपुर्द किया
- रतलाम: रामरथ यात्रा एवं रावण दहन के दौरान रतलाम पुलिस द्वारा तैयार किया गया यातायात डाइवर्जन प्लान… जानिए किस तरह रहेगी व्यवस्था
- रतलाम : मंत्री चेतन्य काश्यप द्वारा दीनदयाल नगर, मोमिनपुरा एवं रामगढ़ क्षेत्र में मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक का लोकार्पण….कहा-मुख्यमंत्री संजीवनी क्लिनिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में क्रांतिकारी कदम सिद्ध होगा
- कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप ने गरबा पांडालों में पहुंचकर किए मातारानी के दर्शन- कसेरा बाजार में बालिकाओं ने किए अनूठे गरबे
- रतलाम पुलिस की फटाकेदार आवाज वाले साइलेंसर लगे वाहनों पर कार्रवाई, साइलेंसर जब्त कर दो बत्ती चौराहे पर चलाया बुलडोजर…..
- रतलाम: पत्रकारों ने नवरात्रि में की मां के साथ हनुमान लला की आराधना,- प्रेस क्लब भवन पर हुआ सुंदरकांड