रतलाम(खबरबाबा.काम)। जिले के जावरा सबडिवीजन अंतर्गत दस दिन पूर्व मिली एक युवती की लाश का मामला हत्या का निकला। पुलिस के अनुसार जांच में आनर किलिंग में युवती के भाई द्वारा ही नदीं में फेंककर हत्या करने का खुलासा हुआ है। पुलिस ने आरोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया है। शनिवार भाईदूज के दिन पुलिस नियंत्रण कक्ष पर एएसपी प्रदीप शर्मा ने भाई द्वारा बहन की हत्या किए जाने के इस मामले का पर्दाफाश किया।
एएसपी प्रदीप शर्मा में मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 12 अक्टूबर 2017 को बड़ावदा थाना क्षैत्र अंतर्गत मलेनी नदीं से एक 23 वर्षीय अज्ञात लड़की की लाश बरामद की गई थी। बड़ावदा थाने में मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया गया था। सोशल मिडिया के माध्यम से भी अज्ञात मृतिका की शिनाख्ती के प्रयास किए गए, जिसके आधार पर मृतिका की पहचान हुई । मृतिका जावरा की रहने वाली थी। जांच के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की मृतिका का उसके परिवारवालों से विवाद चल रहा था और इसी वजह से वह कुछ दिनों से जावरा हुसैन टैकरी पर रह रही थी। एएसपी प्रदीप शर्मा में बताया कि पुलिस ने जब इस दिशा में जांच को आगे बढाया तो जानकारी मिली कि मृतिका के आचरण पर उसके भाई को आपत्ती थी, जिसके चलते उसके भाई अल्तमश उर्फ आशु 24 वर्ष से कुछ दिनों पूर्व उसका विवाद हुआ था। पुलिस को मुखबिर से यह भी जानकारी मिली कि 11 अक्टूबर को मृतिका का भाई अल्तमश अपनी कार की डिक्की में युवती को ले गया था। पुलिस ने सूचना में मिली जानकारी के आधार पर अल्तमश को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पुलिस के अनुसार पुछताछ मे आरोपी ने अपनी बहन की हत्या करना कबुल किया। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त कार भी जब्त कर ली है और उसकी डिक्की से मृतिका का मोबाइल और पायजब का टूकड़ा भी बरामद किया है। एएसपी प्रदीप शर्मा में बताया कि पुछताछ में आरोपी ने बताया कि वह बहन के आचरण से परेशान होकर बहन को समझाने गया था, जहां उसका बहन से विवाद हुआ। वह उसे डिक्की में डालकर मलेनी नदी ले गया और वहां भी समझाइश दी। नहीं मामने पर आरोपी ने गुस्से में बहन को नदीं में फेंक दिया, जहां डुबने से उसकी मौत हो गई।
इनकी रही भूमिका
मामले के पर्दाफाश में एसडीओपी जावरा डी.आर.माले, बड़ावदा थाना प्रभारी राजेन्द्र कुमार पंवार, प्रधान आरक्षक दशरथ पाटीदार, गोपाल परिहार, कमलेश सिनम, जितेन्द्रसिंह सिसोदिया, संावरिया पाटीदार, कमलसिंह,राजेश पानोला,रविन्द्रसिंह,अलेक्जेण्डर, रवि पाटीदार, योगेश, प्रेमसिंह, कृष्णपालसिंह की विशेष भूमिका रही।
Trending
- रतलाम: भोपाल पहुंचे विधायक चेतन्य काश्यप,मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा से की सौंजन्य भेंट
- रतलाम: रास्ते में बिजली के पोल- पूर्व महापौर एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता शैलेंद्र डागा ने एक वर्ष पूर्व किया था सचेत, दिया था यह महत्वपूर्ण सुझाव
- रतलाम: शीतलहर के चलते कलेक्टर ने जारी किया आदेश, कक्षा 5 तक के स्कूल 9:00 बजे पहले नहीं लगेंगे, कक्षा 6 और उसके आगे के बच्चों को नहीं मिली राहत, सुबह जल्दी उठकर जाना होगा स्कूल
- रतलाम: सड़क के बीच में पोल -हादसे के बाद कलेक्टर ने निगम आयुक्त और अधीक्षण यंत्री को थमाया नोटिस, कलेक्टर के एक्शन के बाद तत्काल हटाया गया पोल
- भोपाल: आईपीएस अफसरों की पदोन्नति के लिए आज हुई डीपीसी, जानिए स्पेशल डीजी, एडीजीपी, आईजी, डीआईजी के लिए किन नामो पर हुआ विचार
- रतलाम: कलेक्टर के निर्देश पर एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदारों ने किया आंगनवाड़ियों का औचक निरीक्षण,कई आंगनवाड़ियां बंद मिली,दिए जा रहे है कार्यकर्ताओं को नोटिस
- नवकार भवन में अभ्युदय चातुर्मास के अंतिम प्रवचन-इतिहास बदल नहीं सकते, पर वर्तमान सुधारोगे, तो भविष्य सुनहरा होगा – आचार्य प्रवर श्री विजयराजजी मसा
- रतलाम: जेएसजी रतलाम परिवार का दीप मिलन समारोह संपन्न, एक से बढ़कर एक शानदार प्रस्तुतियां दी गई