रतलाम(खबरबाबा.काम)। उज्जैन संभागायुक्त एम.बी.ओझा ने बुधवार को निगम कार्यालय पहुंचकर रोस्टर निरीक्षण किया। इस दौरान कमीश्नर निगम के विभिन्न विभागों में भी पहुंचे और व्यवस्था एवं रिकार्ड देखें। उन्होने बाद में निगम आयुक्त कक्ष में अधिकारियों की बैठक ली और शहर में चल रही विभिन्न योजनाओं के संबध मे प्रेजेन्टेशन भी देखा। संभागायुक्त ने निरीक्षण के दौरान आवश्यक निर्देश भी दिए।
उज्जैन कमीश्नर एम.बी.ओझा करीब एक बजे नगर निगम पहुंचे। उनकी आगवानी निगम आयुक्त एस.के.सिंह ने की। कमीश्नर श्री ओझा ने पहले निचले तल पर स्थित विभागों का निरीक्षण किया। वे निगम के लोक निर्माण विभाग में गए और वहां पदस्थ कर्मचारियों से सवाल-जवाब किए। उन्होने रोकार्ड को व्यवस्थित रखने के भी निर्देश दिए। इसके बाद कमीश्नर उपरी मंजिल पर स्थित सामान्य प्रशासन विभाग में गए और वहंा आवक-जावक शाखा की जानकारी लेते हुए रजिस्टरों को देखा। कमीश्नर ने लेखा शाखा में पहुंचकर ईपेमेंट और आनलाइन रेकार्ड की जानकारी ली।
निगम आयुक्त कक्ष में ली बैठक
संभागायुक्त ने निगम आयुक्त के कक्ष में अधिकारियो की बैठक भी ली और निगम की विभिन्न शाखाओं के प्रभारियों को बुलाकर दस्तावेजों का परीक्षण भी किया। कुछ मामलो में उन्होने नाराजगी जताई तो कुछ में आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान निगम आयुक्त एस.के.सिंह ने शहर में चल रहे प्रधानमंत्री आवास योजना, सिवरेज प्लान, अमृत योजना सहित अन्य योजनाओं की प्रगति की जानकारी भी दी। इस दौरान संभागायुक्त के समक्ष योजनाओं को लेकर प्रेजेन्टेशन भी प्रस्तुत किया गया। निरीक्षण के दौरान नगर प्रशासन विभाग उज्जैन के संयुक्त संचालक सोमनाथ झारिया भी मौजुद थे। निरीक्षण के बाज संभागायुक्त ने महापौर श्रीमती सुनिता यार्दे से भी मुलाकात की।
Trending
- रतलाम: आधी रात को शहर में औचक निरीक्षण पर निकले एसपी अमित कुमार , रात में चौकी मिली बंद,सोते मिले सालाखेड़ी चौकी प्रभारी…. लापरवाही पर एसपी ने दी यह सजा, बेवजह घूम रहे युवाओं की टोली को थाने भेजा
- रतलाम: श्री गुरु तेग बहादुर पब्लिक प्राथमिक व माध्यमिक स्कूल शास्त्री नगर का वार्षिक खेल व सांस्कृतिक समारोह संपन्न
- रतलाम: पुलिस की सराहनीय पहल-सीएम हेल्पलाइन की शिकायत के निराकरण के लिए लगाया जिला स्तरीय शिविर…. एक साथ बैठे एसपी, एएसपी सहित रतलाम जिले के समस्त पुलिस अधिकारी, 200 से अधिक शिकायतों का निदान, एसपी अमित कुमार ने शिविर के पहले बैठक लेकर कहा- थाने पर ही होगी सुनवाई तो नहीं होगी सीएम हेल्पलाइन की शिकायतें
- रतलाम: खेत पर सोए व्यक्ति की हत्या, हत्यारों ने हाथ पैर भी तोड़ दिए… एएसपी,FSL सहित पुलिस अधिकारी पहुंचे मौके पर, पुलिस की जांच जारी, डॉग स्क्वाड को भी बुलाया
- रतलाम: डीजीपी सुधीर सक्सेना द्वारा दिशा लर्निंग सेंटर रतलाम का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया वर्चुअल शुभांरभ,पूर्व से संचालित सुविधाओं का किया अवलोकन… पुलिस परिवार के बच्चों को प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में मिलेगी मदद
- एसा भी होता है… अपनी लकी कार को कबाड़ में देने की बजाय धूमधाम से कुछ इस तरह दी अंतिम विदाई, कार्यक्रम में किए चार लाख खर्च, 2 हजार लोगों को किया आमंत्रित
- रतलाम: 25 हजार के इनामी बदमाश (कंजर) को पकड़ने में मिली पुलिस को सफलता, लूट और फायरिंग की वारदातें भी कबूली
- रतलाम: बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े महिला के गले से चेन लूटी, माणकचौक थाना अंतर्गत मोहन टॉकीज क्षेत्र के पास की घटना