रतलाम(खबरबाबा.काम)। एक माह पूर्व शहर में हुए बहुचर्चित तरुण सांखला हत्याकांड का पुलिस ने शनिवार को पर्दाफाश कर दिया। हत्या के आरोप में पुलिस ने आठ लोगों को नामजद किया है, जिनमें से छह आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो आरोपियों की अभी भी पुलिस को तलाश है। एसपी अमित सिंह के अनुसार मुख्य रुप से चौराहे पर वर्चस्व की लड़ाई में हुए विवाद में तरुण की हत्या की गई है, इसके अलावा कुछ आरोपियों की भूमिका की भी पुलिस जांच कर रही है।
शनिवार को एसपी अमित सिंह और एएसपी प्रदीप शर्मा ने पुलिस नियंत्रण कक्ष में 21-22 सितम्बर की रात में कालेज रोड पर हुए बहुचर्चित तरुण सांखला हत्याकांड का पर्दाफाश किया। एसपी सिंह ने पत्रकारों को मामले की जानकारी देते हुए बताया कि तरुण की हत्या के आरोप में अयाज पिता इरदीश 22 वर्ष निवासी चिंगीपूरा, सलमान उर्फ पप्पन 22 वर्ष निवासी चिंगीपुरा, वसीम पिता शब्बीर पठान 26 वर्ष निवासी चिंगीपूरा, असीम पिता जहूर खां 22 वर्ष निवासी शैरानीपुरा, अज्जू उर्फ मोइन पिता मंसूर 20 वर्ष निवासी शैरानीपूरा को गिरफ्तार किया है, जबकि जुबैर पिता फकीर मोहम्मद 37 वर्ष निवासी आनंद कालोनी और असजद पिता जुहुर खान 36 वर्ष निवासी शैरानीपुरा फरार है, जिनकी तलाश की जा रही है।
वर्चस्व की लड़ाई में हुई हत्या
एसपी अमित सिंह ने बताया कि घटना के दिन बाइक पर जा रहे तरुण को कालेज रोड पर दुपहिया वाहन से ओवरटेक कर अयाज ने गोली मारी थी ,दुपहिया सलमान चला रहा था। पुलिस के अनुसार हत्या के पीछे मुख्य कारण आपसी विवाद है। एसपी सिंह ने बताया कि मृतक तरुण और आरोपी अयाज के बीच चौराहे पर वर्चस्व को लेकर लड़ाई सामने आई है। दो माह पूर्व चौराहे पर मृतक और आरोपी अयाज का एक-दुसरे को घुरने की बात पर विवाद हुआ था। इसके बाद दो बार और इनका विवाद हो चुका है। इसी विवाद के चलते आरोपियों ने तरुण की हत्या की योजना बनाई और वारदात को अंजाम दिया। एसपी सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से वारदात में प्रयुक्त पिस्टल, दुपहिया वाहन, दो राउंड, रैकी के लिए प्रयुक्त बाइक, आरोपियों को भागने में प्रयुक्त कार, मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है।
सीसीटीवी फुटैज एकत्रित किए
एसपी अमित सिंह ने बताया कि पुलिस ने इस हत्याकांड के पर्दाफाश में वैज्ञानिक तरिके से विश्लेषण के साथ ही विभिन्न क्षैत्रो में लगे सीसीटीवी कैमरे से आरोपियों के विडियों फुटेज भी एकत्रित किए। इसके लिए पुरी टीम में काफी मेहनत की। घटना स्थल से लेकर आरोपियों के भागने तक के फुटेज पुलिस के पास उपलब्ध है। विडियों फुटेज से घटना को अंजाम देने वाले दोनों आरोपियों की पुलिस को पहनान हुई और उसके बाद उनके साथ इस मामले में शामिल अन्य आरोपियों तक भी पुलिस पहुंची।
टीम को दस हजार का पुरस्कार
बहुचर्चित तरुण सांखला हत्याकांड के खुलासे के लिए उज्जैन रेंड के आईजी व्ही.मधुकुमार, डीआईजी धर्मेन्द्र चौधरी और एसपी अमित सिंह के निर्देशन में एएसपी प्रदीप शर्मा, राजेश सहाय, सीएसपी विवेकसिंह चौहान के मागदर्शन में टीम का गठन किया गया था। टीम में शामिल माणकचौक थाना प्रभारी नरेन्द्र यादव, एसआई रुपसिंह बैस, रविन्द्र दण्डोतिया, प्रधान आरक्षक युसुफ मंसूरी, आरक्षक राहुल जाट, हिम्मतसिंह, हिमांशु यादव, संदीप, दिनेश जाट, धर्मेन्द्र जाट, साइबर सेल के प्रधान आरक्षक लक्ष्मीनारायण सूर्यवंशी, रितेशसिंह, मनमोहन सिंह, हिम्मत सिंह, बलराम, पप्पू वाघेला और रोनक पोरवाल की भूमिका मामले के पर्दाफाश और आरोपियों की गिरफ्तारी में रही। एसपी ने टीम को दस हजार का पुरस्कार देने की घोषणा की है।
Trending
- रतलाम: हिन्दू युवा जनजाति संगठन कार्यकारणी में नए दायित्व, डोडियार प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त
- रतलाम: मंत्री चेतन्य काश्यप के मुख्य आतिथ्य में वैदिक मंत्रोच्चारों के बीच जिला पुलिस लाइन में हुआ शस्त्र-पूजन
- रतलाम: नेहरू स्टेडियम और बरबढ मेला परिसर में आज रात आतिशबाजी के साथ होगा रावण दहन
- रतलाम शहर विधानसभा मे भाजपा सदस्यता अभियान का लक्ष्य पूर्ण
- रतलाम: अपने 3 साल के मासूम बच्चे को बाजार में एक दुकान के बाहर छोड़कर चला गया पिता… सीसीटीवी कैमरे की मदद से पिता तक पहुंची पुलिस,बच्चे की काउंसलिंग कर चाइल्ड हेल्पलाइन के सुपुर्द किया
- रतलाम: रामरथ यात्रा एवं रावण दहन के दौरान रतलाम पुलिस द्वारा तैयार किया गया यातायात डाइवर्जन प्लान… जानिए किस तरह रहेगी व्यवस्था
- रतलाम : मंत्री चेतन्य काश्यप द्वारा दीनदयाल नगर, मोमिनपुरा एवं रामगढ़ क्षेत्र में मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक का लोकार्पण….कहा-मुख्यमंत्री संजीवनी क्लिनिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में क्रांतिकारी कदम सिद्ध होगा
- कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप ने गरबा पांडालों में पहुंचकर किए मातारानी के दर्शन- कसेरा बाजार में बालिकाओं ने किए अनूठे गरबे